नेक्स्ट ब्लॉकबस्टर लोडिंग...! हजारों करोड़ की 7 फिल्में और 12 स्टार मिलकर भी नहीं रोक पाए 'लोका चैप्टर 1' को
'लोका चैप्टर 1' पर न तो 'परम सुंदरी', 'कुली', 'वॉर 2' जैसी सिनेमाहॉल में पहले से मौजूद फिल्मों का असर पड़ा और न ही हाल में रिलीज हुई 'बागी 4', 'दिल मद्रासी', 'द बंगाल फाइल्स' और 'द कन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स' इस मलयालम फिल्म की कमाई पर ब्रेक लगा पाईं. यानी 12 से भी ज्यादा बड़े स्टार्स जैसे संजय दत्त, रजनीकांत, सिद्धार्थ मल्होत्रा, टाइगर श्रॉफ, आमिर खान और जाह्नवी कपूर के साथ-साथ ऋतिक और जूनियर एनटीआर जैसे बड़े चेहरे भी फिल्म को नहीं रोक पाए. सभी छोटी-बड़ी फिल्मों के बीच ये सुपरहीरो फैंटेसी फिल्म अपना मजबूत दर्शक वर्ग बना चुकी है और हिंदी में रिलीज किए जाने के बाद इसकी कमाई में और भी बढ़ोतरी हो चुकी है. 'लोका चैप्टर 1 चंद्रा' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सिर्फ 2.7 करोड़ रुपये की छोटी सी ओपनिंग लेने वाली ये फिल्म 8 दिनों के एक्सटेंडेड फर्स्ट वीक में सैक्निल्क के मुताबिक, 54.7 करोड़ रुपये का बिजनेस कर चुकी थी. 9वें और 10वें दिन फिल्म की कमाई 7.65 करोड़ और 10 करोड़ तक पहुंच गई. वहीं आज यानी 11वें दिन फिल्म ने 10:10 बजे तक 7.85 करोड़ रुपये का बिजनेस करते हुए टोटल 80.2 करोड़ रुपये बटोर लिए हैं. ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. अभी इनमें बदलाव हो सकता है. 'लोका चैप्टर 1 चंद्रा' का बजट और वर्ल्डवाइड कलेक्शन फिल्म को सैक्निल्क के मुताबिक, सिर्फ 30 करोड़ रुपये के मामूली बजट में तैयार किया गया है जिसने 10 दिन में वर्ल्डवाइड 168.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. साफ है कि ये फिल्म भी 'सैयारा', 'महावतार नरसिम्हा' और 'सु फ्रॉम सो' जैसी ब्लॉकबस्टर्स की लिस्ट में बस शामिल ही होने वाली है. 'लोका चैप्टर 1 चंद्रा' के नाम ये रिकॉर्ड भी ये सुपरहीरो फिल्म इस साल की तीसरी मलयालम फिल्म बन चुकी है जिसने वर्ल्डवाइड 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है. इसके पहले मोहनलाल की 'एल 2 एम्पुरान' ने वर्ल्डवाइड 265.65 करोड़ और 'थुडारम' ने दुनियाभर में 234.5 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. View this post on Instagram A post shared by Dulquer Salmaan (@dqsalmaan) 'लोका चैप्टर 1 चंद्रा' की स्टारकास्ट और डायरेक्टर फिल्म में प्रियदर्शन की बेटी कल्याणी प्रियदर्शन लीड रोल में हैं. मलयालम फिल्मों के बड़े एक्टर दुलकर सलमान ने फिल्म को प्रोडूयस किया है और डोमिनिक अरुण इसके डायरेक्टर हैं.

'लोका चैप्टर 1' पर न तो 'परम सुंदरी', 'कुली', 'वॉर 2' जैसी सिनेमाहॉल में पहले से मौजूद फिल्मों का असर पड़ा और न ही हाल में रिलीज हुई 'बागी 4', 'दिल मद्रासी', 'द बंगाल फाइल्स' और 'द कन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स' इस मलयालम फिल्म की कमाई पर ब्रेक लगा पाईं. यानी 12 से भी ज्यादा बड़े स्टार्स जैसे संजय दत्त, रजनीकांत, सिद्धार्थ मल्होत्रा, टाइगर श्रॉफ, आमिर खान और जाह्नवी कपूर के साथ-साथ ऋतिक और जूनियर एनटीआर जैसे बड़े चेहरे भी फिल्म को नहीं रोक पाए.
सभी छोटी-बड़ी फिल्मों के बीच ये सुपरहीरो फैंटेसी फिल्म अपना मजबूत दर्शक वर्ग बना चुकी है और हिंदी में रिलीज किए जाने के बाद इसकी कमाई में और भी बढ़ोतरी हो चुकी है.
'लोका चैप्टर 1 चंद्रा' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सिर्फ 2.7 करोड़ रुपये की छोटी सी ओपनिंग लेने वाली ये फिल्म 8 दिनों के एक्सटेंडेड फर्स्ट वीक में सैक्निल्क के मुताबिक, 54.7 करोड़ रुपये का बिजनेस कर चुकी थी. 9वें और 10वें दिन फिल्म की कमाई 7.65 करोड़ और 10 करोड़ तक पहुंच गई.
वहीं आज यानी 11वें दिन फिल्म ने 10:10 बजे तक 7.85 करोड़ रुपये का बिजनेस करते हुए टोटल 80.2 करोड़ रुपये बटोर लिए हैं. ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. अभी इनमें बदलाव हो सकता है.
'लोका चैप्टर 1 चंद्रा' का बजट और वर्ल्डवाइड कलेक्शन
फिल्म को सैक्निल्क के मुताबिक, सिर्फ 30 करोड़ रुपये के मामूली बजट में तैयार किया गया है जिसने 10 दिन में वर्ल्डवाइड 168.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. साफ है कि ये फिल्म भी 'सैयारा', 'महावतार नरसिम्हा' और 'सु फ्रॉम सो' जैसी ब्लॉकबस्टर्स की लिस्ट में बस शामिल ही होने वाली है.
'लोका चैप्टर 1 चंद्रा' के नाम ये रिकॉर्ड भी
ये सुपरहीरो फिल्म इस साल की तीसरी मलयालम फिल्म बन चुकी है जिसने वर्ल्डवाइड 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है. इसके पहले मोहनलाल की 'एल 2 एम्पुरान' ने वर्ल्डवाइड 265.65 करोड़ और 'थुडारम' ने दुनियाभर में 234.5 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था.
View this post on Instagram
'लोका चैप्टर 1 चंद्रा' की स्टारकास्ट और डायरेक्टर
फिल्म में प्रियदर्शन की बेटी कल्याणी प्रियदर्शन लीड रोल में हैं. मलयालम फिल्मों के बड़े एक्टर दुलकर सलमान ने फिल्म को प्रोडूयस किया है और डोमिनिक अरुण इसके डायरेक्टर हैं.
What's Your Reaction?






