‘मेरे खून में भी सच्चाई दिखेगी’, किडनैपिंग के आरोपों पर पूजा बनर्जी-कुणाल वर्मा ने तोड़ी चुप्पी

टीवी जगत की फेमस जोड़ी पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा पिछले काफी दिनों से विवादों में घिरे हुए हैं. दरअसल कपल पर निर्माता श्याम सुंदर डे के अपहरण, चीटिंग और उनसे पैसे वसूलने का आरोप लगा था. इस मामले पर अब कपल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और इसमें कहा कि, इन सब चीजों से हमें बहुत हेट मिल रही है. पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस कुणाल वर्मा और पूजा बनर्जी इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में श्याम सुंदर डे और उनकी पत्नी मालविका डे पर गुस्सा जाहिर करते दिखे. कुणाल ने कहा कि, 'आपको इस चीज के लिए माफी मांगनी चाहिए. क्योंकि हमारा नंबर जो आपने वायरल किया. उसके बाद ऐसे-ऐसे कॉल आ रहे हैं कि हम बता नहीं सकते. फैंस प्यार कर रहे हैं लेकिन लोग हेट भी दे रहे हैं. मुझे बहुत बुरा भला भी कहा जा रहा है कि आप किसी को किडनैप कैसे कर सकते हैं.'           View this post on Instagram                       A post shared by TCX.official (@tellychakkar) अपहरण के आरोपों पर कुणाल ने कही ये बात कुणाल ने आगे कहा कि, 'ये शायद किसी के लिए आसान होगा, लेकिन हमारे लिए बहुत मुश्किल है. क्योंकि हमारा बच्चा है. उसे हम अच्छी चीजें सिखा रहे हैं और वो बड़ा होकर क्या देखेगा कि उसके मां-बाप किडनैपर हैं. ये गलत है. मालविका डे से हमारी कोई दुश्मनी नहीं है. शायद वो किसी के कहने पर ये सब कर रही होगी. लेकिन थोड़ा ध्यान रखिए. आपको पता है आपका पति कैसा है. लेकिन हमपर ये सब डालना सही नहीं है. हो सकता है वो वकील के कहने पर कर रही हो ये सब, लेकिन ये चक्कर बहुत खराब है.' ‘मेरे खून में भी आपको सच्चाई दिखेगी’ कुणाल आगे कहते हैं कि, 'आप मेरा खून निकालेंगे तो सच्चाई ही दिखेगी. क्योंकि मैं अपनी मेहनत से बना हूं. किसी से भीख नहीं मांगी. मैं आपको भी सतर्क रहने की सलाह दूंगा. क्योंकि जिसे मैं तीन साल से जानता हूं वो अगर मेरे घर में घुसकर हमारे साथ ऐसा कर सकता है तो मैं किसी पर क्या भरोसा करूं.'           View this post on Instagram                       A post shared by Kunal Verma (@kunalrverma) फिल्ममेकर की पत्नी ने लगाए थे गंभीर आरोप बता दें कि फिल्ममेकर श्याम सुंदर डे ने कपल पर आरोप लगाया था. कि उन्होंने फिल्ममेकर को गोवा में चार दिन तक बंधक बनाया और उनसे मारपीट भी की थी. इसके फिल्ममेकर की वाइफ ने एक पोस्ट शेयर की थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि पूजा और कुणाल को उनके पति ने 64 लाख रुपये नहीं दिए तो उन्होंने ड्रग केस में फंसाने की धमकी दी थी. साथ ही दावा किया कि कपल पहले उनसे करीब 23 लाख रुपये ले चुके हैं. उन्होंने पोस्ट में एफआईआर की कॉपी, व्हाट्सऐप चैट्स और ट्रांजैक्शन डिटेल्स भी शेयर की थी. ये भी पढ़ें - युवराज सिंह के लव अफेयर्स: प्यार में पागल थीं बॉलीवुड की नंबर वन एक्ट्रेस, 8 हसीनाओं संग चला चक्कर  

Jul 18, 2025 - 19:30
 0
‘मेरे खून में भी सच्चाई दिखेगी’, किडनैपिंग के आरोपों पर पूजा बनर्जी-कुणाल वर्मा ने तोड़ी चुप्पी

टीवी जगत की फेमस जोड़ी पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा पिछले काफी दिनों से विवादों में घिरे हुए हैं. दरअसल कपल पर निर्माता श्याम सुंदर डे के अपहरण, चीटिंग और उनसे पैसे वसूलने का आरोप लगा था. इस मामले पर अब कपल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और इसमें कहा कि, इन सब चीजों से हमें बहुत हेट मिल रही है.

पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

कुणाल वर्मा और पूजा बनर्जी इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में श्याम सुंदर डे और उनकी पत्नी मालविका डे पर गुस्सा जाहिर करते दिखे. कुणाल ने कहा कि, 'आपको इस चीज के लिए माफी मांगनी चाहिए. क्योंकि हमारा नंबर जो आपने वायरल किया. उसके बाद ऐसे-ऐसे कॉल आ रहे हैं कि हम बता नहीं सकते. फैंस प्यार कर रहे हैं लेकिन लोग हेट भी दे रहे हैं. मुझे बहुत बुरा भला भी कहा जा रहा है कि आप किसी को किडनैप कैसे कर सकते हैं.'

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by TCX.official (@tellychakkar)

अपहरण के आरोपों पर कुणाल ने कही ये बात

कुणाल ने आगे कहा कि, 'ये शायद किसी के लिए आसान होगा, लेकिन हमारे लिए बहुत मुश्किल है. क्योंकि हमारा बच्चा है. उसे हम अच्छी चीजें सिखा रहे हैं और वो बड़ा होकर क्या देखेगा कि उसके मां-बाप किडनैपर हैं. ये गलत है. मालविका डे से हमारी कोई दुश्मनी नहीं है. शायद वो किसी के कहने पर ये सब कर रही होगी. लेकिन थोड़ा ध्यान रखिए. आपको पता है आपका पति कैसा है. लेकिन हमपर ये सब डालना सही नहीं है. हो सकता है वो वकील के कहने पर कर रही हो ये सब, लेकिन ये चक्कर बहुत खराब है.'

‘मेरे खून में भी आपको सच्चाई दिखेगी’

कुणाल आगे कहते हैं कि, 'आप मेरा खून निकालेंगे तो सच्चाई ही दिखेगी. क्योंकि मैं अपनी मेहनत से बना हूं. किसी से भीख नहीं मांगी. मैं आपको भी सतर्क रहने की सलाह दूंगा. क्योंकि जिसे मैं तीन साल से जानता हूं वो अगर मेरे घर में घुसकर हमारे साथ ऐसा कर सकता है तो मैं किसी पर क्या भरोसा करूं.'

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kunal Verma (@kunalrverma)

फिल्ममेकर की पत्नी ने लगाए थे गंभीर आरोप

बता दें कि फिल्ममेकर श्याम सुंदर डे ने कपल पर आरोप लगाया था. कि उन्होंने फिल्ममेकर को गोवा में चार दिन तक बंधक बनाया और उनसे मारपीट भी की थी. इसके फिल्ममेकर की वाइफ ने एक पोस्ट शेयर की थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि पूजा और कुणाल को उनके पति ने 64 लाख रुपये नहीं दिए तो उन्होंने ड्रग केस में फंसाने की धमकी दी थी. साथ ही दावा किया कि कपल पहले उनसे करीब 23 लाख रुपये ले चुके हैं. उन्होंने पोस्ट में एफआईआर की कॉपी, व्हाट्सऐप चैट्स और ट्रांजैक्शन डिटेल्स भी शेयर की थी.

ये भी पढ़ें -

युवराज सिंह के लव अफेयर्स: प्यार में पागल थीं बॉलीवुड की नंबर वन एक्ट्रेस, 8 हसीनाओं संग चला चक्कर

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow