पराग त्यागी को सताई पत्नी शेफाली जरीवाला की याद, हाथ थामे शेयर किया वीडियो
शेफाली जरीवाला के अचानक निधन से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में मातम पसर गया है. 42 साल की उम्र शेफाली का निधन कार्डियक अरेस्ट से हुआ है. शेफाली के निधन के बाद उनके पति पराग त्यागी बुरी तरह से टूट गए हैं. शेफाली को याद करके पराग बहुत इमोशनल हो रहे हैं. वो उन्हें याद करते हुए पोस्ट भी शेयर कर रहे हैं. अब शेफाली ने नया पोस्ट शेयर किया है. जिसमें वो शेफाली का हाथ थामे नजर आ रहे हैं. शेफाली और पराग के साथ उनके डॉग सिंबा का भी हाथ नजर आ रहा है. पराग ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें शेफाली, उनके पेट डॉग सिंबा और उन्होंने एक-दूसरे का हाथ थामा हुआ है. पराग ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा- टूगेदर फॉरएवर. पराग के इस वीडियो पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- ये दिल तोड़ने वाला है. हमेशा स्ट्रॉन्ग रहें. दूसरे ने लिखा- वाहेगुरु आपको और आपकी फैमिली को हिम्मत दे. View this post on Instagram A post shared by Parag Tyagi (@paragtyagi) सिंबा ने किया बेटे का कामशेफाली के निधन के बाद खबरें आ रही थीं कि उनके पेट डॉग सिंबा की तबीयत खराब हो गई है. जिसे खारिज करते हुए पराग ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें सिंबा ठीक नजर आ रहे हैं और उसमें पराग ने लिखा था- वो अपनी मां के सारे रिचुअल पूरे कर रहा है. शेफाली के लिए शेयर किया था पोस्टहाल ही में पराग ने शेफाली के लिए एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया था. जिसमें उन्होंने शेफाली के साथ कुछ फोटोज शेयर की थीं. पराग ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा था- परी, मैं तुम्हें हर बार खोज लूंगा जब भी तुम जन्म लोगी और हर जन्म में तुमसे प्यार करूंगा. मैं तुमसे हमेशा प्यार करता रहूंगा... मेरी गुंडी, मेरी छोकरी.' बता दें शेफाली का 27 जून को निधन हो गया था. जिसके बाद से लोग अभी भी इस गम से उभर नहीं पाए हैं. ये भी पढ़ें: लोगों को पसंद नहीं आ रहा कपिल शर्मा शो का तीसरा सीजन, पहले सीजन से व्यूअरशिप हुई 50 परसेंट कम

शेफाली जरीवाला के अचानक निधन से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में मातम पसर गया है. 42 साल की उम्र शेफाली का निधन कार्डियक अरेस्ट से हुआ है. शेफाली के निधन के बाद उनके पति पराग त्यागी बुरी तरह से टूट गए हैं. शेफाली को याद करके पराग बहुत इमोशनल हो रहे हैं. वो उन्हें याद करते हुए पोस्ट भी शेयर कर रहे हैं. अब शेफाली ने नया पोस्ट शेयर किया है. जिसमें वो शेफाली का हाथ थामे नजर आ रहे हैं. शेफाली और पराग के साथ उनके डॉग सिंबा का भी हाथ नजर आ रहा है.
पराग ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें शेफाली, उनके पेट डॉग सिंबा और उन्होंने एक-दूसरे का हाथ थामा हुआ है. पराग ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा- टूगेदर फॉरएवर. पराग के इस वीडियो पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- ये दिल तोड़ने वाला है. हमेशा स्ट्रॉन्ग रहें. दूसरे ने लिखा- वाहेगुरु आपको और आपकी फैमिली को हिम्मत दे.
View this post on Instagram
सिंबा ने किया बेटे का काम
शेफाली के निधन के बाद खबरें आ रही थीं कि उनके पेट डॉग सिंबा की तबीयत खराब हो गई है. जिसे खारिज करते हुए पराग ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें सिंबा ठीक नजर आ रहे हैं और उसमें पराग ने लिखा था- वो अपनी मां के सारे रिचुअल पूरे कर रहा है.
शेफाली के लिए शेयर किया था पोस्ट
हाल ही में पराग ने शेफाली के लिए एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया था. जिसमें उन्होंने शेफाली के साथ कुछ फोटोज शेयर की थीं. पराग ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा था- परी, मैं तुम्हें हर बार खोज लूंगा जब भी तुम जन्म लोगी और हर जन्म में तुमसे प्यार करूंगा. मैं तुमसे हमेशा प्यार करता रहूंगा... मेरी गुंडी, मेरी छोकरी.'
बता दें शेफाली का 27 जून को निधन हो गया था. जिसके बाद से लोग अभी भी इस गम से उभर नहीं पाए हैं.
ये भी पढ़ें: लोगों को पसंद नहीं आ रहा कपिल शर्मा शो का तीसरा सीजन, पहले सीजन से व्यूअरशिप हुई 50 परसेंट कम
What's Your Reaction?






