रोहित-विराट नहीं, इस खिलाड़ी की वजह से IPL 2025 के कमेंट्री पैनल से हटाए गए थे इरफान पठान?

टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान हाल ही में तब सुर्खियों में आए, जब उन्हें अचानक IPL 2025 के कमेंट्री पैनल से बाहर कर दिया गया. लंबे समय तक यह अटकलें लगाई जाती रहीं कि उनके हटने के पीछे रोहित शर्मा या विराट कोहली का हाथ है. लेकिन इरफान ने खुद एक इंटरव्यू में बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि दरअसल उनकी साफ और बेबाक राय से एक खिलाड़ी को ठेस पहुंची, और यही उनके कमेंट्री पैनल ने निकाले जाने का असली कारण बना. रोहित-कोहली नहीं, ये खिलाड़ी था इरफान के हटने का वजह इरफान पठान ने द लल्लनटॉप को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी IPL 2025 कमेंट्री पैनल से विदाई की वजह दरअसल ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या से जुड़ी हो सकती है. उन्होंने कहा कि मुंबई इंडियंस में हार्दिक की कप्तानी के पहले ही सीजन में उनकी आलोचना की थी, जो शायद उनके अहंकार को चोट पहुंचा गई. इरफान का मानना है कि एक कमेंटेटर का काम है खिलाड़ियों के खेल का निष्पक्ष विश्लेषण करना. उन्होंने साफ कहा, “अगर मैं 14 मैचों में से 7 मैचों में आलोचना कर रहा हूं, तो भी मैं नरमी बरत रहा हूं. यही हमारा काम है.” हार्दिक और मेरे बीच कोई राइवलरी नहीं है- इरफान इरफान ने बताया कि उनके और हार्दिक के बीच कोई राइवलरी नहीं है. इरफान ने कहा,  कोई राइवलरी नहीं है. मेरे बाद जो भी बड़ौदा के खिलाड़ी आए -दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या या हार्दिक पांड्या, उनमें से कोई यह नहीं कह सकता कि इरफान-यूसुफ ने उनकी मदद नहीं की.” हार्दिक का बचाव कर चुके हैं इरफान इरफान ने यह भी याद दिलाया कि मुश्किल वक्त में उन्होंने हार्दिक का बचाव किया था, खासकर तब जब मुंबई इंडियंस के फैंस ने रोहित शर्मा की कप्तानी छिनने के बाद उन पर हमला बोला.  इरफान ने कहा, “किसी खिलाड़ी की आलोचना करने में कोई गलत बात नहीं है. अगर आप खेलते हैं तो आपको यह सब झेलना पड़ता है. यह सुनील गावस्कर और महान सचिन तेंदुलकर के साथ भी हुआ. लेकिन उन्होंने कभी किसी को यह महसूस नहीं कराया कि वे खेल से बड़े हैं. लेकिन मैं पांड्या के लिए इस्तेमाल किए गए अपमानजनक शब्दों के खिलाफ हूं.” यह भी पढ़ें- "अफरीदी ने डॉग मीट खाया है, तभी भौंक रहा है..." इरफान पठान ने जब शाहिद अफरीदी को दिया था करारा जवाब, जानिए पूरा किस्सा

Aug 16, 2025 - 15:30
 0
रोहित-विराट नहीं, इस खिलाड़ी की वजह से IPL 2025 के कमेंट्री पैनल से हटाए गए थे इरफान पठान?

टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान हाल ही में तब सुर्खियों में आए, जब उन्हें अचानक IPL 2025 के कमेंट्री पैनल से बाहर कर दिया गया. लंबे समय तक यह अटकलें लगाई जाती रहीं कि उनके हटने के पीछे रोहित शर्मा या विराट कोहली का हाथ है. लेकिन इरफान ने खुद एक इंटरव्यू में बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि दरअसल उनकी साफ और बेबाक राय से एक खिलाड़ी को ठेस पहुंची, और यही उनके कमेंट्री पैनल ने निकाले जाने का असली कारण बना.

रोहित-कोहली नहीं, ये खिलाड़ी था इरफान के हटने का वजह

इरफान पठान ने द लल्लनटॉप को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी IPL 2025 कमेंट्री पैनल से विदाई की वजह दरअसल ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या से जुड़ी हो सकती है. उन्होंने कहा कि मुंबई इंडियंस में हार्दिक की कप्तानी के पहले ही सीजन में उनकी आलोचना की थी, जो शायद उनके अहंकार को चोट पहुंचा गई.

इरफान का मानना है कि एक कमेंटेटर का काम है खिलाड़ियों के खेल का निष्पक्ष विश्लेषण करना. उन्होंने साफ कहा, “अगर मैं 14 मैचों में से 7 मैचों में आलोचना कर रहा हूं, तो भी मैं नरमी बरत रहा हूं. यही हमारा काम है.”

हार्दिक और मेरे बीच कोई राइवलरी नहीं है- इरफान

इरफान ने बताया कि उनके और हार्दिक के बीच कोई राइवलरी नहीं है. इरफान ने कहा,  कोई राइवलरी नहीं है. मेरे बाद जो भी बड़ौदा के खिलाड़ी आए -दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या या हार्दिक पांड्या, उनमें से कोई यह नहीं कह सकता कि इरफान-यूसुफ ने उनकी मदद नहीं की.”

हार्दिक का बचाव कर चुके हैं इरफान

इरफान ने यह भी याद दिलाया कि मुश्किल वक्त में उन्होंने हार्दिक का बचाव किया था, खासकर तब जब मुंबई इंडियंस के फैंस ने रोहित शर्मा की कप्तानी छिनने के बाद उन पर हमला बोला. 

इरफान ने कहा, “किसी खिलाड़ी की आलोचना करने में कोई गलत बात नहीं है. अगर आप खेलते हैं तो आपको यह सब झेलना पड़ता है. यह सुनील गावस्कर और महान सचिन तेंदुलकर के साथ भी हुआ. लेकिन उन्होंने कभी किसी को यह महसूस नहीं कराया कि वे खेल से बड़े हैं. लेकिन मैं पांड्या के लिए इस्तेमाल किए गए अपमानजनक शब्दों के खिलाफ हूं.”

यह भी पढ़ें-

"अफरीदी ने डॉग मीट खाया है, तभी भौंक रहा है..." इरफान पठान ने जब शाहिद अफरीदी को दिया था करारा जवाब, जानिए पूरा किस्सा

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow