दिव्या अग्रवाल पति अपूर्व पडगांवकर संग ले रही हैं तलाक? पोस्ट शेयर कर खुद खोल दी रिश्ते की पोल!
बिग बॉस ओटीटी से पॉपुलर हुईं दिव्या अग्रवाल पहले वरुण सूद संग रिलेशनशिप में थीं. हालांकि, वरुण संग ब्रेकअप के बाद एक्ट्रेस ने अपूर्व पडगांवकर संग शादी करके हर किसी को चौंका दिया.पिछले काफी वक्त से सोशल मीडिया पर इस तरह का दावा किया जा रहा था कि ये कपल तलाक लेने जा रहा है. अब इस पूरे मामले पर दिव्या ने खुद ही चौंकाने वाला रिएक्शन दिया है. हाल ही में दिव्या ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. लेटेस्ट पोस्ट में दिव्या और अपूर्व एक साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं, जिसपर लिखा है फोटो शेयर कर देती हूं वरना मीडिया सेपरेट बोलेगी. अपूर्व ने लगाई जमकर लताड़ दिव्या का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. एक्ट्रेस के फैंस भी इस पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ अपूर्व ने एक्स पर लिखा,' आपलोगों की रिपोर्ट हमेशा सेपरेट, डेड, ब्रोकन और RIP से ही जुड़ी हुई होती है. अच्छा लिखो ना डार्लिंग! ये दुनिया बहुत ही खूबसूरत जगह है, हमेशा हंसते रहो. राइट बॉटम फोटो भी ज्यादा पुरानी नहीं है'. View this post on Instagram A post shared by Divyaa Agarwal (@divyaagarwal_official) दिव्या ने की थी शादी की फोटोज डिलीट अपूर्व ने इस पोस्ट को शेयर कर लोगों को करारा जवाब दिया है. बता दें दिव्या ने 2024 में अपूर्व संग अपनी शादी की सारी तस्वीरों को डिलीट कर दिया था. उसी के बाद से ऐसी चर्चा शुरू हो गई थी कि दिव्या और अपूर्व अलग हो रहे हैं, तलाक ले रहे हैं. हालांकि, दिव्या और अपूर्व हाल ही में एक इवेंट पर साथ पहुंचे थे.इसके बाद भी लोगों ने तलाक के बारे में बातें करना बंद नहीं किया है.ऐसे में दिव्या और अपूर्व ने इस पूरे मामले पर अपना रिएक्शन देना ही ठीक समझा.दिव्या के वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में प्रिंस नरूला संग एक म्यूजिक वीडियो में नजर आई थीं. ये भी पढ़ें:- 18 की उम्र में धर्मेंद्र की ये बहू बनी थी 'मिस इंडिया', दूरदर्शन के शो से पाई थी पॉपुलैरिटी

बिग बॉस ओटीटी से पॉपुलर हुईं दिव्या अग्रवाल पहले वरुण सूद संग रिलेशनशिप में थीं. हालांकि, वरुण संग ब्रेकअप के बाद एक्ट्रेस ने अपूर्व पडगांवकर संग शादी करके हर किसी को चौंका दिया.पिछले काफी वक्त से सोशल मीडिया पर इस तरह का दावा किया जा रहा था कि ये कपल तलाक लेने जा रहा है.
अब इस पूरे मामले पर दिव्या ने खुद ही चौंकाने वाला रिएक्शन दिया है. हाल ही में दिव्या ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. लेटेस्ट पोस्ट में दिव्या और अपूर्व एक साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं, जिसपर लिखा है फोटो शेयर कर देती हूं वरना मीडिया सेपरेट बोलेगी.
अपूर्व ने लगाई जमकर लताड़
दिव्या का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. एक्ट्रेस के फैंस भी इस पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ अपूर्व ने एक्स पर लिखा,' आपलोगों की रिपोर्ट हमेशा सेपरेट, डेड, ब्रोकन और RIP से ही जुड़ी हुई होती है. अच्छा लिखो ना डार्लिंग! ये दुनिया बहुत ही खूबसूरत जगह है, हमेशा हंसते रहो. राइट बॉटम फोटो भी ज्यादा पुरानी नहीं है'.
View this post on Instagram
दिव्या ने की थी शादी की फोटोज डिलीट
अपूर्व ने इस पोस्ट को शेयर कर लोगों को करारा जवाब दिया है. बता दें दिव्या ने 2024 में अपूर्व संग अपनी शादी की सारी तस्वीरों को डिलीट कर दिया था. उसी के बाद से ऐसी चर्चा शुरू हो गई थी कि दिव्या और अपूर्व अलग हो रहे हैं, तलाक ले रहे हैं.
हालांकि, दिव्या और अपूर्व हाल ही में एक इवेंट पर साथ पहुंचे थे.इसके बाद भी लोगों ने तलाक के बारे में बातें करना बंद नहीं किया है.ऐसे में दिव्या और अपूर्व ने इस पूरे मामले पर अपना रिएक्शन देना ही ठीक समझा.दिव्या के वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में प्रिंस नरूला संग एक म्यूजिक वीडियो में नजर आई थीं.
ये भी पढ़ें:- 18 की उम्र में धर्मेंद्र की ये बहू बनी थी 'मिस इंडिया', दूरदर्शन के शो से पाई थी पॉपुलैरिटी
What's Your Reaction?






