'बागी-4' का पहला गाना 'गुजारा' रिलीज, प्यार में डूबे टाइगर श्रॉफ और हरनाज

बॉलीवुड स्टार टाइगर श्रॉफ की अपकमिंग मूवी 'बागी-4' का इंतजार लोगों को बेसब्री से है. इस फिल्म का टीजर हाल ही में रिलीज किया गया था. इसमें टाइगर श्रॉफ का खूंखार अवतार देखने को मिला था. अब इस फिल्म का पहला रोमांटिक गाना 'गुजारा' रिलीज हो गया है. पहला रोमांटिक गाना 'गुजारा' रिलीज इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ अपने प्यार की चाहत में जुनून की हद पार करते दिखेंगे. इस सिचुएशन को ध्यान में रख रोमांस से भरपूर गीत गढ़ा गया है. आज इसे टी-सीरीज के यूट्यूब अकाउंट पर रिलीज कर दिया गया. 'गुजारा' में हमें टाइगर श्रॉफ के किरदार का रोमांटिक पहलू दिखाई देता है, जबकि ट्रेलर में हमें उनका एक्शन अवतार देखने को मिला था. गाने में उनके साथ हरनाज संधू भी हैं. वो इस फिल्म में रॉनी यानी टाइगर श्रॉफ की प्रेमिका के रोल में हैं. इस गाने में रॉनी अपने प्यार में खोया उसके लिए सब कुछ कुर्बान करने को तैयार दिखता है. यह गाना बताता है कि फिल्म में एक्शन की जगह एक प्यारी लव स्टोरी भी दिखाई देगी. कमेंट सेक्शन को देखने के बाद पता चल रहा है कि लोगों को ये गाना काफी पसंद आ रहा है. इसके बोल भी कमाल के हैं. इसे जोश बरार और परंपरा ने गाया है. लिरिक्स जगदीप और कुमार के हैं. गाने का संगीत सलामत अली मतोई और जोश बरार ने दिया है. रिलीज डेट फिल्म की कहानी और पटकथा साजिद नाडियाडवाला ने  लिखी है, और ए. हर्ष इसके निर्देशक हैं. 'बागी 4' जबरदस्त एक्शन, धमाकेदार ड्रामा और अराजकता से भरी फिल्म होगी. 'बागी 4' आगामी 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. सिंगर जोश बरार का रिएक्शन इस गाने के सिंगर जोश बरार ने गाने के बारे में बात करते हुए कहा, "जब साजिद नाडियाडवाला सर और भूषण सर ने इस गाने की लिरिक्स सुनी, तभी कह दिया था कि ये गीत 'बागी-4' में होगा. जो भरोसा उन्होंने मुझ पर दिखाया उसके लिए मैं तहे दिल से उनका आभारी हूं. टाइगर श्रॉफ और हरनाजसंधू ने इसमें जान डाल दी है, मैं लोगों का इसके प्रति रुझान देखना चाहता हूं और इसे लेकर मैं काफी उत्सुक हूं."

Aug 18, 2025 - 18:30
 0
'बागी-4' का पहला गाना 'गुजारा' रिलीज, प्यार में डूबे टाइगर श्रॉफ और हरनाज

बॉलीवुड स्टार टाइगर श्रॉफ की अपकमिंग मूवी 'बागी-4' का इंतजार लोगों को बेसब्री से है. इस फिल्म का टीजर हाल ही में रिलीज किया गया था. इसमें टाइगर श्रॉफ का खूंखार अवतार देखने को मिला था. अब इस फिल्म का पहला रोमांटिक गाना 'गुजारा' रिलीज हो गया है.

पहला रोमांटिक गाना 'गुजारा' रिलीज

इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ अपने प्यार की चाहत में जुनून की हद पार करते दिखेंगे. इस सिचुएशन को ध्यान में रख रोमांस से भरपूर गीत गढ़ा गया है. आज इसे टी-सीरीज के यूट्यूब अकाउंट पर रिलीज कर दिया गया. 'गुजारा' में हमें टाइगर श्रॉफ के किरदार का रोमांटिक पहलू दिखाई देता है, जबकि ट्रेलर में हमें उनका एक्शन अवतार देखने को मिला था.

गाने में उनके साथ हरनाज संधू भी हैं. वो इस फिल्म में रॉनी यानी टाइगर श्रॉफ की प्रेमिका के रोल में हैं. इस गाने में रॉनी अपने प्यार में खोया उसके लिए सब कुछ कुर्बान करने को तैयार दिखता है. यह गाना बताता है कि फिल्म में एक्शन की जगह एक प्यारी लव स्टोरी भी दिखाई देगी.

कमेंट सेक्शन को देखने के बाद पता चल रहा है कि लोगों को ये गाना काफी पसंद आ रहा है. इसके बोल भी कमाल के हैं. इसे जोश बरार और परंपरा ने गाया है. लिरिक्स जगदीप और कुमार के हैं. गाने का संगीत सलामत अली मतोई और जोश बरार ने दिया है.

रिलीज डेट

फिल्म की कहानी और पटकथा साजिद नाडियाडवाला ने  लिखी है, और ए. हर्ष इसके निर्देशक हैं. 'बागी 4' जबरदस्त एक्शन, धमाकेदार ड्रामा और अराजकता से भरी फिल्म होगी. 'बागी 4' आगामी 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

सिंगर जोश बरार का रिएक्शन

इस गाने के सिंगर जोश बरार ने गाने के बारे में बात करते हुए कहा, "जब साजिद नाडियाडवाला सर और भूषण सर ने इस गाने की लिरिक्स सुनी, तभी कह दिया था कि ये गीत 'बागी-4' में होगा. जो भरोसा उन्होंने मुझ पर दिखाया उसके लिए मैं तहे दिल से उनका आभारी हूं. टाइगर श्रॉफ और हरनाजसंधू ने इसमें जान डाल दी है, मैं लोगों का इसके प्रति रुझान देखना चाहता हूं और इसे लेकर मैं काफी उत्सुक हूं."

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow