पवन सिंह ने सुहागरात पर 'बीवी' संग किया ऐसा रोमांस, वायरल हो गया वीडियो तो 128 मिलियन लोगों ने देखा

भोजपुरी इंडस्ट्री अपनी अश्लीलता की वजह से अक्सर निशाने पर रहती है. कई भोजपुरी गानों के बोल तो अश्लील होते ही हैं, साथ ही सीन भी शर्मसार कर देने वाले होते हैं. ऐसा ही उनका एक गाना पिछले साल रिलीज हुआ था जिसे पवन सिंह ने गाया था. सुहागरात पर बने इस गाने में सुपरस्टार आस्था सिंह संग इश्क फरमाते दिखे थे. भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उनकी फिल्में हों या गाने, रिलीज होते ही छा जाते हैं. पवन सिंह के भोजपुरी गानों में ना सिर्फ सुपरस्टार गाने गाते हैं, बल्कि स्क्रीन पर भी दिखाई देते हैं. 11, अप्रैल 2024 को रिलीज हुए गाने 'पिया छोड़ दिहीं ना' में पवन सिंह और आस्था सिंह को जबरदस्त रोमांस करते देखा गया था. पवन सिंह और आस्था सिंह का तगड़ा रोमांस'पिया छोड़ दिहीं ना' गाना सुहागरात पर बना है. इस गाने के बोल ऐसे हैं जिन्हें आप ईयरफोन लगाकर ही सुने तो बेहतर होगा. वहीं इस गाने को भूलकर भी फैमिली के साथ बैठकर एंजॉय ना करें. क्योंकि इसमें पवन सिंह और आस्था सिंह का तगड़ा रोमांस दिखाया गया है. यही वजह है कि फैंस को ये गाना काफी पसंद भी आया और यूट्यूब पर इसे 128 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले हैं. कई म्यूजिक वीडियोज में साथ दिखे पवन- आस्थापवन सिंह और आस्था सिंह एक साथ कई म्यूजिक वीडियोज में नजर आ चुके हैं. इनमें राजा जी, अंखिए में नसा बा, रसगुल्ला नियन गाल, और दांते से ओढ़नी दबाके शामिल हैं. फैंस को उनकी जोड़ी खूब पसंद आती है और दोनों के गानों को कई-कई मिलियन व्यूज मिलते हैं. 'राइज एंड फॉल' में दिख रहे पवन सिंहपवन सिंह के वर्कफ्रंट की बात करें तो सुपरस्टार इन दिनों रिएलिटी शो 'राइज एंड फॉल' में नजर आ रहे हैं. अश्नीर ग्रोवर के इस शो में पवन सिंह के अलावा आकृति नेगी, नयनदीप रक्षित, अरबाज पटेल, कुब्रा सैत से लेकर आहना कुमरा जैसे कलाकार भी दिखाई दे रहे हैं.

Sep 14, 2025 - 20:30
 0
पवन सिंह ने सुहागरात पर 'बीवी' संग किया ऐसा रोमांस, वायरल हो गया वीडियो तो 128 मिलियन लोगों ने देखा

भोजपुरी इंडस्ट्री अपनी अश्लीलता की वजह से अक्सर निशाने पर रहती है. कई भोजपुरी गानों के बोल तो अश्लील होते ही हैं, साथ ही सीन भी शर्मसार कर देने वाले होते हैं. ऐसा ही उनका एक गाना पिछले साल रिलीज हुआ था जिसे पवन सिंह ने गाया था. सुहागरात पर बने इस गाने में सुपरस्टार आस्था सिंह संग इश्क फरमाते दिखे थे.

भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उनकी फिल्में हों या गाने, रिलीज होते ही छा जाते हैं. पवन सिंह के भोजपुरी गानों में ना सिर्फ सुपरस्टार गाने गाते हैं, बल्कि स्क्रीन पर भी दिखाई देते हैं. 11, अप्रैल 2024 को रिलीज हुए गाने 'पिया छोड़ दिहीं ना' में पवन सिंह और आस्था सिंह को जबरदस्त रोमांस करते देखा गया था.

पवन सिंह और आस्था सिंह का तगड़ा रोमांस
'पिया छोड़ दिहीं ना' गाना सुहागरात पर बना है. इस गाने के बोल ऐसे हैं जिन्हें आप ईयरफोन लगाकर ही सुने तो बेहतर होगा. वहीं इस गाने को भूलकर भी फैमिली के साथ बैठकर एंजॉय ना करें. क्योंकि इसमें पवन सिंह और आस्था सिंह का तगड़ा रोमांस दिखाया गया है. यही वजह है कि फैंस को ये गाना काफी पसंद भी आया और यूट्यूब पर इसे 128 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले हैं.

कई म्यूजिक वीडियोज में साथ दिखे पवन- आस्था
पवन सिंह और आस्था सिंह एक साथ कई म्यूजिक वीडियोज में नजर आ चुके हैं. इनमें राजा जी, अंखिए में नसा बा, रसगुल्ला नियन गाल, और दांते से ओढ़नी दबाके शामिल हैं. फैंस को उनकी जोड़ी खूब पसंद आती है और दोनों के गानों को कई-कई मिलियन व्यूज मिलते हैं.

'राइज एंड फॉल' में दिख रहे पवन सिंह
पवन सिंह के वर्कफ्रंट की बात करें तो सुपरस्टार इन दिनों रिएलिटी शो 'राइज एंड फॉल' में नजर आ रहे हैं. अश्नीर ग्रोवर के इस शो में पवन सिंह के अलावा आकृति नेगी, नयनदीप रक्षित, अरबाज पटेल, कुब्रा सैत से लेकर आहना कुमरा जैसे कलाकार भी दिखाई दे रहे हैं.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow