'रॉकी को अपने पापा की जगह दे पाती हूं', पति पत्नी और पंगा में इमोशनल हुईं Hina Khan, पति की तारीफ में बांधे पुल

पति पत्नी और पंगा 2 अगस्त से शुरू हुआ. शो में टीवी के कई पॉपुलर कपल नजर आ रहे हैं. एक्ट्रेस हिना खान भी अपने पति रॉकी जयसवाल के साथ नजर आईं. शो में वो काफी इमोशनल हो गई थीं. हिना ने बताया कि कैसे उनकी कैंसर की जर्नी में रॉकी उनके साथ हर वक्त खड़े रहे. हिना खान हुईं इमोशनल हिना ने शो में कहा, 'अगर मैं किसी इंसान को अपने पापा की जगह दे पाती हूं तो वो सिर्फ रॉकी है. पिछले डेढ़ साल में या अभी भी जो हमारी जर्नी है बहुत मुश्किल है. बहुत उतार चढ़ाव हैं. लेकिन वो मेरे साथ हमेशा खड़ा है. मुझे याद वो बातचीत जहां उसने पूरी फैमिली को बैठाकर कहा था कि मेरी प्रायोरिटी इस वक्त हिना है. तो ये बहुत बड़ी बात है. जब मुश्किल वक्त आता है तो लोग साथ छोड़ देते हैं. लेकिन ये हमेशा मेरे साथ रहा. वो कहते हैं न अपनी जिंदगी मेरे नाम कर दी है. कभी-कभी अपनी हेल्थ को भी प्रायोरिटी नहीं देता क्योंकि उसके लिए मेरी चीजें ज्यादा जरुरी हैं. मुझे नहीं लगता कि मैं आज जहां खड़ी हूं वहां हो पाती अगर वो न होता तो.' ऐसी थी हिना और रॉकी की लव स्टोरी हिना ने शो में रॉकी संग अपनी लव स्टोरी के बारे में बात की. हिना ने बताया कि वो शो ये रिश्ता क्या कहलाता है के सेट पर मिले थे. इन्होंने शो में किसी को रिप्लेस किया था और वो पर्सन मेरे दिल के बहुत करीब था. हिना ने बताया कि शुरू में उन्हें रॉकी बिल्कुल पसंद नहीं थे. लेकिन फिर उनके बीच में प्यार हुआ. दोनों ने सालों तक एक-दूसरे को डेट किया था. हिना खान और रॉकी जयसवाल ने 4 जून 2025 को हुई थी. उन्होंने प्राइवेट सेरेमनी में शादी की. उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं.   ये भी पढ़ें- Dhadak 2 and Son of Sardar 2 BO: धड़क 2 की बॉक्स ऑफिस पर हालत खराब, सन ऑफ सरदार 2 ने दूसरे दिन की इतनी कमाई

Aug 3, 2025 - 10:30
 0
'रॉकी को अपने पापा की जगह दे पाती हूं', पति पत्नी और पंगा में इमोशनल हुईं Hina Khan, पति की तारीफ में बांधे पुल

पति पत्नी और पंगा 2 अगस्त से शुरू हुआ. शो में टीवी के कई पॉपुलर कपल नजर आ रहे हैं. एक्ट्रेस हिना खान भी अपने पति रॉकी जयसवाल के साथ नजर आईं. शो में वो काफी इमोशनल हो गई थीं. हिना ने बताया कि कैसे उनकी कैंसर की जर्नी में रॉकी उनके साथ हर वक्त खड़े रहे.

हिना खान हुईं इमोशनल

हिना ने शो में कहा, 'अगर मैं किसी इंसान को अपने पापा की जगह दे पाती हूं तो वो सिर्फ रॉकी है. पिछले डेढ़ साल में या अभी भी जो हमारी जर्नी है बहुत मुश्किल है. बहुत उतार चढ़ाव हैं. लेकिन वो मेरे साथ हमेशा खड़ा है. मुझे याद वो बातचीत जहां उसने पूरी फैमिली को बैठाकर कहा था कि मेरी प्रायोरिटी इस वक्त हिना है. तो ये बहुत बड़ी बात है. जब मुश्किल वक्त आता है तो लोग साथ छोड़ देते हैं. लेकिन ये हमेशा मेरे साथ रहा. वो कहते हैं न अपनी जिंदगी मेरे नाम कर दी है. कभी-कभी अपनी हेल्थ को भी प्रायोरिटी नहीं देता क्योंकि उसके लिए मेरी चीजें ज्यादा जरुरी हैं. मुझे नहीं लगता कि मैं आज जहां खड़ी हूं वहां हो पाती अगर वो न होता तो.'

ऐसी थी हिना और रॉकी की लव स्टोरी

हिना ने शो में रॉकी संग अपनी लव स्टोरी के बारे में बात की. हिना ने बताया कि वो शो ये रिश्ता क्या कहलाता है के सेट पर मिले थे. इन्होंने शो में किसी को रिप्लेस किया था और वो पर्सन मेरे दिल के बहुत करीब था. हिना ने बताया कि शुरू में उन्हें रॉकी बिल्कुल पसंद नहीं थे. लेकिन फिर उनके बीच में प्यार हुआ. दोनों ने सालों तक एक-दूसरे को डेट किया था.

हिना खान और रॉकी जयसवाल ने 4 जून 2025 को हुई थी. उन्होंने प्राइवेट सेरेमनी में शादी की. उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं.  

ये भी पढ़ें- Dhadak 2 and Son of Sardar 2 BO: धड़क 2 की बॉक्स ऑफिस पर हालत खराब, सन ऑफ सरदार 2 ने दूसरे दिन की इतनी कमाई

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow