'रामायण' की 'कौशल्या' ने इंफ्लुएंसर्स पर कसा तंज, कहा- 'वो कभी एक्टर नहीं बन सकते'

रणबीर कपूर की रामायण का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. इस फिल्म से रणबीर और यश का पहला लुक सामने आ चुका है और इसे देखकर सब दीवाने हो गए हैं. फिल्म का फर्स्ट लुक आने के बाद से इसके रिलीज होने का फैंस इंतजार कर रहे हैं. फिल्म की स्टारकास्ट की डिटेल्स भी सामने आ चुकी हैं. फिल्म में कौशल्या का किरदार इंदिरा कृष्णन निभाने वाली हैं. इंद्रानी ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में रणबीर कपूर के साथ काम करने का अनुभव शेयर किया था. साथ ही उन्होंने आजकल के इंफ्लुएंसर्स पर तंज कसा जो एक्टर बन रहे हैं. इंदिरा ने बॉलीवुड बबल्स को दिए इंटरव्यू में अपनी शोज से लेकर फिल्मों के बारे में बात की. इंदिरा बहुत पुरानी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने अपने करियर में फिल्मों के साथ कई हिट शोज में भी काम किया है. उन्होंने रणबीर के साथ एनिमल में काम किया था और अब रामायण में भी साथ में नजर आएंगी. आजकल के इंफ्लुएंसर्स जो एक्टर बन रहे हैं उन्हें लेकर भी इंदिरा ने बात की. इंफ्लुएंसर नहीं बन सकते एक्टरइंदिरा ने इंफ्लुएंसर के बारे में बात करते हुए कहा- इंफ्लुएंसर्स कभी एक्टर्स नहीं बन सकते हैं. अगर वो इंफ्लुएंसर खुद एक्टर या एक्ट्रेस है. उनमें कुछ स्किल है तो ही वो बन सकते हैं. अगर आपमें कोई स्किल ही नहीं है तो कैसे आप फॉलोअर्स के बेसिस पर कर सकते हो. मुझे लगता है आप जो भी पर्दे पर देखते हो वो काम बोलता है. वो कैरेक्टर अगर पॉपुलर हो जाता है तो आपका काम और हार्डवर्क दिखता है. मुझे लगता है इंफ्लुएंसर्स को वो ही रहना चाहिए. उन्हें अपनी क्रिएटिव फील्ड को एक्टिंग के साथ मिक्स नहीं करना चाहिए. इंदिरा ने आगे कहा- आजकल ऐसा भी हो गया है कि कैफे में बैठी थी. हमको ये बहुत खूबसूरत लगी और फिर उसे एक्ट्रेस बना दिया. लेकिन अभी लोग कॉन्शियस हो गया है कि मुझे कुछ नहीं आता है. चैनल में बहुत से लोग बैठे हैं कि वो कहते हैं मुझे ये लड़की पसंद है मुझे ये चाहिए. अब एक्टिंग करवाना आपका काम है. फिल्मों में आपकी वर्कशॉप होती है लेकिन टीवी में इतनी वर्कशॉप नहीं होती है. फिर जो डाउनफॉल होता है वो कहीं न कहीं इस वजह से होता है कि एक्टर्स नहीं कर पाते हैं. ये भी पढ़ें: 'लिव इन में चार जगह मुंह मारकर आती हैं लड़कियां', अनिरुद्धाचार्य के इस बयान पर भड़कीं दिशा पाटनी की बहन, बोली- 'अगर ये मेरे सामने होता तो...'

Jul 30, 2025 - 14:43
 0
'रामायण' की 'कौशल्या' ने इंफ्लुएंसर्स पर कसा तंज, कहा- 'वो कभी एक्टर नहीं बन सकते'

रणबीर कपूर की रामायण का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. इस फिल्म से रणबीर और यश का पहला लुक सामने आ चुका है और इसे देखकर सब दीवाने हो गए हैं. फिल्म का फर्स्ट लुक आने के बाद से इसके रिलीज होने का फैंस इंतजार कर रहे हैं. फिल्म की स्टारकास्ट की डिटेल्स भी सामने आ चुकी हैं. फिल्म में कौशल्या का किरदार इंदिरा कृष्णन निभाने वाली हैं. इंद्रानी ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में रणबीर कपूर के साथ काम करने का अनुभव शेयर किया था. साथ ही उन्होंने आजकल के इंफ्लुएंसर्स पर तंज कसा जो एक्टर बन रहे हैं.

इंदिरा ने बॉलीवुड बबल्स को दिए इंटरव्यू में अपनी शोज से लेकर फिल्मों के बारे में बात की. इंदिरा बहुत पुरानी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने अपने करियर में फिल्मों के साथ कई हिट शोज में भी काम किया है. उन्होंने रणबीर के साथ एनिमल में काम किया था और अब रामायण में भी साथ में नजर आएंगी. आजकल के इंफ्लुएंसर्स जो एक्टर बन रहे हैं उन्हें लेकर भी इंदिरा ने बात की.

इंफ्लुएंसर नहीं बन सकते एक्टर
इंदिरा ने इंफ्लुएंसर के बारे में बात करते हुए कहा- इंफ्लुएंसर्स कभी एक्टर्स नहीं बन सकते हैं. अगर वो इंफ्लुएंसर खुद एक्टर या एक्ट्रेस है. उनमें कुछ स्किल है तो ही वो बन सकते हैं. अगर आपमें कोई स्किल ही नहीं है तो कैसे आप फॉलोअर्स के बेसिस पर कर सकते हो. मुझे लगता है आप जो भी पर्दे पर देखते हो वो काम बोलता है. वो कैरेक्टर अगर पॉपुलर हो जाता है तो आपका काम और हार्डवर्क दिखता है. मुझे लगता है इंफ्लुएंसर्स को वो ही रहना चाहिए. उन्हें अपनी क्रिएटिव फील्ड को एक्टिंग के साथ मिक्स नहीं करना चाहिए.

इंदिरा ने आगे कहा- आजकल ऐसा भी हो गया है कि कैफे में बैठी थी. हमको ये बहुत खूबसूरत लगी और फिर उसे एक्ट्रेस बना दिया. लेकिन अभी लोग कॉन्शियस हो गया है कि मुझे कुछ नहीं आता है. चैनल में बहुत से लोग बैठे हैं कि वो कहते हैं मुझे ये लड़की पसंद है मुझे ये चाहिए. अब एक्टिंग करवाना आपका काम है. फिल्मों में आपकी वर्कशॉप होती है लेकिन टीवी में इतनी वर्कशॉप नहीं होती है. फिर जो डाउनफॉल होता है वो कहीं न कहीं इस वजह से होता है कि एक्टर्स नहीं कर पाते हैं.

ये भी पढ़ें: 'लिव इन में चार जगह मुंह मारकर आती हैं लड़कियां', अनिरुद्धाचार्य के इस बयान पर भड़कीं दिशा पाटनी की बहन, बोली- 'अगर ये मेरे सामने होता तो...'

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow