रिलीज होते ही छाया नथुनिया 2 का जादू! खेसारी–डेजी की जोड़ी बनी सुपरहिट

Nathuniya 2 Song Released हिट मशीन खेसारी लाल यादव और डेजी शाह का नया गाना 'नथुनिया 2' आज यानी 23 जून को रिलीज हो चुका है.आज रिलीज के साथ ही ये गाना वायरल हो गया है. गाने को भोजपुरिया दर्शक के साथ–साथ उनका भी प्यार मिला है जो भोजपुरी भाषी तो नहीं हैं लेकिन इस भाषा को पसंद करते हैं. रिलीज के साथ ही इस गाने को ऑडिएंस का खूब प्यार मिल रहा है और ये गाना अभी काफी वायरल हो गया है. नथुनिया 2 , सारेगामा भोजपुरी यूट्यूब चैनल के साथ–साथ सभी मुख्य म्यूजिक प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है. धमाल मचा रही है खेसारीलाल और डेजी शाह की जोड़ी नथुनिया 2 में हिट मशीन खेसारी लाल यादव और डेजी शाह की जोड़ी धूम मचा रही है. रिलीज होते ही ये गाना वायरल हो गया और अब दोनों ही कलाकार इंटरनेट की धड़कन बन गए हैं. खेसारीलाल यादव का स्टारडम और डेजी शाह की साथ उनकी फ्रेश केमिस्ट्री स्क्रीन से आपकी पलकों को झपकने नहीं देगी. दोनों की जोड़ी ने समा बांध दिया है और ऑडिएंस को काफी खुश भी किया है.           View this post on Instagram                       A post shared by Saregama Hum Bhojpuri (@saregamahumbhojpuri) ऑडिएंस से मिले रिस्पॉन्स के बाद क्या है दोनों कलाकारों का हालनथुनिया 2 को ऑडिएंस से मिल रहे धांसू रिस्पॉन्स के बाद खेसारीलाल यादव ने कहा, ये सिर्फ एक गाना नहीं बल्कि, भोजपुरी संगीत को इंटरनेशनल लेवल पर ले जाने का प्रयास है. कभी सोचा नहीं था कि नथुनिया का दूसरा पार्ट भी आएगा और दूसरे पार्ट के रिलीज के बाद जिस तरह से ऑडिएंस का रिस्पॉन्स मिला वो अविस्मरणीय है. अपनी को स्टार को लेकर उन्होंने बताया कि डेजी शाह कमाल की एक्ट्रेस और डांसर हैं और उनके साथ काम करने का अनुभव शानदार रहा.वहीं डेजी शाह ने बताया कि, भोजपुरी इंडस्ट्री की एनर्जी और लोकप्रियता वाकई कमाल है. खेसारीलाल यादव जी के साथ काम करके बहुत मजा आया. मुझे उम्मीद है कि दर्शक इस गाने को खूब प्यार देंगे. रिलीज के पहले से ही छाया था नथुनिया 2 का क्रेजसारेगामा भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर नथुनिया 2 का बज्ज गाने के अनाउंसमेंट से ही शुरू हो गया था. जब गाने का टीजर लॉन्च हुआ तभी से ये ट्रेंड में आ गया. कई लोगों ने तो टीजर पर ही रील बनाने शुरू कर दिए थे. आज ये गाना जब सवेरे रिलीज हुआ तो इसने कमाल ही कर दिया. इस गाने ने धूम मचा दी और रिलीज के महज कूछ ही घंटों में इसने लाखों व्यूज बटोर नए रिकार्ड की ओर तेजी से बढ़ने लगा है. गाने की शूटिंग भव्य तरीके से हुई है. इसके लुक एंड फील से यही जाहिर है की भोजपुरिया म्यूजिक अब ग्लोबल स्टेज पर मजबूती से कदम बढ़ा चुका है.

Jun 23, 2025 - 13:30
 0
रिलीज होते ही छाया नथुनिया 2 का जादू! खेसारी–डेजी की जोड़ी बनी सुपरहिट

Nathuniya 2 Song Released 
हिट मशीन खेसारी लाल यादव और डेजी शाह का नया गाना 'नथुनिया 2' आज यानी 23 जून को रिलीज हो चुका है.आज रिलीज के साथ ही ये गाना वायरल हो गया है. गाने को भोजपुरिया दर्शक के साथ–साथ उनका भी प्यार मिला है जो भोजपुरी भाषी तो नहीं हैं लेकिन इस भाषा को पसंद करते हैं. रिलीज के साथ ही इस गाने को ऑडिएंस का खूब प्यार मिल रहा है और ये गाना अभी काफी वायरल हो गया है. नथुनिया 2 , सारेगामा भोजपुरी यूट्यूब चैनल के साथ–साथ सभी मुख्य म्यूजिक प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है.


धमाल मचा रही है खेसारीलाल और डेजी शाह की जोड़ी
 नथुनिया 2 में हिट मशीन खेसारी लाल यादव और डेजी शाह की जोड़ी धूम मचा रही है. रिलीज होते ही ये गाना वायरल हो गया और अब दोनों ही कलाकार इंटरनेट की धड़कन बन गए हैं. खेसारीलाल यादव का स्टारडम और डेजी शाह की साथ उनकी फ्रेश केमिस्ट्री स्क्रीन से आपकी पलकों को झपकने नहीं देगी. दोनों की जोड़ी ने समा बांध दिया है और ऑडिएंस को काफी खुश भी किया है.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Saregama Hum Bhojpuri (@saregamahumbhojpuri)

ऑडिएंस से मिले रिस्पॉन्स के बाद क्या है दोनों कलाकारों का हाल
नथुनिया 2 को ऑडिएंस से मिल रहे धांसू रिस्पॉन्स के बाद खेसारीलाल यादव ने कहा, ये सिर्फ एक गाना नहीं बल्कि, भोजपुरी संगीत को इंटरनेशनल लेवल पर ले जाने का प्रयास है. कभी सोचा नहीं था कि नथुनिया का दूसरा पार्ट भी आएगा और दूसरे पार्ट के रिलीज के बाद जिस तरह से ऑडिएंस का रिस्पॉन्स मिला वो अविस्मरणीय है. अपनी को स्टार को लेकर उन्होंने बताया कि डेजी शाह कमाल की एक्ट्रेस और डांसर हैं और उनके साथ काम करने का अनुभव शानदार रहा.
वहीं डेजी शाह ने बताया कि, भोजपुरी इंडस्ट्री की एनर्जी और लोकप्रियता वाकई कमाल है. खेसारीलाल यादव जी के साथ काम करके बहुत मजा आया. मुझे उम्मीद है कि दर्शक इस गाने को खूब प्यार देंगे.



रिलीज के पहले से ही छाया था नथुनिया 2 का क्रेज
सारेगामा भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर नथुनिया 2 का बज्ज गाने के अनाउंसमेंट से ही शुरू हो गया था. जब गाने का टीजर लॉन्च हुआ तभी से ये ट्रेंड में आ गया. कई लोगों ने तो टीजर पर ही रील बनाने शुरू कर दिए थे. आज ये गाना जब सवेरे रिलीज हुआ तो इसने कमाल ही कर दिया. इस गाने ने धूम मचा दी और रिलीज के महज कूछ ही घंटों में इसने लाखों व्यूज बटोर नए रिकार्ड की ओर तेजी से बढ़ने लगा है. गाने की शूटिंग भव्य तरीके से हुई है. इसके लुक एंड फील से यही जाहिर है की भोजपुरिया म्यूजिक अब ग्लोबल स्टेज पर मजबूती से कदम बढ़ा चुका है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow