'रवि शास्त्री' की दीवानी थी ये हसीना, कर ली सगाई, एक मजाक की वजह से प्रेम कहानी का हुआ दुखद अंत

80 के दशक में सैफ अली खान की एक्स वाइफ अमृता सिंह की गिनती ग्लैमरस एक्ट्रेस में होती थी. वहीं, रवि शास्त्री अपनी स्वैग की वजह से उन दिनों लड़कियों के दिलों पर राज करते थे. अमृता की रवि शास्त्री के संग मुलाकात एक फोटोशूट के दौरान हुई थी, जो मैगजीन के कवर पेज के लिए थी. रिपोर्ट के अनुसार पहली नजर में ही दोनों एक दूसरे पर अपना दिल हार बैठे थे.इस फोटोशूट के बाद दोनों अक्सर एक दूसरे से मिलने लग गए.उसके बाद अमृता अक्सर स्टेडियम में रवि शास्त्री को चियर करती दिखती थीं. फैंस को ये जोड़ी बेहद पसंद थी. रिपोर्ट के अनुसार कुछ वक्त तक एक दूसरे को डेट करने के बाद कपल ने सगाई कर ली थी. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था, सगाई के बाद ये रिश्ता टूट गया.दरअसल, एक मजाक ने इन दोनों के रिश्ते को तोड़ दिया. रिपोर्ट के अनुसार मजाक में अमृता ने रवि शास्त्री से कह दिया कि उनका अगला अफेयर विनोद खन्ना से होगा. रवि शास्त्री को ये बाद इतनी बुरी लगी कि उन्होंने रिश्ता खत्म करना ही ठीक समझा.हालांकि, कुछ रिपोर्ट में अलग ही दावा किया गया. एक इंटरव्यू में रवि शास्त्री ने कहा था कि वो अपनी लाइफ में ऐसी लड़की चाहते हैं जो करियर से ज्यादा परिवार को प्राथमिकता दे. क्रिकेटर ने आगे कहा था कि अमृता अपना करियर छोड़ने को तैयार नहीं हैं.उन्होंने आगे ये भी जोड़ा था कि अमृता फ्यूचर में अच्छी पत्नी और मां बनेंगी.रवि शास्त्री ने ब्रेकअप के बाद 1990 में ऋतु संग शादी की और अमृता ने 1991 में सैफ अली खान संग शादी की. ये भी पढ़ें:-Anupama में हुई अनुज की एंट्री? फिर से करवाई राही और प्रेम की ग्रैंड शादी!

Jul 12, 2025 - 15:30
 0
'रवि शास्त्री' की दीवानी थी ये हसीना, कर ली सगाई, एक मजाक की वजह से प्रेम कहानी का हुआ दुखद अंत

80 के दशक में सैफ अली खान की एक्स वाइफ अमृता सिंह की गिनती ग्लैमरस एक्ट्रेस में होती थी. वहीं, रवि शास्त्री अपनी स्वैग की वजह से उन दिनों लड़कियों के दिलों पर राज करते थे. अमृता की रवि शास्त्री के संग मुलाकात एक फोटोशूट के दौरान हुई थी, जो मैगजीन के कवर पेज के लिए थी.

रिपोर्ट के अनुसार पहली नजर में ही दोनों एक दूसरे पर अपना दिल हार बैठे थे.इस फोटोशूट के बाद दोनों अक्सर एक दूसरे से मिलने लग गए.उसके बाद अमृता अक्सर स्टेडियम में रवि शास्त्री को चियर करती दिखती थीं. फैंस को ये जोड़ी बेहद पसंद थी.

रिपोर्ट के अनुसार कुछ वक्त तक एक दूसरे को डेट करने के बाद कपल ने सगाई कर ली थी. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था, सगाई के बाद ये रिश्ता टूट गया.दरअसल, एक मजाक ने इन दोनों के रिश्ते को तोड़ दिया. रिपोर्ट के अनुसार मजाक में अमृता ने रवि शास्त्री से कह दिया कि उनका अगला अफेयर विनोद खन्ना से होगा.


रवि शास्त्री को ये बाद इतनी बुरी लगी कि उन्होंने रिश्ता खत्म करना ही ठीक समझा.हालांकि, कुछ रिपोर्ट में अलग ही दावा किया गया. एक इंटरव्यू में रवि शास्त्री ने कहा था कि वो अपनी लाइफ में ऐसी लड़की चाहते हैं जो करियर से ज्यादा परिवार को प्राथमिकता दे.

क्रिकेटर ने आगे कहा था कि अमृता अपना करियर छोड़ने को तैयार नहीं हैं.उन्होंने आगे ये भी जोड़ा था कि अमृता फ्यूचर में अच्छी पत्नी और मां बनेंगी.रवि शास्त्री ने ब्रेकअप के बाद 1990 में ऋतु संग शादी की और अमृता ने 1991 में सैफ अली खान संग शादी की.

ये भी पढ़ें:-Anupama में हुई अनुज की एंट्री? फिर से करवाई राही और प्रेम की ग्रैंड शादी!

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow