रेखा संग होटल में पकड़ा गया सुपरस्टार, एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर में प्रेग्नेंट हुई गर्लफ्रेंड तो हुआ बीवी से तलाक
Actor Extra Marital Affair: बॉलीवुड सितारे हो या साउथ फिल्म स्टार्स, कई फिल्मी हस्तियों के एक्स्ट्रा मैरियल अफेयर के खूब चर्चे रहे हैं. ऐसा ही एक साउथ सुपरस्टार है जिसका नाम शादीशुदा होने के बावजूद बॉलीवुड की दिग्गज हसीना रेखा के साथ जुड़ा था. हद तब हो गई जब उस एक्टर की पत्नी ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया था. हम बात कर रहे हैं साउथ सुपरस्टार कमल हासन की जिनकी दोनों शादियां नाकाम साबित रहीं. कमल हासन ने 1978 में वाणी गणपति से पहली शादी की थी लेकिन 10 साल बाद उनका तलाक हो गया. कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस तलाक की वजह कमल हासन का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर बताया जाता है. वहीं 1988 में कमल ने सारिका से दूसरी शादी की, हालांकि कुछ सालों बाद उनसे भी अलग होना पड़ा. रेखा संग होटल में रंगे हाथ पकड़े गए थे कमल हासन!दरअसल 1981 में कमल हासन के साथ तमिल फिल्म 'मींडम कोकिला' में बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस को कास्ट किया गया था. इस फिल्म में दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी भी थीं. इस फिल्म के दौरान ही कमल हासन और रेखा के अफेयर की खबरें आने लगी थीं. कमल शादीशुदा था और जब उनके एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की खबरें उनकी बीवी रहीं वाणी गणपति को पता चलीं तो उन्होंने छापा ही मार दिया. कहा जाता है कि वाणी उस होटल में घुस गई थीं जहां रेखा ठहरी हुई थीं और हद तो तब हुई जब उनके साथ कमल भी मौजूद मिले. को-एक्ट्रेस संग अफेयर ने तोड़ी पहली शादी!जब कमल हासन की बीवी ने उन्हें रेखा के साथ रंगे हाथ पकड़ा तो उन्होंने होटल में जमकर हंगामा किया. इसके बाद रेखा को फिल्म से निकाल दिया गया. इसके बावजूद कमल और उनकी पहली बीवी के बीच रिश्ते ठीक नहीं हो पाए. 1984 में कमल हासन फिल्म 'राज तिलक' की शूटिंग कर रहे थे और इस दौरान वे एक्ट्रेस सारिका ठाकुर के करीब होने लगे. ऐसी खबरें आईं कि सारिका प्रेग्नेंट हो गई हैं जिसके बाद 1988 में कमल ने वाणी को तलाक दे दिया और इसी साल सारिका से शादी भी कर ली. सारिका से भी हुआ तलाकसारिका से कमल हासन को दो बेटियां हुईं, जिनके नाम श्रुति हासन और अक्षरा हासन हैं. लेकिन कमल और सारिका का रिश्ता भी नहीं चल सका और 2004 में उनका तलाक हो गया. दो बार शादी टूटने के बाद कमल ने फिर अपना घर नहीं बसाया. हालांकि वे एक्ट्रेस गौतमी के साथ 13 साल तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहे, लेकिन 2016 में दोनों अलग हो गए थे.

Actor Extra Marital Affair: बॉलीवुड सितारे हो या साउथ फिल्म स्टार्स, कई फिल्मी हस्तियों के एक्स्ट्रा मैरियल अफेयर के खूब चर्चे रहे हैं. ऐसा ही एक साउथ सुपरस्टार है जिसका नाम शादीशुदा होने के बावजूद बॉलीवुड की दिग्गज हसीना रेखा के साथ जुड़ा था. हद तब हो गई जब उस एक्टर की पत्नी ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया था.
हम बात कर रहे हैं साउथ सुपरस्टार कमल हासन की जिनकी दोनों शादियां नाकाम साबित रहीं. कमल हासन ने 1978 में वाणी गणपति से पहली शादी की थी लेकिन 10 साल बाद उनका तलाक हो गया. कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस तलाक की वजह कमल हासन का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर बताया जाता है. वहीं 1988 में कमल ने सारिका से दूसरी शादी की, हालांकि कुछ सालों बाद उनसे भी अलग होना पड़ा.
रेखा संग होटल में रंगे हाथ पकड़े गए थे कमल हासन!
दरअसल 1981 में कमल हासन के साथ तमिल फिल्म 'मींडम कोकिला' में बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस को कास्ट किया गया था. इस फिल्म में दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी भी थीं. इस फिल्म के दौरान ही कमल हासन और रेखा के अफेयर की खबरें आने लगी थीं. कमल शादीशुदा था और जब उनके एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की खबरें उनकी बीवी रहीं वाणी गणपति को पता चलीं तो उन्होंने छापा ही मार दिया. कहा जाता है कि वाणी उस होटल में घुस गई थीं जहां रेखा ठहरी हुई थीं और हद तो तब हुई जब उनके साथ कमल भी मौजूद मिले.
को-एक्ट्रेस संग अफेयर ने तोड़ी पहली शादी!
जब कमल हासन की बीवी ने उन्हें रेखा के साथ रंगे हाथ पकड़ा तो उन्होंने होटल में जमकर हंगामा किया. इसके बाद रेखा को फिल्म से निकाल दिया गया. इसके बावजूद कमल और उनकी पहली बीवी के बीच रिश्ते ठीक नहीं हो पाए. 1984 में कमल हासन फिल्म 'राज तिलक' की शूटिंग कर रहे थे और इस दौरान वे एक्ट्रेस सारिका ठाकुर के करीब होने लगे. ऐसी खबरें आईं कि सारिका प्रेग्नेंट हो गई हैं जिसके बाद 1988 में कमल ने वाणी को तलाक दे दिया और इसी साल सारिका से शादी भी कर ली.
सारिका से भी हुआ तलाक
सारिका से कमल हासन को दो बेटियां हुईं, जिनके नाम श्रुति हासन और अक्षरा हासन हैं. लेकिन कमल और सारिका का रिश्ता भी नहीं चल सका और 2004 में उनका तलाक हो गया. दो बार शादी टूटने के बाद कमल ने फिर अपना घर नहीं बसाया. हालांकि वे एक्ट्रेस गौतमी के साथ 13 साल तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहे, लेकिन 2016 में दोनों अलग हो गए थे.
What's Your Reaction?






