रुबीना दिलैक ने किया था प्रपोज, अभिनव शुक्ला ने 'हां' बोलने में लगा दिए थे 9 महीने, एक्ट्रेस बोलीं- 'हमारा सबसे बड़ा पंगा...'
कलर्स टीवी पर मच अवेटेड रियलिटी शो 'पति पत्नी और पंगा जोड़ियों का रियलिटी चेक' का जल्द ही प्रीमियर होने वाला है. फिलहाल शो को लेकर काफी चर्चा हैं. इस शो मे बिग बॉस की जोड़ी रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला भी नजर आएंगे. वहीं शो के प्रीमियर एपिसोड में रुबीना अपने पति अभिनव संग अपनी लव स्टोरी को लेकर कई खुलासे करती नदर आएंगीं अभिनव ने रुबीना को कराया था 9 महीने का इंतजारपहले ही एपिसोड में, रुबीना एक मज़ेदार लेकिन प्यारी कहानी शेयर करती नज़र आएंगी कि उन्होंने अभिनव को प्रपोज किया था और एक्टर ने 9 महीने बाद इसका जवाब दिया था अपने प्रपोज़ल मोमेंट को याद करते हुए रुबीना बताती हैं, "नए साल के पहले दिन, शॉवर से बाहर निकलते ही, मैंने अभिनव की तरफ देखा और कहा, 'मैं तुम्हारे साथ बूढ़ी होना चाहती हूं.' वह रुका... और बस कहा, 'शुक्रिया.' बस, बस इतना ही. नौ महीने बाद वह कहता है, 'मैं भी.' हम ऐसे ही हैं - थोड़े हटके, थोड़े अनप्रीडिक्टेबल, लेकिन बहुत रियल. हमारा सबसे बड़ा पंगा हमारी ओपिनियन में डिफरेंस है, मैं पूरी तरह से इमोशनल और क्रिएटिव हूं, वहीं वो लॉजिक और साइंस है, यही हमें जोड़ता है. View this post on Instagram A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik) अभिनव और रुबीना ने 2018 में की थी शादीबता दें कि रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला ने 21 जून, 2018 को शादी की थी और पिछले साल इन्होंने अपनी ट्विंस बेटियों जीवदा और इधा का वेलकम किया था. दोनों अक्सर अपनी बेटियों की प्यारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. View this post on Instagram A post shared by Abhinav Shukla (@ashukla09) कब से टेलीकास्ट होगा 'पति पत्नी और पंगा'बता दें कि 'पति पत्नी और पंगा' को सोनाली बेंद्रे और मुनव्वर फारुकी होस्ट करते नजर आएंगें. इस शो में सेलिब्रिटी जोड़े मज़ेदार खेलों, चुनौतियों और खुलकर बातचीत में हिस्सा लेंगे जो उनके रिश्ते की डायनेमिक्स को दिखाएगा. पति पत्नी और पंगा 2 अगस्त से कलर्स पर टेलीकास्ट होगा. ये भी पढ़ें:-Saiyaara box office collection Day 11: ‘सैयारा’ की दूसरे मंडे घटी कमाई, लेकिन 250 करोड़ के हुई पार, क्या 'छावा' को छोड़ पाएगी पीछे?

कलर्स टीवी पर मच अवेटेड रियलिटी शो 'पति पत्नी और पंगा जोड़ियों का रियलिटी चेक' का जल्द ही प्रीमियर होने वाला है. फिलहाल शो को लेकर काफी चर्चा हैं. इस शो मे बिग बॉस की जोड़ी रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला भी नजर आएंगे. वहीं शो के प्रीमियर एपिसोड में रुबीना अपने पति अभिनव संग अपनी लव स्टोरी को लेकर कई खुलासे करती नदर आएंगीं
अभिनव ने रुबीना को कराया था 9 महीने का इंतजार
पहले ही एपिसोड में, रुबीना एक मज़ेदार लेकिन प्यारी कहानी शेयर करती नज़र आएंगी कि उन्होंने अभिनव को प्रपोज किया था और एक्टर ने 9 महीने बाद इसका जवाब दिया था अपने प्रपोज़ल मोमेंट को याद करते हुए रुबीना बताती हैं, "नए साल के पहले दिन, शॉवर से बाहर निकलते ही, मैंने अभिनव की तरफ देखा और कहा, 'मैं तुम्हारे साथ बूढ़ी होना चाहती हूं.' वह रुका... और बस कहा, 'शुक्रिया.' बस, बस इतना ही. नौ महीने बाद वह कहता है, 'मैं भी.'
हम ऐसे ही हैं - थोड़े हटके, थोड़े अनप्रीडिक्टेबल, लेकिन बहुत रियल. हमारा सबसे बड़ा पंगा हमारी ओपिनियन में डिफरेंस है, मैं पूरी तरह से इमोशनल और क्रिएटिव हूं, वहीं वो लॉजिक और साइंस है, यही हमें जोड़ता है.
View this post on Instagram
अभिनव और रुबीना ने 2018 में की थी शादी
बता दें कि रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला ने 21 जून, 2018 को शादी की थी और पिछले साल इन्होंने अपनी ट्विंस बेटियों जीवदा और इधा का वेलकम किया था. दोनों अक्सर अपनी बेटियों की प्यारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं.
View this post on Instagram
कब से टेलीकास्ट होगा 'पति पत्नी और पंगा'
बता दें कि 'पति पत्नी और पंगा' को सोनाली बेंद्रे और मुनव्वर फारुकी होस्ट करते नजर आएंगें. इस शो में सेलिब्रिटी जोड़े मज़ेदार खेलों, चुनौतियों और खुलकर बातचीत में हिस्सा लेंगे जो उनके रिश्ते की डायनेमिक्स को दिखाएगा. पति पत्नी और पंगा 2 अगस्त से कलर्स पर टेलीकास्ट होगा.
What's Your Reaction?






