'दूध जैसी गोरी नहीं हो', रंग की वजह से एक्ट्रेस से छिन गया था रोल, पतली होने पर भी होती हैं ट्रोल, अब छलका दर्द

बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाना आसान नही हैं. यहां हाई ब्यूटी स्टैंडर्ड और लगातार आलोचनाओं के चलते, नए लोगों को अक्सर कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. मंडला मर्डर्स एक्ट्रेस वाणी कपूर के लिए बॉलीवुड में अपने पैर जमाना आसान नहीं रहा. नई दिल्ली से मुंबई आकर, उन्होंने फिल्मों में बड़ा नाम कमाने का सपना देखा. लेकिन ना केवल उन्हें उनके टैलेंट के लिए बल्कि उनके लुक्स के लिए जज किया गया. अब एक्ट्रेस ने इस पर चुप्पी तोड़ी है. गोरी न होने के कारण फिल्म से निकाला गयान्यूज़18 शोशा को दिए एक इंटरव्यू में  वाणी ने अपने शुरुआती करियर की एक चौंकाने वाली याद का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि एक निर्देशक ने सिर्फ़ उनके रंग के कारण उन्हें कास्ट नहीं किया था. उन्होंने बताया, "मुझे सीधे तौर पर तो नहीं बताया गया, लेकिन दूसरे लोगों के ज़रिए जानकारी मुझ तक पहुंचती है. एक फ़िल्म निर्माता ने एक बार कहा था कि मैं इतनी गोरी नहीं हूं कि मुझे कोई रोल मिल सके. उन्होंने कहा कि मेरा रंग दूध जैसा गोरा नहीं है." हालांकि वाणी ने इस बात को अपने हौसले को टूटने नहीं दिया. एक्ट्रेस ने कहा, "मैंने खुद से कहा कि जो है सो है. अगर यही शर्त है, तो मैं उसके प्रोजेक्ट्स का हिस्सा नहीं बनना चाहती. वहां भावनाएं पूरी तरह से एक जैसी हैं।.वह अपनी मिल्की व्हाइट ब्यूटी या अपनी फेयर हीरोइन ढूंढ सकता है. मुझे पता है कि मैं अपने लिए एक बेहतर फिल्म निर्माता ढूंढ सकती हूं. यह बहुत पहले की बात है." वाणी ने आगे ये भी बताया कि वह फिल्म निर्माता मुंबई से नहीं था.             View this post on Instagram                       A post shared by Vaani Kapoor (@vaanikapoor) आज भी बॉडी को लेकर होती हैं ट्रोलआज वाणी कपूर इंडस्ट्री में एक जाना-माना नाम बन चुकी हैं तब भी उन्हें ट्रोल किया जाता है. इस लेकर वाणी ने कहा, "मैं कभी-कभी अक्सर सुनती हूँ कि मैं बहुत पतली हूं और मुझे थोड़ा वज़न बढ़ाना चाहिए क्योंकि लोगों को भरे हुए शरीर वाली महिलाएं पसंद आती हैं. लेकिन मुझे मैं पसंद हूं! मैं अपने बारे में कुछ भी नहीं बदलना चाहती. मैं फिट और हेल्दी हूं. मैं आमतौर पर इन चीज़ों से परेशान नहीं होती।. कभी-कभी, आपको पता नहीं चलता कि ऐसे कमेंट्स चिंता की वजह से आ रहे हैं या अच्छी सलाह की तरह. लेकिन मुझे लगता है कि मैं काफी ठीक हूं, और मुझे मैं जैसी हूँ वैसी ही पसंद हूं."             View this post on Instagram                       A post shared by Vaani Kapoor (@vaanikapoor) वाणी कपूर वर्क फ्रंटवाणी कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में उनकी अजय देवगन स्टारर रेड 2 रिलीज हुई थी. वहीं अब वे मंडला मर्डर्स में पुलिस की भूमिका में नजर आएंगीं.  इसे गोपी पुथरन ने निर्देशित किया है और ये ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 25 जुलाई को रिलीज होगी.  ये भी पढ़ें:-कभी कंगाल हो गया था 'स्पेशल ऑप्स 2' का ये एक्टर, बिक गया था घर, परिवार संग गोदाम में गुजारे डेढ़ साल, अब छलका दर्द

Jul 22, 2025 - 15:30
 0
'दूध जैसी गोरी नहीं हो', रंग की वजह से एक्ट्रेस से छिन गया था रोल, पतली होने पर भी होती हैं ट्रोल, अब छलका दर्द

बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाना आसान नही हैं. यहां हाई ब्यूटी स्टैंडर्ड और लगातार आलोचनाओं के चलते, नए लोगों को अक्सर कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. मंडला मर्डर्स एक्ट्रेस वाणी कपूर के लिए बॉलीवुड में अपने पैर जमाना आसान नहीं रहा. नई दिल्ली से मुंबई आकर, उन्होंने फिल्मों में बड़ा नाम कमाने का सपना देखा. लेकिन ना केवल उन्हें उनके टैलेंट के लिए बल्कि उनके लुक्स के लिए जज किया गया. अब एक्ट्रेस ने इस पर चुप्पी तोड़ी है.

गोरी न होने के कारण फिल्म से निकाला गया
न्यूज़18 शोशा को दिए एक इंटरव्यू में  वाणी ने अपने शुरुआती करियर की एक चौंकाने वाली याद का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि एक निर्देशक ने सिर्फ़ उनके रंग के कारण उन्हें कास्ट नहीं किया था. उन्होंने बताया, "मुझे सीधे तौर पर तो नहीं बताया गया, लेकिन दूसरे लोगों के ज़रिए जानकारी मुझ तक पहुंचती है. एक फ़िल्म निर्माता ने एक बार कहा था कि मैं इतनी गोरी नहीं हूं कि मुझे कोई रोल मिल सके. उन्होंने कहा कि मेरा रंग दूध जैसा गोरा नहीं है."

हालांकि वाणी ने इस बात को अपने हौसले को टूटने नहीं दिया. एक्ट्रेस ने कहा, "मैंने खुद से कहा कि जो है सो है. अगर यही शर्त है, तो मैं उसके प्रोजेक्ट्स का हिस्सा नहीं बनना चाहती. वहां भावनाएं पूरी तरह से एक जैसी हैं।.वह अपनी मिल्की व्हाइट ब्यूटी या अपनी फेयर हीरोइन ढूंढ सकता है. मुझे पता है कि मैं अपने लिए एक बेहतर फिल्म निर्माता ढूंढ सकती हूं. यह बहुत पहले की बात है." वाणी ने आगे ये भी बताया कि वह फिल्म निर्माता मुंबई से नहीं था.

 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Vaani Kapoor (@vaanikapoor)

आज भी बॉडी को लेकर होती हैं ट्रोल
आज वाणी कपूर इंडस्ट्री में एक जाना-माना नाम बन चुकी हैं तब भी उन्हें ट्रोल किया जाता है. इस लेकर वाणी ने कहा, "मैं कभी-कभी अक्सर सुनती हूँ कि मैं बहुत पतली हूं और मुझे थोड़ा वज़न बढ़ाना चाहिए क्योंकि लोगों को भरे हुए शरीर वाली महिलाएं पसंद आती हैं. लेकिन मुझे मैं पसंद हूं! मैं अपने बारे में कुछ भी नहीं बदलना चाहती. मैं फिट और हेल्दी हूं. मैं आमतौर पर इन चीज़ों से परेशान नहीं होती।. कभी-कभी, आपको पता नहीं चलता कि ऐसे कमेंट्स चिंता की वजह से आ रहे हैं या अच्छी सलाह की तरह. लेकिन मुझे लगता है कि मैं काफी ठीक हूं, और मुझे मैं जैसी हूँ वैसी ही पसंद हूं."

 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Vaani Kapoor (@vaanikapoor)

वाणी कपूर वर्क फ्रंट
वाणी कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में उनकी अजय देवगन स्टारर रेड 2 रिलीज हुई थी. वहीं अब वे मंडला मर्डर्स में पुलिस की भूमिका में नजर आएंगीं.  इसे गोपी पुथरन ने निर्देशित किया है और ये ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 25 जुलाई को रिलीज होगी. 

ये भी पढ़ें:-कभी कंगाल हो गया था 'स्पेशल ऑप्स 2' का ये एक्टर, बिक गया था घर, परिवार संग गोदाम में गुजारे डेढ़ साल, अब छलका दर्द

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow