मुंबई में चार फ्लैट, लखनऊ में बंगला, बेहद आलीशान लाइफ जीते हैं भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह, जानें- नेटवर्थ
एक्टर-सिंगर पवन सिंह भोजपुरी सिनेमा के 'पावर स्टार' कहे जाते हैं. इन दिनों पवन सिंह स्टेज पर हरियाणा की एक्ट्रेस-डांसर अंजलि राघव की कम छूने की वजह से विवादों में फंसे हुए हैं. इन सबके बीच बता दें कि आज पवन सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री के सबसे इंफ्लूएंशियल पर्सनैलिटी में से बन चुके हैं. वे काफी आलीशान जिंदगी जीते हैं और दौलत के मामले में तो वे बॉलीवुड के कई स्टार्स से आगे हैं. चलिए यहां जानते हैं पवन सिंह की नेटवर्थ कितनी है? कौन हैं पवन सिंह?पवन सिंह का जन्म बिहार के आरा में 5 जनवरी 1986 को हुआ था. उन्होंने कम उम्र में ही अपनी जर्नी शुरू कर दी थी. उन्होंने 1997 में ओढ़निया वाली गाने से भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में कदम रखा और बाद में रंगली चुनरिया तोहरे नाम (2004) से फिल्मों में कदम रखा. अपने करियर में, उन्होंने प्रतिज्ञा, डकैत, जिद्दी आशिक और प्रतिज्ञा 2 जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं. उनके गाने लॉलीपॉप लागेली, छलकता हमरो जवनिया और सॉरी सॉरी जबरदस्त हिट हुए. पवन ने ‘स्त्री 2’ के गाने 'आई नहीं' के साथ बॉलीवुड में भी अपनी आवाज दी है. एक एक्टर, सिंगर और स्टेज कलाकार के तौर पर पवन सिंह मल्टीटैलेंटेड हैं और आज वे पूरे उत्तर भारत में एक जाना-पहचाना नाम बन चुके हैं. पवन सिंह कितने पढ़े लिखे है? मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वन सिंह बहुत ज्यादा पढ़ाई नहीं कर पाए., उन्होंने हाई स्कूल तक पढ़ाई की और 2004 में बिहार संस्कृति शिक्षा बोर्ड से दसवीं कक्षा पास की. ज्यादा पढ़े लिखे ना होने के बावजूद, उनकी प्रतिभा, लगन और जुनून ने उन्हें सफलता दिलाई. पवन सिंह की प्रॉपर्टीजपवन सिंह के पास लगभग 5.65 करोड़ की कीमत के चार फ्लैट हैं, जबकि लखनऊ में सुशांत गोल्फ सिटी में लगभग 80 लाख रुपये का उनका एक आलीशान फ्लैट है. पटना में, आशियाना इलाके में उनके पास लगभग 75 लाख रुपये की कीमत के दो फ्लैट हैं. इन प्रॉपर्टीज के अलावा, उनके पैतृक जिले आरा में सिंगुही गाँव में उनकी 96 डिसमिल, कुल्हरिया में 19 डिसमिल और मौला बाग में 4 डिसमिल ज़मीन है. लग्ज़री कार कलेक्शनपवन के पास लग्जरी कारों का कलेक्शन हैं. इनमें 20 लाख रुपये की एक टोयोटा फॉर्च्यूनर, लगभग 25 लाख रुपये की एक टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस और 95 लाख रुपये की एक स्टाइलिश रेंज रोवर शामिल है. उनके ऑटोमोबाइल कलेक्शन की टोटल कीमत 1.39 करोड़ रुपये है. पवन सिंह की नेटवर्थमीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पवन सिंह की नेट वर्थ लगभग 16.75 करोड़ रुपये है. उनकी चल संपत्ति 5.04 करोड़ रुपये और अचल संपत्ति 11.70 करोड़ रुपये है. रिपोर्ट्स के मुताबिक अपने एक शो के लिए पवन सिंह 10 से 15 लाख रुपये चार्ज करते हैं. ये भी पढ़ें:-Param Sundari Box Office Day 3: ‘परम सुंदरी’ ने संडे को उड़ाया गर्दा, एक या दो नहीं 23 फिल्मों के ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन को दी मात, कमाए इतने करोड़

एक्टर-सिंगर पवन सिंह भोजपुरी सिनेमा के 'पावर स्टार' कहे जाते हैं. इन दिनों पवन सिंह स्टेज पर हरियाणा की एक्ट्रेस-डांसर अंजलि राघव की कम छूने की वजह से विवादों में फंसे हुए हैं. इन सबके बीच बता दें कि आज पवन सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री के सबसे इंफ्लूएंशियल पर्सनैलिटी में से बन चुके हैं. वे काफी आलीशान जिंदगी जीते हैं और दौलत के मामले में तो वे बॉलीवुड के कई स्टार्स से आगे हैं. चलिए यहां जानते हैं पवन सिंह की नेटवर्थ कितनी है?
कौन हैं पवन सिंह?
पवन सिंह का जन्म बिहार के आरा में 5 जनवरी 1986 को हुआ था. उन्होंने कम उम्र में ही अपनी जर्नी शुरू कर दी थी. उन्होंने 1997 में ओढ़निया वाली गाने से भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में कदम रखा और बाद में रंगली चुनरिया तोहरे नाम (2004) से फिल्मों में कदम रखा. अपने करियर में, उन्होंने प्रतिज्ञा, डकैत, जिद्दी आशिक और प्रतिज्ञा 2 जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं. उनके गाने लॉलीपॉप लागेली, छलकता हमरो जवनिया और सॉरी सॉरी जबरदस्त हिट हुए.
पवन ने ‘स्त्री 2’ के गाने 'आई नहीं' के साथ बॉलीवुड में भी अपनी आवाज दी है. एक एक्टर, सिंगर और स्टेज कलाकार के तौर पर पवन सिंह मल्टीटैलेंटेड हैं और आज वे पूरे उत्तर भारत में एक जाना-पहचाना नाम बन चुके हैं.
पवन सिंह कितने पढ़े लिखे है?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वन सिंह बहुत ज्यादा पढ़ाई नहीं कर पाए., उन्होंने हाई स्कूल तक पढ़ाई की और 2004 में बिहार संस्कृति शिक्षा बोर्ड से दसवीं कक्षा पास की. ज्यादा पढ़े लिखे ना होने के बावजूद, उनकी प्रतिभा, लगन और जुनून ने उन्हें सफलता दिलाई.
पवन सिंह की प्रॉपर्टीज
पवन सिंह के पास लगभग 5.65 करोड़ की कीमत के चार फ्लैट हैं, जबकि लखनऊ में सुशांत गोल्फ सिटी में लगभग 80 लाख रुपये का उनका एक आलीशान फ्लैट है. पटना में, आशियाना इलाके में उनके पास लगभग 75 लाख रुपये की कीमत के दो फ्लैट हैं. इन प्रॉपर्टीज के अलावा, उनके पैतृक जिले आरा में सिंगुही गाँव में उनकी 96 डिसमिल, कुल्हरिया में 19 डिसमिल और मौला बाग में 4 डिसमिल ज़मीन है.
लग्ज़री कार कलेक्शन
पवन के पास लग्जरी कारों का कलेक्शन हैं. इनमें 20 लाख रुपये की एक टोयोटा फॉर्च्यूनर, लगभग 25 लाख रुपये की एक टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस और 95 लाख रुपये की एक स्टाइलिश रेंज रोवर शामिल है. उनके ऑटोमोबाइल कलेक्शन की टोटल कीमत 1.39 करोड़ रुपये है.
पवन सिंह की नेटवर्थ
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पवन सिंह की नेट वर्थ लगभग 16.75 करोड़ रुपये है. उनकी चल संपत्ति 5.04 करोड़ रुपये और अचल संपत्ति 11.70 करोड़ रुपये है. रिपोर्ट्स के मुताबिक अपने एक शो के लिए पवन सिंह 10 से 15 लाख रुपये चार्ज करते हैं.
What's Your Reaction?






