रवि दुबे और सरगुन मेहता ने खरीदा नया घर, निया शर्मा बोलीं- क्या व्यू है, मैं यहीं रहने वाली हूं

एक्टर रवि दुबे और सरगुन मेहता इंडस्ट्री के मोस्ट पॉपुलर कपल हैं. उनकी रोमांटिक केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आती है. दोनों कपल गोल्स देते हैं और साथ में तरक्की की सीढ़ी चढ़ रहे हैं. सरगुन मेहता पंजाबी इंडस्ट्री की बड़ी स्टार बन गई हैं. वहीं रवि दुबे अब बिग बजट फिल्म रामायण में नजर आने वाले हैं. अब रवि और सरगुन ने नया घर खरीदा है. इस घर का नाम उन्होंने 'सौभाग्य' रखा है. रवि और सरगुन ने नए घर में गणपति सेलिब्रेशन रखा.  निया शर्मा ने शेयर किया रवि के घर से वीडियो वीडियो में निया शर्मा रवि दुबे और सरगुन मेहता को नए घर के लिए बधाई देती दिख रही हैं. वो कहती हैं, 'ये घर बहुत खूबसूरत है. मैं यहीं रहने वाली हूं. यार क्या व्यू है. घर हो तो ऐसा हो वरना न हो. मैं यहीं रहने वाली हूं. मैं अनइनवाइटेड गेस्ट हूं.' फिर रवि कहते हैं- कभी भी आ जा. तू इनवाइटेड गेस्ट है.           View this post on Instagram                       A post shared by Nia Sharma (@niasharma90) एक्ट्रेस निया शर्मा भी गणेश चतुर्थी के सेलिब्रेशन में पहुंचीं. उन्होंने कई सारी फोटोज और वीडियोज शेयर किए हैं. फोटोज के कैप्शन में निया ने लिखा- गणपति ऑरा हर साल. बेस्टी रवि और सरगुन के नए घर सौभाग्य के साथ और ज्यादा खुशियां आईं. रवि और सरगुन क्या घर है. इसके अलावा निया शर्मा अर्जुन बिजलानी के घर भी गई. उन्होंने अर्जुन के साथ भी फोटो शेयर की. फोटोज में अंकिता लोखंडे भी नजर आईं. सभी ने साथ में जमकर डांस किया.  निया के लुक की बात करें तो वो पिकं कलर के सूट में नजर आईं. उन्होंने इस लुक को ईयररिंग्स, नेकलेस और बिंदी से कंप्लीट किया. उन्होंने न्यूड मेकअप और मिडिल पार्टेड हेयरस्टाइल से लुक पूरा किया. ये भी पढ़ें- हेमा मालिनी को सेट पर घमंडी समझते थे हीरो, एक्ट्रेस बोलीं- बिना मतलब क्यों बोलना है?

Aug 28, 2025 - 15:30
 0
रवि दुबे और सरगुन मेहता ने खरीदा नया घर, निया शर्मा बोलीं- क्या व्यू है, मैं यहीं रहने वाली हूं

एक्टर रवि दुबे और सरगुन मेहता इंडस्ट्री के मोस्ट पॉपुलर कपल हैं. उनकी रोमांटिक केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आती है. दोनों कपल गोल्स देते हैं और साथ में तरक्की की सीढ़ी चढ़ रहे हैं. सरगुन मेहता पंजाबी इंडस्ट्री की बड़ी स्टार बन गई हैं. वहीं रवि दुबे अब बिग बजट फिल्म रामायण में नजर आने वाले हैं. अब रवि और सरगुन ने नया घर खरीदा है. इस घर का नाम उन्होंने 'सौभाग्य' रखा है. रवि और सरगुन ने नए घर में गणपति सेलिब्रेशन रखा. 

निया शर्मा ने शेयर किया रवि के घर से वीडियो

वीडियो में निया शर्मा रवि दुबे और सरगुन मेहता को नए घर के लिए बधाई देती दिख रही हैं. वो कहती हैं, 'ये घर बहुत खूबसूरत है. मैं यहीं रहने वाली हूं. यार क्या व्यू है. घर हो तो ऐसा हो वरना न हो. मैं यहीं रहने वाली हूं. मैं अनइनवाइटेड गेस्ट हूं.'

फिर रवि कहते हैं- कभी भी आ जा. तू इनवाइटेड गेस्ट है.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90)

एक्ट्रेस निया शर्मा भी गणेश चतुर्थी के सेलिब्रेशन में पहुंचीं. उन्होंने कई सारी फोटोज और वीडियोज शेयर किए हैं. फोटोज के कैप्शन में निया ने लिखा- गणपति ऑरा हर साल. बेस्टी रवि और सरगुन के नए घर सौभाग्य के साथ और ज्यादा खुशियां आईं. रवि और सरगुन क्या घर है.

इसके अलावा निया शर्मा अर्जुन बिजलानी के घर भी गई. उन्होंने अर्जुन के साथ भी फोटो शेयर की. फोटोज में अंकिता लोखंडे भी नजर आईं. सभी ने साथ में जमकर डांस किया. 

निया के लुक की बात करें तो वो पिकं कलर के सूट में नजर आईं. उन्होंने इस लुक को ईयररिंग्स, नेकलेस और बिंदी से कंप्लीट किया. उन्होंने न्यूड मेकअप और मिडिल पार्टेड हेयरस्टाइल से लुक पूरा किया.

ये भी पढ़ें- हेमा मालिनी को सेट पर घमंडी समझते थे हीरो, एक्ट्रेस बोलीं- बिना मतलब क्यों बोलना है?

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow