'मैंने कुछ निगल लिया है...', करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर ने मरने से पहले बोली थी ये आखिरी लाइन
Sunjay Kapur Last Words: बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर का 12 जून को निधन हो गया. यूके में पोलो खेलते हुए उन्हें हार्ट अटैक आया जिसके बाद संजय ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. मरने से पहले संजय कपूर के आखिरी बोल क्या थे, इसका खुलासा हो गया है. द टेलीग्राफ के मुताबिक संजय कपूर ने आखिरी लाइन कही थी- 'मैंने कुछ निगल लिया है.' बाद में रिपोर्ट्स में भी खुलासा हुआ कि संजय ने मधुमक्खी निगल ली थी जिसने उनके गले में डंक मार दिया था. इसके बाद उन्हें सांस लेने में दिक्कत हुई और हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया. दिल्ली में होगा संजय कपूर का अंतिम संस्कारबता दें कि संजय कपूर के पास अमेरिकी नागरिकता है, ऐसे में उनकी डेड बॉडी को भारत लाने में समय लग रहा है. उनका अंतिम संस्कार दिल्ली में होना है. संजय के ससुर अशोक सचदेव ने एनडीटीवी को बताया कि अंतिम संस्कार दिल्ली में होगा. उन्होंने कहा- 'पोस्टमॉर्टम अभी चल रहा है. कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद डेड बॉडी को अंतिम संस्कार के लिए भारत लाया जाएगा.' संजय कपूर ने की थी तीन शादियांकरिश्मा कपूर से पहले संजय कपूर ने फैशन डिजाइनर नंदिता महतानी से शादी की थी जिनसे चार साल बाद ही उनका तलाक हो गया था. इसके बाद 2003 में संजय और करिश्मा ने धूमधाम से शादी रचाई थी. करिश्मा और संजय ने 2016 में तलाक ले लिया था. इसके बाद संजय ने प्रिया सचदेव से तीसरी शादी की थी. करिश्मा ने संजय पर लगाए थे संगीन आरोपतब एक्ट्रेस ने बिजनेसमैन पर हनीमून की रात उन्हें नीलाम करने का आरोप लगाया था. तलाक की अर्जी के साथ एक्ट्रेस ने कोर्स में संजय और उनकी मां पर घरेलू हिंसा के आरोप भी लगाए थे.करिश्मा कपूर और संजय कपूर की शादी के बाद उनके दो बच्चे हुए, उनकी एक बेटी समायरा और बेटा किआन है. तलाक के बाद दोनों बच्चे करिश्मा के साथ ही रहते हैं.

Sunjay Kapur Last Words: बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर का 12 जून को निधन हो गया. यूके में पोलो खेलते हुए उन्हें हार्ट अटैक आया जिसके बाद संजय ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. मरने से पहले संजय कपूर के आखिरी बोल क्या थे, इसका खुलासा हो गया है.
द टेलीग्राफ के मुताबिक संजय कपूर ने आखिरी लाइन कही थी- 'मैंने कुछ निगल लिया है.' बाद में रिपोर्ट्स में भी खुलासा हुआ कि संजय ने मधुमक्खी निगल ली थी जिसने उनके गले में डंक मार दिया था. इसके बाद उन्हें सांस लेने में दिक्कत हुई और हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया.
दिल्ली में होगा संजय कपूर का अंतिम संस्कार
बता दें कि संजय कपूर के पास अमेरिकी नागरिकता है, ऐसे में उनकी डेड बॉडी को भारत लाने में समय लग रहा है. उनका अंतिम संस्कार दिल्ली में होना है. संजय के ससुर अशोक सचदेव ने एनडीटीवी को बताया कि अंतिम संस्कार दिल्ली में होगा. उन्होंने कहा- 'पोस्टमॉर्टम अभी चल रहा है. कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद डेड बॉडी को अंतिम संस्कार के लिए भारत लाया जाएगा.'
संजय कपूर ने की थी तीन शादियां
करिश्मा कपूर से पहले संजय कपूर ने फैशन डिजाइनर नंदिता महतानी से शादी की थी जिनसे चार साल बाद ही उनका तलाक हो गया था. इसके बाद 2003 में संजय और करिश्मा ने धूमधाम से शादी रचाई थी. करिश्मा और संजय ने 2016 में तलाक ले लिया था. इसके बाद संजय ने प्रिया सचदेव से तीसरी शादी की थी.
करिश्मा ने संजय पर लगाए थे संगीन आरोप
तब एक्ट्रेस ने बिजनेसमैन पर हनीमून की रात उन्हें नीलाम करने का आरोप लगाया था. तलाक की अर्जी के साथ एक्ट्रेस ने कोर्स में संजय और उनकी मां पर घरेलू हिंसा के आरोप भी लगाए थे.करिश्मा कपूर और संजय कपूर की शादी के बाद उनके दो बच्चे हुए, उनकी एक बेटी समायरा और बेटा किआन है. तलाक के बाद दोनों बच्चे करिश्मा के साथ ही रहते हैं.
What's Your Reaction?






