‘मेरे कपड़े खून से सन गए थे..’ कैसे हादसे का शिकार हुए अंकिता के पति विक्की जैन, बताई दर्दनाक कहानी
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे इस वक्त काफी परेशानी से गुजर रही हैं. दरअसल हाल ही में एक्ट्रेस के पति विक्की जैन के साथ एक बड़ा हादसा हो गया था. जिसमें उनके हाथ में गंभीर चोट लगी और विक्की के 45 टांके भी आए. इसकी फोटोज एक्ट्रेस के दोस्त संदीप सिंह ने सोशल मीडिया पर दी थी. वहीं विक्की ने अपने एक्सीडेंट का राज खोला और बताया कि उनके साथ ये घटना कैसे हुई थी. कैसे हुआ था विक्की जैन के साथ हादसा? विक्की जैन ने हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स से बात की. उन्होंने बताया, " वो हमेशा की तरह एक सामान्य दिन था, मैं बस छाछ से भरा गिलास उठा रहा था. फिर अचानक गिलास मेरे हाथ से फिसलने लगा और जैसे ही मैंने उसे जोर से पकड़ा वो हाथ में ही टूट गया. गिलास के कांच की वजह से मेरी हथेली और बीच वाली उंगली बुरी तरह कट गई. ये मेरे साथ सबसे बुरा हादसा हुआ है.’ View this post on Instagram A post shared by SANDEEP SINGH (@officialsandipssingh) सब कुछ खून से सन गया था - विक्की जैन विक्की ने आगे बताया कि, " जैसे ही मुझे चोट लगी तो खून इतना ज्यादा था कि मेरे कपड़े और वॉशरूम सब खून से सने गए थे. तब मैं बस यही सोच रहा था कि मुझे हिम्मत रखनी होगी, नहीं तो अंकिता बहुत ज्यादा परेशान हो जाएगी. हालांकि अंकिता काफी स्ट्रॉन्ग रही. उन्होंने घर और अस्पताल दोनों जगह मुझे संभाला.." किस शो में नजर आए थे विक्की-अंकिता? बता दें कि अंकिता लोखंडे ने साल 2021 में विक्की जैन से शादी की थी. दोनों ने मुंबई में ही ग्रैंड वेडिंग की थी. जिसकी फोटोज और वीडियोज कई दिनों तक वायरल हुए थे. वर्कफ्रंट की बात करें तो अंकिता और विक्की को आखिरी बार एकसाथ टीवी रिएलिटी शो 'लाफ्टर शेफ्स 2' में देखा गया था. जहां दोनों कुकिंग करते हुए नजर आए थे. ये भी पढ़ें - किसी अप्सरा से कम नहीं हैं उर्वशी रौतेला, अपनी अदाओं से गिराती हैं बिजलियां, एक्ट्रेस की इन तस्वीरों के दीवाने ना हो जाएं तो कहना

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे इस वक्त काफी परेशानी से गुजर रही हैं. दरअसल हाल ही में एक्ट्रेस के पति विक्की जैन के साथ एक बड़ा हादसा हो गया था. जिसमें उनके हाथ में गंभीर चोट लगी और विक्की के 45 टांके भी आए. इसकी फोटोज एक्ट्रेस के दोस्त संदीप सिंह ने सोशल मीडिया पर दी थी. वहीं विक्की ने अपने एक्सीडेंट का राज खोला और बताया कि उनके साथ ये घटना कैसे हुई थी.
कैसे हुआ था विक्की जैन के साथ हादसा?
विक्की जैन ने हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स से बात की. उन्होंने बताया, " वो हमेशा की तरह एक सामान्य दिन था, मैं बस छाछ से भरा गिलास उठा रहा था. फिर अचानक गिलास मेरे हाथ से फिसलने लगा और जैसे ही मैंने उसे जोर से पकड़ा वो हाथ में ही टूट गया. गिलास के कांच की वजह से मेरी हथेली और बीच वाली उंगली बुरी तरह कट गई. ये मेरे साथ सबसे बुरा हादसा हुआ है.’
View this post on Instagram
सब कुछ खून से सन गया था - विक्की जैन
विक्की ने आगे बताया कि, " जैसे ही मुझे चोट लगी तो खून इतना ज्यादा था कि मेरे कपड़े और वॉशरूम सब खून से सने गए थे. तब मैं बस यही सोच रहा था कि मुझे हिम्मत रखनी होगी, नहीं तो अंकिता बहुत ज्यादा परेशान हो जाएगी. हालांकि अंकिता काफी स्ट्रॉन्ग रही. उन्होंने घर और अस्पताल दोनों जगह मुझे संभाला.."
किस शो में नजर आए थे विक्की-अंकिता?
बता दें कि अंकिता लोखंडे ने साल 2021 में विक्की जैन से शादी की थी. दोनों ने मुंबई में ही ग्रैंड वेडिंग की थी. जिसकी फोटोज और वीडियोज कई दिनों तक वायरल हुए थे. वर्कफ्रंट की बात करें तो अंकिता और विक्की को आखिरी बार एकसाथ टीवी रिएलिटी शो 'लाफ्टर शेफ्स 2' में देखा गया था. जहां दोनों कुकिंग करते हुए नजर आए थे.
ये भी पढ़ें -
What's Your Reaction?






