मुंबई ट्रैफिक में फंसी अनुपमा का हुआ बुरा हाल, वीडियो शेयर कर BMC को लगाई लताड़

'अनुपमा' की रुपाली गांगुली ने हाल ही में मुंबई की फिल्म सिटी के बाहर ट्रैफिक की अव्यवस्था और बेकार प्रबंधन को लेकर बीएमसी पर निशाना साधा है. रुपाली के अनुसार वो 14 किलोमीटर की दूरी को नॉर्मल से दोगुना समय लगने के लिए बीएमसी को फटकार लगाई है. एक्ट्रेस ने निराशा होते हुए ट्रैफिक को नियंत्रण में लाने के लिए बीएमसी को कुछ सुझाव दिए हैं. रुपाली बीएमसी के काम करने के तरीके से बिल्कुल खुश नहीं हैं. क्योंकि उन्हें अपने शो के सेट तक पहुंचने में ढाई घंटे का वक्त लग रहा है. शहर में चल रहे मेट्रो निर्माण की वजह से स्थिति और भी खराब हो चुकी है. रुपाली गांगुली ने क्लिप की शेयर एक्ट्रेस ने सुझाव देते हुए कहा कि ट्रैफिक जाम से बने के लिए मेट्रो निर्माण का काम सुबह के 3 से 4 बजे के बीच होना चाहिए. रुपाली गांगुली फिल्म सीटी में अपने शो के सेट तक ऑटो से जाती हैं. उन्होंने अपने X पर ट्रैफिक की गंदी व्यवस्था की एक क्लिप शेयर की है. BMC को लगाई फटकार क्लिप शेयर करते हुए उन्होंने लिखा,' फिल्म सीटी के बाहर अभी भी एक घंटे से ज्यादा से फंसी हुई हूं, सिर्फ 14 किमी दूर है मेरा घर, लेकिन रात में मुझे वहां तक जाने में 2 घंटे का वक्त लगता है. सुबह आमतौर पर 1 घंटा लगता है, लेकिन बीएमसी की घटिया कार्यप्रणाली की वजह से सेट तक पहुंचने में ढाई घंटे लग गए!!#मुंबईकरों को हल्के में लेना बंद करें@MYBMC!!!'           View this post on Instagram                       A post shared by Saas Bahu Aur Saazish (@sbsabpnews) उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा,' मैं फिल्म सिटी के बाहर इंतजार कर रही थी. अब फिल्म सिटी के बाहर मेट्रो का कुछ निर्माण कार्य चल रहा है. ऐसे में में मेंट्रो के प्रबंधन बीएमसी या जो भी इसके लिए जिम्मेदार है उन्हें एक बड़ा कंटेनर लाना पडा. आधी सड़की उसकी वजह से जाम हो गई है. अगर उन्हें ये लाना ही था तो सुबह 3-4 बजे लाना चाहिए था. ऐसे समय पर नहीं लाना चाहिए जब आप काम पर जा रहे हों और सुबह के 10 बजे हो.' ये भी पढ़ें:-श्रीमा राय ग्लैमर में नहीं हैं ननद ऐश्वर्या से कम, दो बच्चों की मां बनने के बाद भी लगती हैं कयामत, देखें 10 फोटो

Sep 10, 2025 - 14:30
 0
मुंबई ट्रैफिक में फंसी अनुपमा का हुआ बुरा हाल, वीडियो शेयर कर BMC को लगाई लताड़

'अनुपमा' की रुपाली गांगुली ने हाल ही में मुंबई की फिल्म सिटी के बाहर ट्रैफिक की अव्यवस्था और बेकार प्रबंधन को लेकर बीएमसी पर निशाना साधा है. रुपाली के अनुसार वो 14 किलोमीटर की दूरी को नॉर्मल से दोगुना समय लगने के लिए बीएमसी को फटकार लगाई है.

एक्ट्रेस ने निराशा होते हुए ट्रैफिक को नियंत्रण में लाने के लिए बीएमसी को कुछ सुझाव दिए हैं. रुपाली बीएमसी के काम करने के तरीके से बिल्कुल खुश नहीं हैं. क्योंकि उन्हें अपने शो के सेट तक पहुंचने में ढाई घंटे का वक्त लग रहा है. शहर में चल रहे मेट्रो निर्माण की वजह से स्थिति और भी खराब हो चुकी है.

रुपाली गांगुली ने क्लिप की शेयर

एक्ट्रेस ने सुझाव देते हुए कहा कि ट्रैफिक जाम से बने के लिए मेट्रो निर्माण का काम सुबह के 3 से 4 बजे के बीच होना चाहिए. रुपाली गांगुली फिल्म सीटी में अपने शो के सेट तक ऑटो से जाती हैं. उन्होंने अपने X पर ट्रैफिक की गंदी व्यवस्था की एक क्लिप शेयर की है.

BMC को लगाई फटकार

क्लिप शेयर करते हुए उन्होंने लिखा,' फिल्म सीटी के बाहर अभी भी एक घंटे से ज्यादा से फंसी हुई हूं, सिर्फ 14 किमी दूर है मेरा घर, लेकिन रात में मुझे वहां तक जाने में 2 घंटे का वक्त लगता है. सुबह आमतौर पर 1 घंटा लगता है, लेकिन बीएमसी की घटिया कार्यप्रणाली की वजह से सेट तक पहुंचने में ढाई घंटे लग गए!!#मुंबईकरों को हल्के में लेना बंद करें@MYBMC!!!'

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Saas Bahu Aur Saazish (@sbsabpnews)

उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा,' मैं फिल्म सिटी के बाहर इंतजार कर रही थी. अब फिल्म सिटी के बाहर मेट्रो का कुछ निर्माण कार्य चल रहा है. ऐसे में में मेंट्रो के प्रबंधन बीएमसी या जो भी इसके लिए जिम्मेदार है उन्हें एक बड़ा कंटेनर लाना पडा. आधी सड़की उसकी वजह से जाम हो गई है. अगर उन्हें ये लाना ही था तो सुबह 3-4 बजे लाना चाहिए था. ऐसे समय पर नहीं लाना चाहिए जब आप काम पर जा रहे हों और सुबह के 10 बजे हो.'

ये भी पढ़ें:-श्रीमा राय ग्लैमर में नहीं हैं ननद ऐश्वर्या से कम, दो बच्चों की मां बनने के बाद भी लगती हैं कयामत, देखें 10 फोटो

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow