नहीं रहे 'कैरी ऑन जट्टा' एक्टर और कॉमेडियन जसविंदर भल्ला, 65 साल की उम्र में हुआ निधन, माने जाते थे पंजाबी फिल्मों की जान
पॉपुलर पंजाबी कॉमेडियन और एक्टर जसविंदर भल्ला का 65 साल की उम्र में 22 अगस्त को यानी आज निधन हो गया है. वे पंजाबी सिनेमा के बेहद फेमस चेहरा थे और उन्होंने कई आइकॉनिक रोल निभाए थे. खबरों के अनुसार, अभिनेता ने शुक्रवार तड़के मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में अंतिम सांस ली. उनके निधन की खबर से पंजाबी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. सेलेब्स जता रहे भल्ला के निधन पर शोकऑभल्ला के निधन का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन इंडिया टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक अभिनेता का अंतिम संस्कार 23 अगस्त को दोपहर 12 बजे मोहाली के बलौंगी श्मशान घाट पर होगा.तमाम सेलेब्स और फैंस सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिवंगत एक्टर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. अमित बावा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “दुनियां को हंसाने वाला आज हमें रुला कर चला गया. जसविंदर भल्ला भारत के बेहतरीन कलाकारों में से एक थे. पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री को दुनियां में पहचान दिलाने में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण रही. उनका निधन अपूरणीय क्षति है. वाहे गुरु परिवार को इस दुःख की घड़ी में हिम्मत दे.." जसविंदर भल्ला का करियरजसविंदर भल्ला एक वेटरेन पंजाबी अभिनेता और कॉमेडियन थे. अपने तीन दशकों से ज़्यादा के करियर में, भल्ला ने पंजाबी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई थी. 4 मई, 1960 को दोराहा, लुधियाना, पंजाब में जन्मे भल्ला ने प्रोफेसर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी, लेकिन उनकी हास्य प्रतिभा ने उन्हें मनोरंजन जगत का सितारा बना दिया. उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह फिल्मों में आएंगे. वह तो प्रोफेसर थे, लेकिन कुदरत को कुछ और ही मंजूर था. साल 1988 में वह कॉमेडियन के तौर पर फिल्मों में सामने आए तो उन्हें दर्शकों से भरपूर प्यार मिला. भल्ला की कुछ शानदार पंजाबी फिल्मों में कैरी ऑन जट्टा सीरीज़, जट्ट एंड जूलियट और माहौल ठीक है शामिल है.कैरी ऑन जट्टा की तीनों फिल्मों में एडवोकेट ढिल्लों की भूमिका ने उन्हें घर-घर में मशहूर कर दिया था. उन्होंने अपने किरदारों के लिए अलग-अलग कैचफ्रेज़ इस्तेमाल करके अपनी पहचान बनाई, जिससे छोटी-छोटी भूमिकाएं भी दर्शकों के लिए यादगार बन गईं थी. उन्होंने "नॉटी बाबा इन टाउन" सहित कई स्टेज शो में भी अपने टैलेंट दिखाया था जिसे दुनिया भर में खूब सराहा गया है. भल्ला को आखिरी बार 2024 में रिलीज हुई फिल्म शिंदा शिंदा नो पापा में देखा गया था, जिसमें गिप्पी ग्रेवाल और हिना खान मुख्य भूमिकाओं में थे। जसविंदर भल्ला की पर्सनल लाइफजसविंदर भल्ला की शादी परमजीत कौर भल्ला से हुई थी. उनके दो बच्चे हैं, एक बेटा युवराज भल्ला और एक बेटी जैस्मीन भल्ला. उनके बेटे, पुखराज भल्ला भी एक अभिनेता हैं. शुरुआत में एक इंजीनियर, पुखराज ने अपने पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए, 2000 के दशक में म्यूजिक वीडियो में काम किया, उसके बाद कुछ फ़िल्मों में भी काम किया. बाप और बेटे की जोड़ी 2013 की फ़िल्म, स्टुपिड 7 में साथ नज़र आई छी. भल्ला परिवार को लेकर बहुत डेडिकेटेड थे और अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी पर्सनल लाइफ की झलकियां शेयर करते थे. उन्होंने अपने पूरे करियर में अपने परिवार के सहयोग के लिए आभार जताया था. उनकी पत्नी परमजीत अक्सर उनके साथ इवेंट्स और अवॉर्ड फंक्शन में मौजूद रहती थीं. ये भी पढ़ें:-Friday OTT Release: सस्पेंस से लेकर हॉरर तक, शुक्रवार को ओटीटी पर रिलीज हुई ये धमाकेदार सीरीज और फिल्में, वीकेंड पर करें बिंज वॉच

पॉपुलर पंजाबी कॉमेडियन और एक्टर जसविंदर भल्ला का 65 साल की उम्र में 22 अगस्त को यानी आज निधन हो गया है. वे पंजाबी सिनेमा के बेहद फेमस चेहरा थे और उन्होंने कई आइकॉनिक रोल निभाए थे. खबरों के अनुसार, अभिनेता ने शुक्रवार तड़के मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में अंतिम सांस ली. उनके निधन की खबर से पंजाबी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है.
सेलेब्स जता रहे भल्ला के निधन पर शोक
ऑभल्ला के निधन का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन इंडिया टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक अभिनेता का अंतिम संस्कार 23 अगस्त को दोपहर 12 बजे मोहाली के बलौंगी श्मशान घाट पर होगा.तमाम सेलेब्स और फैंस सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिवंगत एक्टर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
अमित बावा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “दुनियां को हंसाने वाला आज हमें रुला कर चला गया. जसविंदर भल्ला भारत के बेहतरीन कलाकारों में से एक थे. पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री को दुनियां में पहचान दिलाने में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण रही. उनका निधन अपूरणीय क्षति है. वाहे गुरु परिवार को इस दुःख की घड़ी में हिम्मत दे.."
जसविंदर भल्ला का करियर
जसविंदर भल्ला एक वेटरेन पंजाबी अभिनेता और कॉमेडियन थे. अपने तीन दशकों से ज़्यादा के करियर में, भल्ला ने पंजाबी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई थी. 4 मई, 1960 को दोराहा, लुधियाना, पंजाब में जन्मे भल्ला ने प्रोफेसर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी, लेकिन उनकी हास्य प्रतिभा ने उन्हें मनोरंजन जगत का सितारा बना दिया. उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह फिल्मों में आएंगे. वह तो प्रोफेसर थे, लेकिन कुदरत को कुछ और ही मंजूर था.
साल 1988 में वह कॉमेडियन के तौर पर फिल्मों में सामने आए तो उन्हें दर्शकों से भरपूर प्यार मिला. भल्ला की कुछ शानदार पंजाबी फिल्मों में कैरी ऑन जट्टा सीरीज़, जट्ट एंड जूलियट और माहौल ठीक है शामिल है.कैरी ऑन जट्टा की तीनों फिल्मों में एडवोकेट ढिल्लों की भूमिका ने उन्हें घर-घर में मशहूर कर दिया था. उन्होंने अपने किरदारों के लिए अलग-अलग कैचफ्रेज़ इस्तेमाल करके अपनी पहचान बनाई, जिससे छोटी-छोटी भूमिकाएं भी दर्शकों के लिए यादगार बन गईं थी. उन्होंने "नॉटी बाबा इन टाउन" सहित कई स्टेज शो में भी अपने टैलेंट दिखाया था जिसे दुनिया भर में खूब सराहा गया है. भल्ला को आखिरी बार 2024 में रिलीज हुई फिल्म शिंदा शिंदा नो पापा में देखा गया था, जिसमें गिप्पी ग्रेवाल और हिना खान मुख्य भूमिकाओं में थे।
जसविंदर भल्ला की पर्सनल लाइफ
जसविंदर भल्ला की शादी परमजीत कौर भल्ला से हुई थी. उनके दो बच्चे हैं, एक बेटा युवराज भल्ला और एक बेटी जैस्मीन भल्ला. उनके बेटे, पुखराज भल्ला भी एक अभिनेता हैं. शुरुआत में एक इंजीनियर, पुखराज ने अपने पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए, 2000 के दशक में म्यूजिक वीडियो में काम किया, उसके बाद कुछ फ़िल्मों में भी काम किया. बाप और बेटे की जोड़ी 2013 की फ़िल्म, स्टुपिड 7 में साथ नज़र आई छी.
भल्ला परिवार को लेकर बहुत डेडिकेटेड थे और अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी पर्सनल लाइफ की झलकियां शेयर करते थे. उन्होंने अपने पूरे करियर में अपने परिवार के सहयोग के लिए आभार जताया था. उनकी पत्नी परमजीत अक्सर उनके साथ इवेंट्स और अवॉर्ड फंक्शन में मौजूद रहती थीं.
What's Your Reaction?






