बिना कपड़ों के खिंचवाई थी फोटो, मधु सप्रे को इस तस्वीर की वजह से करना पड़ा था 14 साल तक संघर्ष

मधु सप्रे न केवल मॉडलिंग बल्कि ग्लैमर इंडस्ट्री का भी चर्चित नाम है.1990 के दशक में उन्होंने अपनी खूबसूरती, स्टाइल और हिम्मत के जरिए मॉडलिंग की दुनिया में अपनी खास पहचान बनाई. 14 जुलाई 1971 को महाराष्ट्र में जन्मी मधु सप्रे बचपन से ही एथलीट बनना चाहती थीं. लेकिन उनकी किस्मत ने उन्हें मॉडलिंग की दुनिया में लाकर खड़ा कर दियाइसी बीच वो एक विवाद में ऐसा फंसी कि जिसके बाद उनका पूरा जीवन बदल गया. लगभग 14 सालों तक चला किया संघर्षमधु सप्रे का नाम तब सुर्खियों में आया जब उन्होंने अपने उस समय के अपने बॉयफ्रेंड और मशहूर मॉडल मिलिंद सोमन के साथ जूते की कंपनी फीनिक्स के लिए एक फोटोशूट किया. इस विज्ञापन में दोनों के शरीर पर एक अजगर सांप लिपटा हुआ था और उन्होंने सिर्फ उस कंपनी के जूते पहने हुए थे. इस विज्ञापन ने उस वक्त बड़ा विवाद खड़ा किया था, क्योंकि उस समय भारत में इस तरह के फोटोशूट को समाज और मीडिया दोनों ही गलत समझते थे. कई लोगों ने इसे अश्लीलता करार दिया. विवाद इतना बढ़ा कि मुंबई पुलिस ने उनके खिलाफ अश्लीलता फैलाने का केस दर्ज कर लिया. यह मामला लगभग चौदह साल तक कोर्ट में चला. इस दौरान मधु और मिलिंद दोनों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा, लेकिन आखिरकार कोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया. कोर्ट के इस फैसले ने भारत में ग्लैमर और बोल्डनेस के विषय पर एक नई बहस छेड़ दी. मधु सप्रे ने इस मामले पर एक इंटरव्यू में कहा था कि यह फोटोशूट उनके करियर का एक हिस्सा था और इसमें कुछ भी गलत या अश्लील नहीं था. एथलीट का ख्वाब छोड़ मॉडलिंग के दुनिया में बढ़ाया था कदम बचपन से ही मधु सप्रे एथलीट बनना चाहती थीं. एक दिन मशहूर फोटोग्राफर गौतम राज्याध्यक्ष ने उनकी खूबसूरती और स्टाइल देख उन्हें मॉडलिंग में आने का सुझाव दिया. गौतम ने मधु के कुछ फोटोशूट भी किए. उस समय मधु की उम्र महज 19 साल थी.फोटोज में खुद को देख मधु ने एथलीट बनने का सपना त्याग दिया और मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा. अपनी मेहनत और अलग अंदाज से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. 1992 में उन्होंने मिस इंडिया का खिताब जीतकर देश भर में पहचान बनाई.मधु ने उसी साल 'मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता' में हिस्सा लिया और भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया. यह उनके करियर का बड़ा मुकाम था. इसके बाद उन्हें कई विज्ञापनों के ऑफर मिलने लगे और वह जल्दी ही मॉडलिंग की दुनिया की चमकती हुई सितारा बन गईं. लेकिन टफ शूज के विज्ञापन ने उन्हें विवादों में फंसा दिया. इसके बाद भी वो अपने करियर में निरंतर आगे बढ़ते रहीं और अपने नाम का डंका देश-विदेश में बजाया  आज कहां है मॉडलिंग की दुनिया का ये सितारा?मधु सप्रे ने ग्लैमर इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया. उन्होंने 2003 में फिल्म बूम के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू किया लेकिन ये उनकी पहली और आखिरी फिल्म ही थी. 2001 में उन्होंने इटली के बिजनेसमैन जियान मारिया से शादी की और अब वह इटली में अपने परिवार के साथ रह रही हैं. एक बेटी, जिसका नाम इंदिरा है, के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हैं.

Jul 13, 2025 - 19:30
 0
बिना कपड़ों के खिंचवाई थी फोटो, मधु सप्रे को इस तस्वीर की वजह से करना पड़ा था 14 साल तक संघर्ष

मधु सप्रे न केवल मॉडलिंग बल्कि ग्लैमर इंडस्ट्री का भी चर्चित नाम है.1990 के दशक में उन्होंने अपनी खूबसूरती, स्टाइल और हिम्मत के जरिए मॉडलिंग की दुनिया में अपनी खास पहचान बनाई. 14 जुलाई 1971 को महाराष्ट्र में जन्मी मधु सप्रे बचपन से ही एथलीट बनना चाहती थीं. लेकिन उनकी किस्मत ने उन्हें मॉडलिंग की दुनिया में लाकर खड़ा कर दियाइसी बीच वो एक विवाद में ऐसा फंसी कि जिसके बाद उनका पूरा जीवन बदल गया.

लगभग 14 सालों तक चला किया संघर्ष
मधु सप्रे का नाम तब सुर्खियों में आया जब उन्होंने अपने उस समय के अपने बॉयफ्रेंड और मशहूर मॉडल मिलिंद सोमन के साथ जूते की कंपनी फीनिक्स के लिए एक फोटोशूट किया. इस विज्ञापन में दोनों के शरीर पर एक अजगर सांप लिपटा हुआ था और उन्होंने सिर्फ उस कंपनी के जूते पहने हुए थे.

इस विज्ञापन ने उस वक्त बड़ा विवाद खड़ा किया था, क्योंकि उस समय भारत में इस तरह के फोटोशूट को समाज और मीडिया दोनों ही गलत समझते थे. कई लोगों ने इसे अश्लीलता करार दिया.

विवाद इतना बढ़ा कि मुंबई पुलिस ने उनके खिलाफ अश्लीलता फैलाने का केस दर्ज कर लिया. यह मामला लगभग चौदह साल तक कोर्ट में चला. इस दौरान मधु और मिलिंद दोनों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा, लेकिन आखिरकार कोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया.

कोर्ट के इस फैसले ने भारत में ग्लैमर और बोल्डनेस के विषय पर एक नई बहस छेड़ दी. मधु सप्रे ने इस मामले पर एक इंटरव्यू में कहा था कि यह फोटोशूट उनके करियर का एक हिस्सा था और इसमें कुछ भी गलत या अश्लील नहीं था.


एथलीट का ख्वाब छोड़ मॉडलिंग के दुनिया में बढ़ाया था कदम 
बचपन से ही मधु सप्रे एथलीट बनना चाहती थीं. एक दिन मशहूर फोटोग्राफर गौतम राज्याध्यक्ष ने उनकी खूबसूरती और स्टाइल देख उन्हें मॉडलिंग में आने का सुझाव दिया. गौतम ने मधु के कुछ फोटोशूट भी किए. उस समय मधु की उम्र महज 19 साल थी.फोटोज में खुद को देख मधु ने एथलीट बनने का सपना त्याग दिया और मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा.

अपनी मेहनत और अलग अंदाज से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. 1992 में उन्होंने मिस इंडिया का खिताब जीतकर देश भर में पहचान बनाई.मधु ने उसी साल 'मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता' में हिस्सा लिया और भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया.

यह उनके करियर का बड़ा मुकाम था. इसके बाद उन्हें कई विज्ञापनों के ऑफर मिलने लगे और वह जल्दी ही मॉडलिंग की दुनिया की चमकती हुई सितारा बन गईं. लेकिन टफ शूज के विज्ञापन ने उन्हें विवादों में फंसा दिया. इसके बाद भी वो अपने करियर में निरंतर आगे बढ़ते रहीं और अपने नाम का डंका देश-विदेश में बजाया 

आज कहां है मॉडलिंग की दुनिया का ये सितारा?
मधु सप्रे ने ग्लैमर इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया. उन्होंने 2003 में फिल्म बूम के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू किया लेकिन ये उनकी पहली और आखिरी फिल्म ही थी. 2001 में उन्होंने इटली के बिजनेसमैन जियान मारिया से शादी की और अब वह इटली में अपने परिवार के साथ रह रही हैं. एक बेटी, जिसका नाम इंदिरा है, के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हैं.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow