नशे में धुत, शर्टलेस... MNS नेता के बेटे ने राखी सावंत की दोस्त संग की बद्तमीजी, वीडियो वायरल

Rajshree More Assaulted By MNS Leader's Son: सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और एक्ट्रेस राजश्री मोरे ने MNS नेता जावेद शेख के बेटे राहिल जावेद शेख के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. राजश्री ने जावेद शेख के बेटे पर नशे में धुत होकर उनकी कार को टक्कर मारने और उनके साथ बद्तमीजी करने का आरोप लगाया है. एक्ट्रेस ने खुद वीडियो शेयर करके आरोपी के साथ रोड पर बहस करते हुए वीडियो शेयर किया है. राखी सावंत की करीबी दोस्त राजश्री मोरे ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए बताया कि आरोपी राहिल जावेद शेख शराब की हालत में उनकी गाड़ी को टक्कर मारी और इसके बाद गाड़ी से बाहर आकर उनके साथ बद्तमीजी करने लगे.           View this post on Instagram                       A post shared by Rajshree More (@rajshree_more_official) वीडियो में गाली-गलौच करते दिखे MNS नेता के बेटेराजश्री मोरे का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आरोपी राहिल जावेद शेख नशे में धुत और शर्टलेस दिखाई दे रहे हैं. दोनों को एक-दूसरे से मराठी में बहस करते देखा जा सकता है, इस दौरान पुलिस भी मौजूद दिखी. राहिल ना सिर्फ एक्ट्रेस से बल्कि पुलिस से भी बुरी तरह पेश आते दिखे. वीडियो में उन्हें गाली-गलौच करते सुना जा सकता है. राजश्री ने दर्ज कराई एफआईआरराजश्री ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा- 'राहिल जावेद शेख, मनसे पार्टी. ये लड़का दारू पीकेर गाड़ी चला रहा था और सीधा आकर मेरी गाड़ी ठोकी. मुंबई के मनसे वाले मेरे पीछे पड़ गए हैं. मैंने इसके खिलाफ एफआईआर की है.' इन धाराओं के तहत मामला दर्जमीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजश्री मोरे नेअंबोली पुलिस में राहिल जावेद शेख के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. आरोपी राहिल पर आईपीसी (बीएनएस) की धारा 79, 281, 125 और मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Jul 7, 2025 - 19:30
 0
नशे में धुत, शर्टलेस... MNS नेता के बेटे ने राखी सावंत की दोस्त संग की बद्तमीजी, वीडियो वायरल

Rajshree More Assaulted By MNS Leader's Son: सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और एक्ट्रेस राजश्री मोरे ने MNS नेता जावेद शेख के बेटे राहिल जावेद शेख के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. राजश्री ने जावेद शेख के बेटे पर नशे में धुत होकर उनकी कार को टक्कर मारने और उनके साथ बद्तमीजी करने का आरोप लगाया है. एक्ट्रेस ने खुद वीडियो शेयर करके आरोपी के साथ रोड पर बहस करते हुए वीडियो शेयर किया है.

राखी सावंत की करीबी दोस्त राजश्री मोरे ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए बताया कि आरोपी राहिल जावेद शेख शराब की हालत में उनकी गाड़ी को टक्कर मारी और इसके बाद गाड़ी से बाहर आकर उनके साथ बद्तमीजी करने लगे.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rajshree More (@rajshree_more_official)


वीडियो में गाली-गलौच करते दिखे MNS नेता के बेटे

राजश्री मोरे का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आरोपी राहिल जावेद शेख नशे में धुत और शर्टलेस दिखाई दे रहे हैं. दोनों को एक-दूसरे से मराठी में बहस करते देखा जा सकता है, इस दौरान पुलिस भी मौजूद दिखी. राहिल ना सिर्फ एक्ट्रेस से बल्कि पुलिस से भी बुरी तरह पेश आते दिखे. वीडियो में उन्हें गाली-गलौच करते सुना जा सकता है.

राजश्री ने दर्ज कराई एफआईआर
राजश्री ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा- 'राहिल जावेद शेख, मनसे पार्टी. ये लड़का दारू पीकेर गाड़ी चला रहा था और सीधा आकर मेरी गाड़ी ठोकी. मुंबई के मनसे वाले मेरे पीछे पड़ गए हैं. मैंने इसके खिलाफ एफआईआर की है.'

इन धाराओं के तहत मामला दर्ज
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजश्री मोरे नेअंबोली पुलिस में राहिल जावेद शेख के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. आरोपी राहिल पर आईपीसी (बीएनएस) की धारा 79, 281, 125 और मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow