'बच्चे को दूध पिलाने में नहीं होनी चाहिए शर्मिंदगी', फ्रीडम टू फीड को लेकर नेहा धूपिया धूपिया का पावरफुल मैसेज
नेहा धूपिया आजकल फिल्मी पर्दे से दूर ही रहती हैं. लेकिन वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और पल–पल की जानकारी अपने फैंस के साथ शेयर करती हैं. नेहा 2019 से फ्रीडम टू फीड से जुड़ी हैं और अब ब्रेस्टफीडिंग वीक के मौके पर उन्होंने सभी के साथ एक स्पेशल मैसेज शेयर किया है. ब्रेस्टफीडिंग को लेकर नेहा धूपिया ने दिया पावरफुल मैसेज नेहा धूपिया ने बताया कि उन्होंने जब ये कैंपेन शुरू किया तो उसे अपने निजी अनुभव से शुरू किया था. इस अभियान को फिर से शुरू करने के बारे में नेहा ने बात करते हुए कहा,'जब मैंने पहली बार 'फ्रीडम टू फीड' शुरू किया था, तो यह मेरे निजी अनुभव से आया था, उस समय मैं असुरक्षित, आलोचना और अलग-थलग महसूस कर रही थी, जो मेरे जीवन का सबसे स्वाभाविक और मजबूत समय होना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं था.' अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए नेहा ने बताया, 'पिछले कुछ वर्षों में मुझे एहसास हुआ है कि कितनी ही महिलाओं ने ऐसा ही महसूस किया है और करती आ रही हैं. मेरा मानना है कि जब हम अपनी कहानियां साझा करने के लिए एक साथ आते हैं, तो यह प्रभावशाली हो सकता है. इस साल मैं इस बातचीत को और भी जोरदार और प्रभावशाली बनाना चाहती हूं क्योंकि किसी भी महिला को सिर्फ अपने बच्चे को दूध पिलाने के लिए शर्मिंदा नहीं होना चाहिए.' View this post on Instagram A post shared by Freedom To Feed (@freedomtofeed) क्या है फ्रीडम टू फीड?नेहा धूपिया ने 2019 में फ्रीडम टू फीड की शुरुआत की थी. ये अभियान मातृत्व के व्यक्तिगत सफर और बिना किसी संकोच, शर्म या आलोचना के सार्वजनिक स्तनपान को सामान्य बताने के थीम पर आधारित है. अब फ्रीडम टू फीड से जुड़ी अभिनेत्री और मातृ अधिकारों की पैरोकार नेहा धूपिया ने ब्रेस्टफीडिंग और महिलाओं पर खुलकर बात की.नेहा का कहना है कि यह गरिमा और सम्मान का मामला है और अब समय आ गया है कि हम सब इसके लिए खड़े हों. उनकी पहल 'फ्रीडम टू फीड' एक 'पेरेंटिंग पहल' है, जिसका उद्देश्य सार्वजनिक रूप से स्तनपान को 'सामान्य' बनाना है. पर्सनल लाइफ पर नजर डाले तो 2018 में नेहा ने पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान बिशन सिंह बेदी के बेटे, अभिनेता अंगद बेदी से गुरुद्वारे में शादी की थी. उसी साल नवंबर में उन्होंने बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम उन्होंने मेहर धूपिया बेदी रखा है. इसके बाद 2021 में उन्होंने बेटे को जन्म दिया जिसका नाम गुरिक है . ये भी पढ़ें:-निक जोनास vs राघव चड्ढा: कौन है चोपड़ा परिवार का सबसे अमीर दामाद?

नेहा धूपिया आजकल फिल्मी पर्दे से दूर ही रहती हैं. लेकिन वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और पल–पल की जानकारी अपने फैंस के साथ शेयर करती हैं. नेहा 2019 से फ्रीडम टू फीड से जुड़ी हैं और अब ब्रेस्टफीडिंग वीक के मौके पर उन्होंने सभी के साथ एक स्पेशल मैसेज शेयर किया है.
ब्रेस्टफीडिंग को लेकर नेहा धूपिया ने दिया पावरफुल मैसेज
नेहा धूपिया ने बताया कि उन्होंने जब ये कैंपेन शुरू किया तो उसे अपने निजी अनुभव से शुरू किया था. इस अभियान को फिर से शुरू करने के बारे में नेहा ने बात करते हुए कहा,'जब मैंने पहली बार 'फ्रीडम टू फीड' शुरू किया था, तो यह मेरे निजी अनुभव से आया था, उस समय मैं असुरक्षित, आलोचना और अलग-थलग महसूस कर रही थी, जो मेरे जीवन का सबसे स्वाभाविक और मजबूत समय होना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं था.'
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए नेहा ने बताया, 'पिछले कुछ वर्षों में मुझे एहसास हुआ है कि कितनी ही महिलाओं ने ऐसा ही महसूस किया है और करती आ रही हैं. मेरा मानना है कि जब हम अपनी कहानियां साझा करने के लिए एक साथ आते हैं, तो यह प्रभावशाली हो सकता है. इस साल मैं इस बातचीत को और भी जोरदार और प्रभावशाली बनाना चाहती हूं क्योंकि किसी भी महिला को सिर्फ अपने बच्चे को दूध पिलाने के लिए शर्मिंदा नहीं होना चाहिए.'
View this post on Instagram
क्या है फ्रीडम टू फीड?
नेहा धूपिया ने 2019 में फ्रीडम टू फीड की शुरुआत की थी. ये अभियान मातृत्व के व्यक्तिगत सफर और बिना किसी संकोच, शर्म या आलोचना के सार्वजनिक स्तनपान को सामान्य बताने के थीम पर आधारित है. अब फ्रीडम टू फीड से जुड़ी अभिनेत्री और मातृ अधिकारों की पैरोकार नेहा धूपिया ने ब्रेस्टफीडिंग और महिलाओं पर खुलकर बात की.नेहा का कहना है कि यह गरिमा और सम्मान का मामला है और अब समय आ गया है कि हम सब इसके लिए खड़े हों. उनकी पहल 'फ्रीडम टू फीड' एक 'पेरेंटिंग पहल' है, जिसका उद्देश्य सार्वजनिक रूप से स्तनपान को 'सामान्य' बनाना है.
पर्सनल लाइफ पर नजर डाले तो 2018 में नेहा ने पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान बिशन सिंह बेदी के बेटे, अभिनेता अंगद बेदी से गुरुद्वारे में शादी की थी. उसी साल नवंबर में उन्होंने बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम उन्होंने मेहर धूपिया बेदी रखा है. इसके बाद 2021 में उन्होंने बेटे को जन्म दिया जिसका नाम गुरिक है .
ये भी पढ़ें:-निक जोनास vs राघव चड्ढा: कौन है चोपड़ा परिवार का सबसे अमीर दामाद?
What's Your Reaction?






