नीना गुप्ता थीं आमिर खान की गर्लफ्रेंड! पहली फिल्म में ही बड़े-बड़े एक्टर्स संग किया था काम

Aamir Khan First Movie: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने एक्टिंग की दुनिया में बहुत छोटी उम्र में ही कदम रख दिया था. उन्होंने अपने दोस्त आदित्य भट्टाचार्य के साथ मिलकर एक शॉर्ट फिल्म बनाई थी. जिसमें आमिर ने खुद सबकुछ किया था. स्पॉट बॉय से लेकर एक्टर तक सब आमिर ही थे. ये एक 40 मिनट की साइलेंट फिल्म थी जिसके बारे में आमिर ने हाल ही में खुलासा किया है. उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी पहली फिल्म बनानेके बारे में बताया है. इस फिल्म की खासियत ये थी कि इसमें नीना गुप्ता उनकी गर्लफ्रेंड बनी थीं. आमिर खान ने लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में बताया कि '10वीं के बाद मैंने फैसला कर लिया था कि मुझ फिल्मों में ही काम करना है. मेरी क्लास में आदित्य भट्टाचार्य था. उसने कहा- मुझे शॉर्ट फिल्म बनानी है. मेरी मदद करोगे. मैं तैयार हो गया. मैं उनका एक्टर, स्पॉट बॉय, फाइनेंस मैनेजर सब था. ये एक पैरेनॉया फिल्म थी.' ऐसे मिले पैसेआमिर और आदित्य के पास पैसे नहीं थे तो उन्होंने फाइनेंसर ढूंढना शुरू किया. आमिर ने कहा- 'आदित्य ने कहा था डॉ श्रीराम लागू इसी बिल्डिंग में रहते हैं. उनसे पैसे मांगते हैं. वो हमे कुछ पैसे दे देंगे. हम दोनों उनके घर पहुंच दए. उस समय में 14-15 साल के थे. उन्होंने पूछा कैसे आना हुआ. हमने कहा अंकल हम फिल्म बना रहे हैं. हमें पैसे चाहिए. वो बोले- कितने पैसे चाहिए. हमने कहा 10 हजार. वो अपने कमरे में गए और 10 हजार रुपये लाकर हमार सामने रख दिए और कहा- ये लीजिए, फिल्म बनाइए.' नीना गुप्ता बनी थीं गर्लफ्रेंडआमिर ने आगे बताया कि इस फिल्म का कोई प्लॉट तय नहीं था.स्लाइस ऑफ लाइफ फिल्म थी. जिसमें एक लड़का व्यस्क हो रहा है. उसका हर चीज पर रिएक्शन था. 10 सीन का कलेक्शन थी ये फिल्म. विक्टर बैनर्जी मेरे पिता बने थे. नीना गुप्ता ने मेरी गर्लफ्रेंड का रोल किया था. आलोकनाथ ने भी एक रोल इस फिल्म में किया था. ये भी पढ़ें: Panchayat 4 में सचिव जी को किस करने से रिंकी ने कर दिया था मना, बोलीं- अनकम्फर्टेबल फील हुआ

Jul 1, 2025 - 11:30
 0
नीना गुप्ता थीं आमिर खान की गर्लफ्रेंड! पहली फिल्म में ही बड़े-बड़े एक्टर्स संग किया था काम

Aamir Khan First Movie: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने एक्टिंग की दुनिया में बहुत छोटी उम्र में ही कदम रख दिया था. उन्होंने अपने दोस्त आदित्य भट्टाचार्य के साथ मिलकर एक शॉर्ट फिल्म बनाई थी. जिसमें आमिर ने खुद सबकुछ किया था. स्पॉट बॉय से लेकर एक्टर तक सब आमिर ही थे. ये एक 40 मिनट की साइलेंट फिल्म थी जिसके बारे में आमिर ने हाल ही में खुलासा किया है. उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी पहली फिल्म बनानेके बारे में बताया है. इस फिल्म की खासियत ये थी कि इसमें नीना गुप्ता उनकी गर्लफ्रेंड बनी थीं.

आमिर खान ने लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में बताया कि '10वीं के बाद मैंने फैसला कर लिया था कि मुझ फिल्मों में ही काम करना है. मेरी क्लास में आदित्य भट्टाचार्य था. उसने कहा- मुझे शॉर्ट फिल्म बनानी है. मेरी मदद करोगे. मैं तैयार हो गया. मैं उनका एक्टर, स्पॉट बॉय, फाइनेंस मैनेजर सब था. ये एक पैरेनॉया फिल्म थी.'

ऐसे मिले पैसे
आमिर और आदित्य के पास पैसे नहीं थे तो उन्होंने फाइनेंसर ढूंढना शुरू किया. आमिर ने कहा- 'आदित्य ने कहा था डॉ श्रीराम लागू इसी बिल्डिंग में रहते हैं. उनसे पैसे मांगते हैं. वो हमे कुछ पैसे दे देंगे. हम दोनों उनके घर पहुंच दए. उस समय में 14-15 साल के थे. उन्होंने पूछा कैसे आना हुआ. हमने कहा अंकल हम फिल्म बना रहे हैं. हमें पैसे चाहिए. वो बोले- कितने पैसे चाहिए. हमने कहा 10 हजार. वो अपने कमरे में गए और 10 हजार रुपये लाकर हमार सामने रख दिए और कहा- ये लीजिए, फिल्म बनाइए.'

नीना गुप्ता बनी थीं गर्लफ्रेंड
आमिर ने आगे बताया कि इस फिल्म का कोई प्लॉट तय नहीं था.स्लाइस ऑफ लाइफ फिल्म थी. जिसमें एक लड़का व्यस्क हो रहा है. उसका हर चीज पर रिएक्शन था. 10 सीन का कलेक्शन थी ये फिल्म. विक्टर बैनर्जी मेरे पिता बने थे. नीना गुप्ता ने मेरी गर्लफ्रेंड का रोल किया था. आलोकनाथ ने भी एक रोल इस फिल्म में किया था.

ये भी पढ़ें: Panchayat 4 में सचिव जी को किस करने से रिंकी ने कर दिया था मना, बोलीं- अनकम्फर्टेबल फील हुआ

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow