पति विक्की जैन को आखिर क्यों 'झूठा पानी' पिलाती हैं अंकिता लोखंडे, वजह कर देगा हैरान
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की गिनती टीवी के पॉपुलर कपल में होती है. हाल ही में दोनों को लाफ्टर शेफ 2 में देखा गया था. इस शो में दोनों की बॉन्डिंग को फैंस ने खूब सराहा था. अब हाल ही में अंकिता ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर एक हैरान करने वाला खुलासा किया है. अंकिता हाल ही में जय मदान के पॉडकास्ट में नजर आई थीं, जहां उन्होंने कई मुद्दों पर बातें कीं. अंकिता को इस दौरान जय मदान के संग वाटर हीलिंग पर करते हुए देखा गया. अंकिता ने कहा,'विक्की को मैं अपना झूठा पानी पिलाती हूं, उन्होंने कहा कि इसके पीछे एक साइंटेफिक वजह है.' तुलसी डालकर देती हैं पानी उन्होंने कहा,'मैं उस पानी में तुलसी डालकर उसे पीने के लिए देती हूं.वो तुलसी उसे खानी ही होती है. उससे मैं कहती हूं कि इस पानी को पीकर तेरी जुबान से बस अच्छी ही चीज निकले.' अंकिता कहती हैं कि मैं इस बात का अच्छे से ध्यान रखती हूं कि विक्की तुलसी जरूर खाए, जिससे पूरे दिन वो अच्छी बातें बोले. View this post on Instagram A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita) 'बिग बॉस 17' में पहली बार दिखे साथ आपको बता दें अंकिता लोखंडे और विक्की जैन को पहली बार एक साथ 'बिग बॉस 17' में देखा गया था. इस शो में दोनों काफी लड़ाई करते थे, ऐसे में उनके फैंस काफी दुखी हो गए थे. अंकिता ने पॉडकास्ट में ये भी कहा कि बिग बॉस में जाकर उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ा है. उन्होंने कहा कि मैं और शो से बाहर भी ऐसे ही रहते हैं, जैसे हम शो में थे. हम दोनों पहले दोस्त हैं. लेकिन लोगों को य़े बात बिल्कुल भी समझ में नहीं आई. लोगों ने अपनी सोच के अनुसार बातें बनानी शुरू कर दी. एक्ट्रेस ने कहा कि मुझे काफी वक्त लग गया है कि 'बिग बॉस' वाले जोन से बाहर निकलने में, अब मैं फ्री महसूस करती हूं. ये भी पढ़ें:-Anupama: अंश और प्रार्थना की शादी में होगा नया बवाल? अनुपमा के बदले तेवर देख कोठारियों का होगा बुरा हाल

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की गिनती टीवी के पॉपुलर कपल में होती है. हाल ही में दोनों को लाफ्टर शेफ 2 में देखा गया था. इस शो में दोनों की बॉन्डिंग को फैंस ने खूब सराहा था. अब हाल ही में अंकिता ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर एक हैरान करने वाला खुलासा किया है.
अंकिता हाल ही में जय मदान के पॉडकास्ट में नजर आई थीं, जहां उन्होंने कई मुद्दों पर बातें कीं. अंकिता को इस दौरान जय मदान के संग वाटर हीलिंग पर करते हुए देखा गया. अंकिता ने कहा,'विक्की को मैं अपना झूठा पानी पिलाती हूं, उन्होंने कहा कि इसके पीछे एक साइंटेफिक वजह है.'
तुलसी डालकर देती हैं पानी
उन्होंने कहा,'मैं उस पानी में तुलसी डालकर उसे पीने के लिए देती हूं.वो तुलसी उसे खानी ही होती है. उससे मैं कहती हूं कि इस पानी को पीकर तेरी जुबान से बस अच्छी ही चीज निकले.' अंकिता कहती हैं कि मैं इस बात का अच्छे से ध्यान रखती हूं कि विक्की तुलसी जरूर खाए, जिससे पूरे दिन वो अच्छी बातें बोले.
View this post on Instagram
'बिग बॉस 17' में पहली बार दिखे साथ
आपको बता दें अंकिता लोखंडे और विक्की जैन को पहली बार एक साथ 'बिग बॉस 17' में देखा गया था. इस शो में दोनों काफी लड़ाई करते थे, ऐसे में उनके फैंस काफी दुखी हो गए थे. अंकिता ने पॉडकास्ट में ये भी कहा कि बिग बॉस में जाकर उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ा है.
उन्होंने कहा कि मैं और शो से बाहर भी ऐसे ही रहते हैं, जैसे हम शो में थे. हम दोनों पहले दोस्त हैं. लेकिन लोगों को य़े बात बिल्कुल भी समझ में नहीं आई. लोगों ने अपनी सोच के अनुसार बातें बनानी शुरू कर दी. एक्ट्रेस ने कहा कि मुझे काफी वक्त लग गया है कि 'बिग बॉस' वाले जोन से बाहर निकलने में, अब मैं फ्री महसूस करती हूं.
ये भी पढ़ें:-Anupama: अंश और प्रार्थना की शादी में होगा नया बवाल? अनुपमा के बदले तेवर देख कोठारियों का होगा बुरा हाल
What's Your Reaction?






