11th July Box Office: 'मालिक' का चला राज या 'सुपरमैन' ने लूटा बॉक्स ऑफिस? जानें हिंदी से हॉलीवुड फिल्मों तक का कलेक्शन
11 जुलाई 2025 का दिन सिनेमा लवर्स के लिए बहुत खास था. हिंदी, तमिल, तेलुगु से लेकर हॉलीवुड फिल्में तक सिनेमाघरों में रिलीज हुई हैं. इनमें रोमांस, एडवेंचर, थ्रिलर से लेकर कॉमेडी तक देखने को मिली. राजकुमार राव की मालिक, विक्रांत मैसी की 'आंखों की गुस्ताखियां', 'सुपरमैन' समेत कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर एक साथ धावा बोला है. आइए जानते हैं किस फिल्म ने पहले दिन कितना कलेक्शन किया. मालिकराजुकमार राव की फिल्म मालिक एक गैंगस्टर ड्रामा है. पुलकित के डायरेक्शन में बनी फिल्म ने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 3.35 करोड़ रुपए कमाए हैं. फिल्म में राजुकमार राव के साथ मानुषी छिल्लर बतौर लीड एक्ट्रेस दिखाई दी हैं. आंखों की गुस्ताखियां'आंखों की गुस्ताखियां' से शनाया कपूर ने बॉलीवुड डेब्यू किया है. फिल्म में वे विक्रांत मैसी के साथ इश्क फरमाती दिखी हैं. ये एक रोमांटिक-ड्रामा है जिसे संतोष सिंह ने डायरेक्ट किया है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की है. पहले दिन भारत में 'आंखों की गुस्ताखियां' ने 35 लाख रुपए का कलेक्शन किया है. सुपरमैन हॉलीवुड फिल्म 'सुपरमैन' ने सभी भारतीय फिल्मों को करारी शिकस्त दी है. जेम्स गन की इस फिल्म ने भारत में 7 करोड़ रुपए की ओपनिंग की है. फिल्म का बजट 1931.75 करोड़ रुपए है. 'सुपरमैन' की स्टार कास्ट की बात करें तो डेविड कोरेंसवेट के सा राहेल ब्रोसनाहन, निकोलस हॉल्ट, इसाबेला मर्सेड, नाथन फिलियन, एंथनी कैरिगन और एडी गैथेगी अहम रोल में थे. ओहो अंथन बेबीतमिल फिल्म 'ओहो अंथन बेबी' को कृष्णकुमार रामकुमार ने डायरेक्ट किया है. रुद्र और मिथिला पालकर स्टारर ये फिल्म पहले दिन ही लाखों रुपए में सिमट गई. 'ओहो अंथन बेबी' ने पहले दिन 8 लाख रुपए का कारोबार किया है. देसिंगू राजा 2इन्फिनिटी क्रिएशंस के प्रोडक्शन हाउस तले बनी तमिल फिल्म 'देसिंगू राजा 2' भी 11 जुलाई को ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. विमल और जन नाथन स्टारर इस कॉमेडी-एक्शन सीक्वल को एस. एजिल ने डायरेक्ट किया है.

11 जुलाई 2025 का दिन सिनेमा लवर्स के लिए बहुत खास था. हिंदी, तमिल, तेलुगु से लेकर हॉलीवुड फिल्में तक सिनेमाघरों में रिलीज हुई हैं. इनमें रोमांस, एडवेंचर, थ्रिलर से लेकर कॉमेडी तक देखने को मिली. राजकुमार राव की मालिक, विक्रांत मैसी की 'आंखों की गुस्ताखियां', 'सुपरमैन' समेत कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर एक साथ धावा बोला है. आइए जानते हैं किस फिल्म ने पहले दिन कितना कलेक्शन किया.
मालिक
राजुकमार राव की फिल्म मालिक एक गैंगस्टर ड्रामा है. पुलकित के डायरेक्शन में बनी फिल्म ने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 3.35 करोड़ रुपए कमाए हैं. फिल्म में राजुकमार राव के साथ मानुषी छिल्लर बतौर लीड एक्ट्रेस दिखाई दी हैं.
आंखों की गुस्ताखियां
'आंखों की गुस्ताखियां' से शनाया कपूर ने बॉलीवुड डेब्यू किया है. फिल्म में वे विक्रांत मैसी के साथ इश्क फरमाती दिखी हैं. ये एक रोमांटिक-ड्रामा है जिसे संतोष सिंह ने डायरेक्ट किया है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की है. पहले दिन भारत में 'आंखों की गुस्ताखियां' ने 35 लाख रुपए का कलेक्शन किया है.
सुपरमैन
हॉलीवुड फिल्म 'सुपरमैन' ने सभी भारतीय फिल्मों को करारी शिकस्त दी है. जेम्स गन की इस फिल्म ने भारत में 7 करोड़ रुपए की ओपनिंग की है. फिल्म का बजट 1931.75 करोड़ रुपए है. 'सुपरमैन' की स्टार कास्ट की बात करें तो डेविड कोरेंसवेट के सा राहेल ब्रोसनाहन, निकोलस हॉल्ट, इसाबेला मर्सेड, नाथन फिलियन, एंथनी कैरिगन और एडी गैथेगी अहम रोल में थे.
ओहो अंथन बेबी
तमिल फिल्म 'ओहो अंथन बेबी' को कृष्णकुमार रामकुमार ने डायरेक्ट किया है. रुद्र और मिथिला पालकर स्टारर ये फिल्म पहले दिन ही लाखों रुपए में सिमट गई. 'ओहो अंथन बेबी' ने पहले दिन 8 लाख रुपए का कारोबार किया है.
देसिंगू राजा 2
इन्फिनिटी क्रिएशंस के प्रोडक्शन हाउस तले बनी तमिल फिल्म 'देसिंगू राजा 2' भी 11 जुलाई को ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. विमल और जन नाथन स्टारर इस कॉमेडी-एक्शन सीक्वल को एस. एजिल ने डायरेक्ट किया है.
What's Your Reaction?






