बॉक्स ऑफिस 2025: 6 महीने में 17 फिल्में 100 Cr क्लब में, साउथ का जलवा, Bollywood पीछे छूटा

मूवी लवर्स के लिए साल 2025 शुरुआत से बेहद खास रहा है. क्योंकि इस साल में अभी तक कई बड़ी फिल्में रिलीज हो चुकी हैं. अब इस साल के 6 महीने गुजर चुके हैं और इन छह महीनों में ना सिर्फ बॉलीवुड बल्कि साउथ और हॉलीवुड ने भी कई दमदार फिल्मों ने थिएटर्स में दस्तक दी. ऐसे में हम आपको उन फिल्मों की लिस्ट दिखाने वाले हैं. जिन्होंने इस साल में रिलीज होकर बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा बॉपार किया है. साथ ही ये भी बताएंगे कि इसमें बॉलीवुड, साउथ या हॉलीवुड कौन बॉक्स ऑफिस का किंग बना.. साल 2025 में 17 फिल्मों ने मचाया धमाल हाल ही में ऑरमैक्स मीडिया ने इसकी एक लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट के मुताबिक इन 6 महीनों में एक बार एक कई बड़ी फिल्में रिलीज हुई. इसमें से करीब 17 फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर बवाल मचाया. इन फिल्मों ने शानदार कमाई की और 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है.   बॉलीवुड की इन फिल्मों ने किया 100 करोड़ का आंकड़ा पार इस लिस्ट में सबसे पहले नबंर पर विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ ने अपना कब्जा जमाया. फिल्म ने इंडिया में 693 करोड़ की कमाई की थी. इसके अलावा बॉलीवुड फिल्मों में इस साल ‘सितारे जमीन पर’ जिसने 201 करोड़, ‘हाउसफुल 5’ ने 200 करोड़ का कलेक्शन किया. अजय की फिल्म ‘रेड 2’ ने 199 करोड़, वहीं ‘स्काई फोर्स’ ने 130 करोड़, ‘सिकंदर’ ने 121 करोड़, ‘केसरी चैप्टर 2’ ने 109 करोड़ और ‘जाट’ ने 103 करोड़ की कमाई की है. साउथ की इन फिल्मों ने कमाए 100 करोड़ से ज्यादा बात करें साउथ इंडस्ट्री की तो इसमें सबसे आगे ‘सांक्रितिकी वास्तुनम’ रही. जिसने रिलीज के बाद 222 करोड़ की कमाई की थी. इसके अलावा ‘गुड बैड अग्ली’ ने 183 करोड़ कमाए. सुपरस्टार राम चरण की फिल्म ‘गेम चेंजर’ भी लिस्ट में हैं. इस फिल्म ने 153 करोड़ का कलेक्शन किया. इनके अलावा ‘थुडरुम’ ने 144 करोड़, ‘एल2ई एम्पुरान’ ने बॉक्स ऑफिस पर 126 करोड़, ‘ड्रैगन’ ने 122 करोड़, ‘डाकू महाराज’ ने 109 करोड़, ‘कुबेरा’ ने 106 करोड़ की कमाई की है.  हॉलीवुड की सिर्फ दो फिल्में शामिल हॉलीवुड फिल्मों में ‘मिशन इम्पॉसिबल द फाइनल रेकनिंग’ 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. इसने इंडिया में 121 करोड़ की कमाई है. वहीं ‘जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ’ ने भी 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.   जानिए कौन बना बॉक्स ऑफिस की किंग? ऑरमैक्स की लिस्ट के अनुसार इन 6 महीनों में बॉलीवुड की 8 फिल्मों ने 100 करोड़ से ज्यादा कमाए. वहीं हॉलीवुड की दो फिल्में इस लिस्ट में शामिल रही. इनके अलावा साउथ इंडस्ट्री की 9 फिल्में ऐसी हैं, जिन्होंने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. इस हिसाब से अभी तक साउथ इंडस्ट्री ने ही बॉक्स ऑफिस पर राज किया है. ये भी पढ़ें - Mohit Suri: नए चेहरों से हिट देने वाला साइलेंट डायरेक्टर, जिसने Bollywood को कई सुपरहिट्स दीं    

Jul 20, 2025 - 15:30
 0
बॉक्स ऑफिस 2025: 6 महीने में 17 फिल्में 100 Cr क्लब में, साउथ का जलवा, Bollywood पीछे छूटा

मूवी लवर्स के लिए साल 2025 शुरुआत से बेहद खास रहा है. क्योंकि इस साल में अभी तक कई बड़ी फिल्में रिलीज हो चुकी हैं. अब इस साल के 6 महीने गुजर चुके हैं और इन छह महीनों में ना सिर्फ बॉलीवुड बल्कि साउथ और हॉलीवुड ने भी कई दमदार फिल्मों ने थिएटर्स में दस्तक दी. ऐसे में हम आपको उन फिल्मों की लिस्ट दिखाने वाले हैं. जिन्होंने इस साल में रिलीज होकर बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा बॉपार किया है. साथ ही ये भी बताएंगे कि इसमें बॉलीवुड, साउथ या हॉलीवुड कौन बॉक्स ऑफिस का किंग बना..

साल 2025 में 17 फिल्मों ने मचाया धमाल

हाल ही में ऑरमैक्स मीडिया ने इसकी एक लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट के मुताबिक इन 6 महीनों में एक बार एक कई बड़ी फिल्में रिलीज हुई. इसमें से करीब 17 फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर बवाल मचाया. इन फिल्मों ने शानदार कमाई की और 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है.  

बॉलीवुड की इन फिल्मों ने किया 100 करोड़ का आंकड़ा पार

इस लिस्ट में सबसे पहले नबंर पर विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ ने अपना कब्जा जमाया. फिल्म ने इंडिया में 693 करोड़ की कमाई की थी. इसके अलावा बॉलीवुड फिल्मों में इस साल ‘सितारे जमीन पर’ जिसने 201 करोड़, ‘हाउसफुल 5’ ने 200 करोड़ का कलेक्शन किया. अजय की फिल्म ‘रेड 2’ ने 199 करोड़, वहीं ‘स्काई फोर्स’ ने 130 करोड़, ‘सिकंदर’ ने 121 करोड़, ‘केसरी चैप्टर 2’ ने 109 करोड़ और ‘जाट’ ने 103 करोड़ की कमाई की है.

साउथ की इन फिल्मों ने कमाए 100 करोड़ से ज्यादा

बात करें साउथ इंडस्ट्री की तो इसमें सबसे आगे ‘सांक्रितिकी वास्तुनम’ रही. जिसने रिलीज के बाद 222 करोड़ की कमाई की थी. इसके अलावा ‘गुड बैड अग्ली’ ने 183 करोड़ कमाए. सुपरस्टार राम चरण की फिल्म ‘गेम चेंजर’ भी लिस्ट में हैं. इस फिल्म ने 153 करोड़ का कलेक्शन किया. इनके अलावा ‘थुडरुम’ ने 144 करोड़, ‘एल2ई एम्पुरान’ ने बॉक्स ऑफिस पर 126 करोड़, ‘ड्रैगन’ ने 122 करोड़, ‘डाकू महाराज’ ने 109 करोड़, ‘कुबेरा’ ने 106 करोड़ की कमाई की है. 

हॉलीवुड की सिर्फ दो फिल्में शामिल

हॉलीवुड फिल्मों में ‘मिशन इम्पॉसिबल द फाइनल रेकनिंग’ 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. इसने इंडिया में 121 करोड़ की कमाई है. वहीं ‘जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ’ ने भी 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.  

जानिए कौन बना बॉक्स ऑफिस की किंग?

ऑरमैक्स की लिस्ट के अनुसार इन 6 महीनों में बॉलीवुड की 8 फिल्मों ने 100 करोड़ से ज्यादा कमाए. वहीं हॉलीवुड की दो फिल्में इस लिस्ट में शामिल रही. इनके अलावा साउथ इंडस्ट्री की 9 फिल्में ऐसी हैं, जिन्होंने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. इस हिसाब से अभी तक साउथ इंडस्ट्री ने ही बॉक्स ऑफिस पर राज किया है.

ये भी पढ़ें -

Mohit Suri: नए चेहरों से हिट देने वाला साइलेंट डायरेक्टर, जिसने Bollywood को कई सुपरहिट्स दीं

 

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow