'मैं अपनी मां की मौत के लिए जिम्मेदार', दर्द में Bobby Darling, फूट-फूटकर रोईं, बोलीं- तिल-तिल मर रहीं

Bobby Darling News: एक्ट्रेस बॉबी डार्लिंग इन दिनों खबरों में हैं. उन्होंने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किए हैं. बॉबी डार्लिंग ने अपनी मां की डेथ को लेकर भी बात की. इंटरव्यू के दौरान वो फूट-फूटकर रोईं. सिद्धार्थ कनन के इंटरव्यू में मां के बारे में बात करते हुए वो रोने लगीं. उन्होंने कहा, 'सॉरी मॉम मैं क्या करती. कोई समझ नहीं पाया. आप भी समझ नहीं पाईं. क्या करती. आप तो चली गईं ऊपर. मैं यहां रह गई. दुनिया को मैं फेस कर रही हूं. मैं अकेले लड़ाई लड़ रही हूं. मैं क्या करूं. भगवान ने मुझे क्यों ऐसा बनाया. मेरी तो कोई गलती नहीं है.' मैंने अपनी मां की जूलरी बेच दी थी- बॉबी डार्लिंग आगे उन्होंने कहा, 'मुझे बहुत दुख है. मुझे साथ में ये भी गिल्ट है, मुझे लगता है कि मैं आपकी मां की मौत के लिए जिम्मेदार हूं. मैं जिम्मेदार हूं. प्लीज मॉम. मैं घर से मम्मी की जूलरी चुराकर भाग गई थी. मैंने उसको चांदनी चौक में जाकर बेच दिया. तो मुझे पता नहीं था कि जूलरी कैसे बेचते हैं. वो मेरी मम्मी की वेडिंग जूलरी थी. मैंने वो बेच दी. मुझे 30 हजार मिले थे. पापा ने मुझे बताया था, जब मैं फॉरेन से वापस आई थी कि तेरी मम्मी के मुंह से ये निकला था कि तेरा नाश हो जाए. पापा ने कहा था कि उसे बद्दुआ मत दे. लेकिन मम्मी के मुंह से ये ही निकला था कि मेरा सत्यानाश हो जाए. देखो हो गया.' आगे उन्होंने कहा, 'फिर मैं हॉन्गकॉन्ग चली गई थी. मैंने वहां से मम्मी को फोन किया था और उनसे कहा था कि मम्मी मैं ठीक हूं. मुझे आपकी बहुत याद आती है. मैं आपकी मार और खाना बहुत याद करती हूं. मम्मी मेरे गम में थीं. उनकी किडनी डैमेज हो गई थी. मेरी मां मेरे गम में चली गई. मैं मेरी मां की मौत के लिए जिम्मेदार हूं. मैंने उन्हें मारा है. मां मुझे माफ कर दो. मैं तिल तिल करके मर रही हूं. मुझे नींद नहीं आती है रात में. मुझे माफ कर दो. मैं अपने पिता से करीब नहीं थी. मैं उनसे नफरत करती थी.' ये भी पढ़ें- रणबीर कपूर की 'रामायण' में अरुण गोविल निभाएंगें राजा दशरथ का किरदार, दीपिका चिखलिया बोलीं- 'मैं उन्हें राम के रूप में...'

Jul 7, 2025 - 13:30
 0
'मैं अपनी मां की मौत के लिए जिम्मेदार', दर्द में Bobby Darling, फूट-फूटकर रोईं, बोलीं- तिल-तिल मर रहीं

Bobby Darling News: एक्ट्रेस बॉबी डार्लिंग इन दिनों खबरों में हैं. उन्होंने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किए हैं. बॉबी डार्लिंग ने अपनी मां की डेथ को लेकर भी बात की. इंटरव्यू के दौरान वो फूट-फूटकर रोईं.

सिद्धार्थ कनन के इंटरव्यू में मां के बारे में बात करते हुए वो रोने लगीं. उन्होंने कहा, 'सॉरी मॉम मैं क्या करती. कोई समझ नहीं पाया. आप भी समझ नहीं पाईं. क्या करती. आप तो चली गईं ऊपर. मैं यहां रह गई. दुनिया को मैं फेस कर रही हूं. मैं अकेले लड़ाई लड़ रही हूं. मैं क्या करूं. भगवान ने मुझे क्यों ऐसा बनाया. मेरी तो कोई गलती नहीं है.'

मैंने अपनी मां की जूलरी बेच दी थी- बॉबी डार्लिंग

आगे उन्होंने कहा, 'मुझे बहुत दुख है. मुझे साथ में ये भी गिल्ट है, मुझे लगता है कि मैं आपकी मां की मौत के लिए जिम्मेदार हूं. मैं जिम्मेदार हूं. प्लीज मॉम. मैं घर से मम्मी की जूलरी चुराकर भाग गई थी. मैंने उसको चांदनी चौक में जाकर बेच दिया. तो मुझे पता नहीं था कि जूलरी कैसे बेचते हैं. वो मेरी मम्मी की वेडिंग जूलरी थी. मैंने वो बेच दी. मुझे 30 हजार मिले थे. पापा ने मुझे बताया था, जब मैं फॉरेन से वापस आई थी कि तेरी मम्मी के मुंह से ये निकला था कि तेरा नाश हो जाए. पापा ने कहा था कि उसे बद्दुआ मत दे. लेकिन मम्मी के मुंह से ये ही निकला था कि मेरा सत्यानाश हो जाए. देखो हो गया.'

आगे उन्होंने कहा, 'फिर मैं हॉन्गकॉन्ग चली गई थी. मैंने वहां से मम्मी को फोन किया था और उनसे कहा था कि मम्मी मैं ठीक हूं. मुझे आपकी बहुत याद आती है. मैं आपकी मार और खाना बहुत याद करती हूं. मम्मी मेरे गम में थीं. उनकी किडनी डैमेज हो गई थी. मेरी मां मेरे गम में चली गई. मैं मेरी मां की मौत के लिए जिम्मेदार हूं. मैंने उन्हें मारा है. मां मुझे माफ कर दो. मैं तिल तिल करके मर रही हूं. मुझे नींद नहीं आती है रात में. मुझे माफ कर दो. मैं अपने पिता से करीब नहीं थी. मैं उनसे नफरत करती थी.'

ये भी पढ़ें- रणबीर कपूर की 'रामायण' में अरुण गोविल निभाएंगें राजा दशरथ का किरदार, दीपिका चिखलिया बोलीं- 'मैं उन्हें राम के रूप में...'

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow