रियल लाइफ हीरो बने सोनू सूद, हाथों से पकड़कर जहरीले सांप को बचाते दिखे एक्टर

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद एक बार फिर अपनी बहादुरी और जिम्मेदार बिहेवियर के चलते सुर्खियों में आ गए हैं. इस बार किसी फिल्मी सीन या पीआर स्टंट के नहीं, बल्कि रियल लाइफ की एक चैलेंजिंग सिचुएशन है जिसे वो पूरी हिम्मत और समझदारी के साथ संभालते दिखे. सांप को नंगे हाथों से पकड़ते दिखे सोनू यह घटना बिते दिन शनिवार 19 जुलाई की एक हाउसिंग सोसाइटी में घटी जहां, सोनू खुद वहां रहते हैं. सोनू बाहर अपने फैंस से बात कर ही रहे थे कि अचानक वहां एक सांप घुस आया. जैसे ही लोगों की नजर उस पर पड़ी तो वहां डर का माहौल बन गया. लेकिन सोनू ने बड़े आराम से अपने नंगे हाथों से बिना घबराए उस सांप को पकड़ लिया. इस पूरे घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस वीडियो में एक्टर बड़े शांत और अलर्ट मोड में सांप को संभालते हुए दिखे. उन्होंने ना सिर्फ सांप को सेफली पकड़ा बल्कि बाकी लोगों को अवेयर करते हुए समझाया कि ऐसे मौकों पर उन्हें कैसे रिएक्ट करना चाहिए.            View this post on Instagram                       A post shared by Sonu Sood (@sonu_sood) सोनू ने वीडियो में कहा, 'यह सांप हमारी सोसाइटी में आ गया था. यह चूहा सांप (माउस स्नेक) है, ऐसे सांप जहरीले नहीं होते हैं, लेकिन फिर भी हमें सावधान रहना चाहिए. मैनें इसे पकड़ा क्योंकि मुझे थोड़ा एक्सपीरियन्स है, लेकिन आप ऐसा ना करें. ऐसे सिचुएशन पर सबसे पहले किसी प्रोफेशनल्स को ही बुलाए क्योंकि सावधानी बहुत जरूरी है.' 'फतेह' फिल्म से सोनू बने डायरेक्टर काम की बात करें तो सोनू सूद हाल ही में अपनी डायरेक्टेड फिल्म 'फतेह' में नजर आए थे. इस पिल्म में उन्होंने डायरेक्टिंग के साथ राइटिंग और एक्टिंग भी की. इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, जैकलीन फर्नांडिस, विजय राज, दिव्येंदु भट्टाचार्य जैसे स्टारकास्ट नजर आए. 

Jul 20, 2025 - 15:30
 0
रियल लाइफ हीरो बने सोनू सूद, हाथों से पकड़कर जहरीले सांप को बचाते दिखे एक्टर

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद एक बार फिर अपनी बहादुरी और जिम्मेदार बिहेवियर के चलते सुर्खियों में आ गए हैं. इस बार किसी फिल्मी सीन या पीआर स्टंट के नहीं, बल्कि रियल लाइफ की एक चैलेंजिंग सिचुएशन है जिसे वो पूरी हिम्मत और समझदारी के साथ संभालते दिखे.

सांप को नंगे हाथों से पकड़ते दिखे सोनू

यह घटना बिते दिन शनिवार 19 जुलाई की एक हाउसिंग सोसाइटी में घटी जहां, सोनू खुद वहां रहते हैं. सोनू बाहर अपने फैंस से बात कर ही रहे थे कि अचानक वहां एक सांप घुस आया. जैसे ही लोगों की नजर उस पर पड़ी तो वहां डर का माहौल बन गया. लेकिन सोनू ने बड़े आराम से अपने नंगे हाथों से बिना घबराए उस सांप को पकड़ लिया.

इस पूरे घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस वीडियो में एक्टर बड़े शांत और अलर्ट मोड में सांप को संभालते हुए दिखे. उन्होंने ना सिर्फ सांप को सेफली पकड़ा बल्कि बाकी लोगों को अवेयर करते हुए समझाया कि ऐसे मौकों पर उन्हें कैसे रिएक्ट करना चाहिए. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sonu Sood (@sonu_sood)

सोनू ने वीडियो में कहा, 'यह सांप हमारी सोसाइटी में आ गया था. यह चूहा सांप (माउस स्नेक) है, ऐसे सांप जहरीले नहीं होते हैं, लेकिन फिर भी हमें सावधान रहना चाहिए. मैनें इसे पकड़ा क्योंकि मुझे थोड़ा एक्सपीरियन्स है, लेकिन आप ऐसा ना करें. ऐसे सिचुएशन पर सबसे पहले किसी प्रोफेशनल्स को ही बुलाए क्योंकि सावधानी बहुत जरूरी है.'

'फतेह' फिल्म से सोनू बने डायरेक्टर

काम की बात करें तो सोनू सूद हाल ही में अपनी डायरेक्टेड फिल्म 'फतेह' में नजर आए थे. इस पिल्म में उन्होंने डायरेक्टिंग के साथ राइटिंग और एक्टिंग भी की. इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, जैकलीन फर्नांडिस, विजय राज, दिव्येंदु भट्टाचार्य जैसे स्टारकास्ट नजर आए. 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow