'अंगूरी भाभी' के एक्स पति को थी शराब की लत, रोते हुए बोली- 17 साल तक मैंने शादी चलाने की कोशिश की थी

Shubhangi Atre on Ex Husband: एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे को भाबीजी घर पर हैं से नेम-फेम मिला. इस शो में उन्होंने एक्ट्रेस शिप्ला शिंदे को रिप्लेस किया था. शो में वो अंगूरी भाभी के रोल में हैं. शुभांगी इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में उन्होंने अपने एक्स हसबैंड पीयूष पूरे को लेकर बात की.  बता दें कि अप्रैल में पीयूष का निधन हो गया था और उससे कुछ समय पहले ही शुभांगी ने पीयूष से तलाक लिया था.  शुभांगी के पति को थी शराब की लतअब सिद्धार्थ कनन से बातचीत में शुभांगी ने कहा, 'शादी के बाद मुझे पीयूष की शराब पीने की आदत के बारे में पता चला. मैंने शादी को चलाने की बहुत कोशिश की. हम 17 साल तक साथ रहे. क्योंकि मैं काम करती थी तो मुझे पता ही नहीं चला कि कब चीजें ज्यादा खराब होती चली गईं. मेरी बेटी आशी उसकी शराब के बारे में बताती थी. वो शराब पीने के बाद चिड़चिड़ा हो जाता था. कोविड आंख खोल देने वाला समय था जब मैं घर पर रही और खुद अपनी आंखों से देखा.' आगे शुभांगी ने कहा, '2018 में वो ट्रांसप्लांट ट्रीटमेंट के तौर पर स्टेरॉयड ले रहा था और इसके साथ उसने शराब पीनी भी शुरू कर दी. इसी वजह से वो हॉस्पिटल में भी भर्ती रहे. डॉक्टर्स ने उन्हें लाइफस्टाइल बदलने के लिए कहा था. उस वक्त भी शुभांगी ने शादी बचाने की पूरी कोशिश की. मैंने दो साल तक पीयूष को रीहैब जाने के लिए मनाने की पूरी कोशिश की. लेकिन फिर 2020 में हम अलग हो गए. ये मेंटली इफेक्ट कर रहा था. तलाक के बाद भी मैं उसे फाइनेंशियली सपोर्ट कर रही थी लेकिन वो फिर भी पता रहा. उसने पीना नहीं छोड़ा.' जब शुभांगी से पूछा गया कि क्या वो एक्स हसबैंड को मिस करती हैं तो वो इमोशनल हो गईं और उन्होंने कहा, 'कभी-कभी.' ये भी पढ़ें- Prajakta Koli यू-ट्यूब से हर महीने कितना कमाती हैं, इनकम में बड़े दिग्गज भी हैं फेल

Jul 10, 2025 - 09:30
 0
'अंगूरी भाभी' के एक्स पति को थी शराब की लत, रोते हुए बोली- 17 साल तक मैंने शादी चलाने की कोशिश की थी

Shubhangi Atre on Ex Husband: एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे को भाबीजी घर पर हैं से नेम-फेम मिला. इस शो में उन्होंने एक्ट्रेस शिप्ला शिंदे को रिप्लेस किया था. शो में वो अंगूरी भाभी के रोल में हैं. शुभांगी इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में उन्होंने अपने एक्स हसबैंड पीयूष पूरे को लेकर बात की. 

बता दें कि अप्रैल में पीयूष का निधन हो गया था और उससे कुछ समय पहले ही शुभांगी ने पीयूष से तलाक लिया था. 

शुभांगी के पति को थी शराब की लत
अब सिद्धार्थ कनन से बातचीत में शुभांगी ने कहा, 'शादी के बाद मुझे पीयूष की शराब पीने की आदत के बारे में पता चला. मैंने शादी को चलाने की बहुत कोशिश की. हम 17 साल तक साथ रहे. क्योंकि मैं काम करती थी तो मुझे पता ही नहीं चला कि कब चीजें ज्यादा खराब होती चली गईं. मेरी बेटी आशी उसकी शराब के बारे में बताती थी. वो शराब पीने के बाद चिड़चिड़ा हो जाता था. कोविड आंख खोल देने वाला समय था जब मैं घर पर रही और खुद अपनी आंखों से देखा.'

आगे शुभांगी ने कहा, '2018 में वो ट्रांसप्लांट ट्रीटमेंट के तौर पर स्टेरॉयड ले रहा था और इसके साथ उसने शराब पीनी भी शुरू कर दी. इसी वजह से वो हॉस्पिटल में भी भर्ती रहे. डॉक्टर्स ने उन्हें लाइफस्टाइल बदलने के लिए कहा था. उस वक्त भी शुभांगी ने शादी बचाने की पूरी कोशिश की. मैंने दो साल तक पीयूष को रीहैब जाने के लिए मनाने की पूरी कोशिश की. लेकिन फिर 2020 में हम अलग हो गए. ये मेंटली इफेक्ट कर रहा था. तलाक के बाद भी मैं उसे फाइनेंशियली सपोर्ट कर रही थी लेकिन वो फिर भी पता रहा. उसने पीना नहीं छोड़ा.'

जब शुभांगी से पूछा गया कि क्या वो एक्स हसबैंड को मिस करती हैं तो वो इमोशनल हो गईं और उन्होंने कहा, 'कभी-कभी.'

ये भी पढ़ें- Prajakta Koli यू-ट्यूब से हर महीने कितना कमाती हैं, इनकम में बड़े दिग्गज भी हैं फेल

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow