'बाहुबली' में जब प्रभास-तमन्ना के इस सीन पर कटा था बवाल, सालों बाद एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी
तमन्ना भाटिया इन दिनों हर जगह छाई हुई हैं. फिल्मों से ज्यादा फैंस उनके आइटम सॉन्ग पसंद करते हैं. तमन्ना एसएस राजामौली की 'बाहुबली द बिगिनिंग' में नजर आईं थीं. ये फिल्म साल 2015 में रिलीज हुई थी. फिल्म में प्रभास लीड रोल में नजर आए थे. फिल्म में एक सीन था जिसमें प्रभास तमन्ना के कपड़े उतारकर उनका नेचुरल मेकअप करते हुए नजर आए थे. इस सीन पर बहुत बवाल कटा था. लोगों ने तमन्ना और प्रभास को खरी-खोटी भी सुनाई थी. इस सीन को लेकर एक स्टोरी छपी थी जिसका टाइटल अंवतिका का रेप लिखा था. अब इस मामले पर तमन्ना भाटिया ने चुप्पी तोड़ी है. तमन्ना ने हाल ही में द लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में उस सीन के बारे में बात की है. उन्होंने इस सीन का असली मतलब बताया है. उन्होंने कहा कि इस सीन को लोगों ने गलत समझ लिया था. तमन्ना भाटिया ने किया रिएक्टतमन्ना ने बताया कि वो सीन कोई भी जबरदस्ती या किसी और चीज का नहीं था बल्कि उसमें दिखाया गया था कि शिवेंदु अवंतिका को खुद को ढूंढने में मदद करता है. अवंतिका का जीवन कठोर हो चुका था शिवेंदु उसे खुद से मिलाने में मदद करता है. लोग अपने माइंडसेट की वजह से इस तरह के सीन्स को मिसजज कर लेते हैं. तमन्ना ने कहा- 'ये था नजरिया. अब ये उनका नजरिया है. ये हर चीज को वैसे ही देखते हैं. आपने कुछ भी दिखा लिया वो सबसे प्योरेस्ट चीज दिखा लीजिए. अगर किसी को लगता है सेक्स गलत चीज है आपका शरीर गलत चीज है तो उसको वो ही दिखाई देखा. क्योंकि वो उसका नजरिया है. उसकी सोच है. एक फिल्ममेकर आपको कुछ बहुत ही खूबसूरत दिखाना चाहता है लेकिन आपको कुछ और ही दिखता है.' तमन्ना ने आगे कहा- 'मुझे नहीं लगता मुझे इसका बर्डन लेना चाहिए. क्योंकि हम क्रिएटिव लोग हैं मुझे नहीं लगता वो अवंतिका का रेप था. इसमें अवंतिका खुद को ढूंढ रही थी. तमन्ना ने कहा कि लोगों को सीन की गहराई समझनी चाहिए ना की उसे जज करना चाहिए.' ये भी पढ़ें: जन्नत जुबैर ने समंदर किनारे स्टाइलिश लुक में दिखाई दिलकश अदाएं, तस्वीरों पर लट्टू हुए फैंस

तमन्ना भाटिया इन दिनों हर जगह छाई हुई हैं. फिल्मों से ज्यादा फैंस उनके आइटम सॉन्ग पसंद करते हैं. तमन्ना एसएस राजामौली की 'बाहुबली द बिगिनिंग' में नजर आईं थीं. ये फिल्म साल 2015 में रिलीज हुई थी. फिल्म में प्रभास लीड रोल में नजर आए थे. फिल्म में एक सीन था जिसमें प्रभास तमन्ना के कपड़े उतारकर उनका नेचुरल मेकअप करते हुए नजर आए थे. इस सीन पर बहुत बवाल कटा था. लोगों ने तमन्ना और प्रभास को खरी-खोटी भी सुनाई थी. इस सीन को लेकर एक स्टोरी छपी थी जिसका टाइटल अंवतिका का रेप लिखा था. अब इस मामले पर तमन्ना भाटिया ने चुप्पी तोड़ी है.
तमन्ना ने हाल ही में द लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में उस सीन के बारे में बात की है. उन्होंने इस सीन का असली मतलब बताया है. उन्होंने कहा कि इस सीन को लोगों ने गलत समझ लिया था.
तमन्ना भाटिया ने किया रिएक्ट
तमन्ना ने बताया कि वो सीन कोई भी जबरदस्ती या किसी और चीज का नहीं था बल्कि उसमें दिखाया गया था कि शिवेंदु अवंतिका को खुद को ढूंढने में मदद करता है. अवंतिका का जीवन कठोर हो चुका था शिवेंदु उसे खुद से मिलाने में मदद करता है. लोग अपने माइंडसेट की वजह से इस तरह के सीन्स को मिसजज कर लेते हैं. तमन्ना ने कहा- 'ये था नजरिया. अब ये उनका नजरिया है. ये हर चीज को वैसे ही देखते हैं. आपने कुछ भी दिखा लिया वो सबसे प्योरेस्ट चीज दिखा लीजिए. अगर किसी को लगता है सेक्स गलत चीज है आपका शरीर गलत चीज है तो उसको वो ही दिखाई देखा. क्योंकि वो उसका नजरिया है. उसकी सोच है. एक फिल्ममेकर आपको कुछ बहुत ही खूबसूरत दिखाना चाहता है लेकिन आपको कुछ और ही दिखता है.'
तमन्ना ने आगे कहा- 'मुझे नहीं लगता मुझे इसका बर्डन लेना चाहिए. क्योंकि हम क्रिएटिव लोग हैं मुझे नहीं लगता वो अवंतिका का रेप था. इसमें अवंतिका खुद को ढूंढ रही थी. तमन्ना ने कहा कि लोगों को सीन की गहराई समझनी चाहिए ना की उसे जज करना चाहिए.'
ये भी पढ़ें: जन्नत जुबैर ने समंदर किनारे स्टाइलिश लुक में दिखाई दिलकश अदाएं, तस्वीरों पर लट्टू हुए फैंस
What's Your Reaction?






