नब्ज चल रही थी आंखे बंद थी... शेफाली जरीवाला के आखिरी पल थे बेहद दर्दनाक, करीबी दोस्त ने किया रूह कंपा देने वाला खुलासा

Shefali Jariwala Death: 27 जून को 42 साल की उम्र में अभिनेत्री-मॉडल शेफाली जरीवाला की अचानक मौत ने उनके चाहने वालों और टेलीविजन इंडस्ट्री को बड़ा झटका दिया था. फैंस अब भी एक्ट्रेस की मौत पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं. वहीं शेफाली की करीबी दोस्त और एक्ट्रेस पूजा घई ने पत्रकार विक्की लालवानी को दिए एक इंटरव्यू में शेफाली की मौत की रात क्या हुआ था इस बारे में खुलकर बात की है. शेफाली की मौत वाले दिन घर पर हुई थी सत्यनारायण की पूजाउस रात को याद करते हुए पूजा ने कहा, "लेकिन मैंने परिवार और पराग से जो समझा है, वह यह है कि उस दिन एक सुंदर सत्यनारायण की पूजा हुई थी. रियली, अगले दिन जब हम शेफाली को अंतिम संस्कार के लिए घर पर लाए तो मैंने देखा कि पूरा घर पूजा के लिए सजाया गया था. इसलिए घर पर सत्यनारायण की पूजा थी और उन्होंने घर पर एक ब्यूटीफुल पूजा सेटअप तैयार किया था." पूजा ने बताया कि शेफाली ने हमेशा की तरह खाना खाया और पराग से डॉग को घुमाने के लिए कहा था. पूजा ने बताया, "और जैसे ही वह नीचे गया, जाहिर तौर पर उसे बुलाया गया. घर की हाउस हेल्प ने पराग को कॉल किया और कहा, 'दीदी की तबियत ठीक नहीं है. क्या आप ऊपर आ सकते हैं और उनका ख्याल रख सकते हैं?' इस पर पराग ने कहा,” डॉग बहुत ओल्ड है, और उसने हेल्पर से कहा मैं अभी टहलने के लिए नीचे आया हूं तो क्यों न तुम नीचे आओ, उसे टहलाओ और मैं ऊपर आ जाऊंगा.'             View this post on Instagram                       A post shared by Shefali Jariwala ???? (@shefalijariwala) आंखें बंद थी लेकिन नब्ज चल रही थीउन्होंने बताया कि इसके बाद जो हुआ, उससे सभी लोग हिल गए. पूजा ने बताया, "वह लिफ्ट के नीचे इंतजार कर रहा था, हेल्पर नीचे आया, उसने डॉग को सौंप दिया और जब वह ऊपर गया, तो पराग ने कहा कि उसकी नब्ज अभी भी चल रही थीं लेकिन उसकी आँखें नहीं खुल रही थीं इसलिए उसे तुरंत एहसास हो गया होगा कि कुछ गड़बड़ ज़रूर है, और वह उसे अस्पताल ले गया... बेलव्यू में लाए जाने से पहले ही वह मर चुकी थीं." अस्पताल पहुचने से पहले ही हो गई थी शेफाली की मौतचार्टबस्टर म्यूज़िक वीडियो कांटा लगा में अभिनय करने के बाद घर-घर में मशहूर हुईं शेफाली बिग बॉस 13 में भी नज़र आईं थीं. बेलव्यू मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल के अनुसार, 27 जून को रात 11.15 बजे के आसपास एक्ट्रेस को "मृत लाया गया" घोषित किया गया था. ये भी पढ़ें:-16 साल की उम्र में हुई शादी, 17 में बनी मां और 18 में हुआ तलाक, फिर बनीं टीवी की सबसे ग्लैमरस विलेन

Jul 1, 2025 - 11:30
 0
नब्ज चल रही थी आंखे बंद थी... शेफाली जरीवाला के आखिरी पल थे बेहद दर्दनाक, करीबी दोस्त ने किया रूह कंपा देने वाला खुलासा

Shefali Jariwala Death: 27 जून को 42 साल की उम्र में अभिनेत्री-मॉडल शेफाली जरीवाला की अचानक मौत ने उनके चाहने वालों और टेलीविजन इंडस्ट्री को बड़ा झटका दिया था. फैंस अब भी एक्ट्रेस की मौत पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं. वहीं शेफाली की करीबी दोस्त और एक्ट्रेस पूजा घई ने पत्रकार विक्की लालवानी को दिए एक इंटरव्यू में शेफाली की मौत की रात क्या हुआ था इस बारे में खुलकर बात की है.

शेफाली की मौत वाले दिन घर पर हुई थी सत्यनारायण की पूजा
उस रात को याद करते हुए पूजा ने कहा, "लेकिन मैंने परिवार और पराग से जो समझा है, वह यह है कि उस दिन एक सुंदर सत्यनारायण की पूजा हुई थी. रियली, अगले दिन जब हम शेफाली को अंतिम संस्कार के लिए घर पर लाए तो मैंने देखा कि पूरा घर पूजा के लिए सजाया गया था. इसलिए घर पर सत्यनारायण की पूजा थी और उन्होंने घर पर एक ब्यूटीफुल पूजा सेटअप तैयार किया था."

पूजा ने बताया कि शेफाली ने हमेशा की तरह खाना खाया और पराग से डॉग को घुमाने के लिए कहा था. पूजा ने बताया, "और जैसे ही वह नीचे गया, जाहिर तौर पर उसे बुलाया गया. घर की हाउस हेल्प ने पराग को कॉल किया और कहा, 'दीदी की तबियत ठीक नहीं है. क्या आप ऊपर आ सकते हैं और उनका ख्याल रख सकते हैं?' इस पर पराग ने कहा,” डॉग बहुत ओल्ड है, और उसने हेल्पर से कहा मैं अभी टहलने के लिए नीचे आया हूं तो क्यों न तुम नीचे आओ, उसे टहलाओ और मैं ऊपर आ जाऊंगा.'

 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shefali Jariwala ???? (@shefalijariwala)

आंखें बंद थी लेकिन नब्ज चल रही थी
उन्होंने बताया कि इसके बाद जो हुआ, उससे सभी लोग हिल गए. पूजा ने बताया, "वह लिफ्ट के नीचे इंतजार कर रहा था, हेल्पर नीचे आया, उसने डॉग को सौंप दिया और जब वह ऊपर गया, तो पराग ने कहा कि उसकी नब्ज अभी भी चल रही थीं लेकिन उसकी आँखें नहीं खुल रही थीं इसलिए उसे तुरंत एहसास हो गया होगा कि कुछ गड़बड़ ज़रूर है, और वह उसे अस्पताल ले गया... बेलव्यू में लाए जाने से पहले ही वह मर चुकी थीं."

अस्पताल पहुचने से पहले ही हो गई थी शेफाली की मौत
चार्टबस्टर म्यूज़िक वीडियो कांटा लगा में अभिनय करने के बाद घर-घर में मशहूर हुईं शेफाली बिग बॉस 13 में भी नज़र आईं थीं. बेलव्यू मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल के अनुसार, 27 जून को रात 11.15 बजे के आसपास एक्ट्रेस को "मृत लाया गया" घोषित किया गया था.

ये भी पढ़ें:-16 साल की उम्र में हुई शादी, 17 में बनी मां और 18 में हुआ तलाक, फिर बनीं टीवी की सबसे ग्लैमरस विलेन

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow