भारती सिंह बनेंगी 'तारक मेहता' की 'नई दयाबेन'? असित मोदी ने कास्टिंग को लेकर खुद कही ये बात!

तारक मेहता का उल्टा चश्मा इन दिनों टीआरपी लिस्ट में टॉप पर है. हाल ही में शो के 17 साल पूरे होने का जश्न भी मनाया गया. इन सबके बाद भी शो में दर्शकों को एक कमी खलती है और वो है दयाबेन की. इसी बीच असित कुमार मोदी मुंबई में आयोजित हुए एक इवेंट में पहुंचे थे. इस दौरान वो कॉमेडियन भारती सिंह से टकरा गए.सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है जिसमें असित मोदी को भारती सिंह भाई कहकर गले लगाती हुई नजर आ रही हैं. दोनों तारक मेहता का टाइटल ट्रैक भी गाते हैं. उसके बाद भारती और असित मोदी ने एक साथ पैपराजी को पोज भी दिए. असित मोदी ने भारती सिंह को कहा-दयाबेन इतना ही नहीं बल्कि भारती सिंह को असित मोदी ने दयाबेन कहकर चिढ़ाया भी. उन्होंने कहा,'अगर जेठालाल पंजाबी होते तो भारती दयाबेन होती'. सोशल मीडिया पर जैसे ही ये वीडियो सामने आई, लोगों ने अपना रिएक्शन देना शुरू कर दिया.             View this post on Instagram                       A post shared by Times Applaud Trends (@timesapplaudtrends) दिशा वकानी ने निभाई थी दयाबेन की भूमिका कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने तो भारती सिंह को दयाबेन के रूप में देखने की इच्छा भी जता डाली. आपको बता दें पिछले काफी वक्त से असित मोदी भी नई दयाबेन की तलाश में हैं. पहले शो में दिशा वकानी ने दयाबेन की भूमिका निभाई थी. दिशा वकानी फैमिली को दे रही हैं पूरा वक्त उन्होंने इस कैरेक्टर को इतने अच्छे ढंग से निभाया था कि लोगों ने रियल लाइफ में भी उन्हें दयाबेन करना शुरू कर दिया था. हालांकि, 2018 में दिशा वकानी ने मैटरनिटी लीव ली और तबसे उन्होंने शो में वापसी नहीं की. फिलहाल, दिशा वकानी अपना पूरा फोकस अपनी फैमली और बच्चों पर लगा रही हैं. वहीं, शो के मेकर्स अक्सर इस बात की पुष्टि करते नजर आए हैं कि उन्हें नई दयाबेन की तलाश है. इतना ही नहीं बल्कि कई बार कई एक्ट्रेसेस का नाम भी सामने आ चुका है, लेकिन अभी तक कोई भी एक्ट्रेस इस रोल के लिए फाइनल नहीं हो पाई है. ये भी पढ़ें:-दिव्या अग्रवाल पति अपूर्व पडगांवकर संग ले रही हैं तलाक? पोस्ट शेयर कर खुद खोल दी रिश्ते की पोल!

Jul 24, 2025 - 13:30
 0
भारती सिंह बनेंगी 'तारक मेहता' की 'नई दयाबेन'? असित मोदी ने कास्टिंग को लेकर खुद कही ये बात!

तारक मेहता का उल्टा चश्मा इन दिनों टीआरपी लिस्ट में टॉप पर है. हाल ही में शो के 17 साल पूरे होने का जश्न भी मनाया गया. इन सबके बाद भी शो में दर्शकों को एक कमी खलती है और वो है दयाबेन की. इसी बीच असित कुमार मोदी मुंबई में आयोजित हुए एक इवेंट में पहुंचे थे.

इस दौरान वो कॉमेडियन भारती सिंह से टकरा गए.सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है जिसमें असित मोदी को भारती सिंह भाई कहकर गले लगाती हुई नजर आ रही हैं. दोनों तारक मेहता का टाइटल ट्रैक भी गाते हैं. उसके बाद भारती और असित मोदी ने एक साथ पैपराजी को पोज भी दिए.

असित मोदी ने भारती सिंह को कहा-दयाबेन

इतना ही नहीं बल्कि भारती सिंह को असित मोदी ने दयाबेन कहकर चिढ़ाया भी. उन्होंने कहा,'अगर जेठालाल पंजाबी होते तो भारती दयाबेन होती'. सोशल मीडिया पर जैसे ही ये वीडियो सामने आई, लोगों ने अपना रिएक्शन देना शुरू कर दिया.

 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Times Applaud Trends (@timesapplaudtrends)

दिशा वकानी ने निभाई थी दयाबेन की भूमिका

कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने तो भारती सिंह को दयाबेन के रूप में देखने की इच्छा भी जता डाली. आपको बता दें पिछले काफी वक्त से असित मोदी भी नई दयाबेन की तलाश में हैं. पहले शो में दिशा वकानी ने दयाबेन की भूमिका निभाई थी.

दिशा वकानी फैमिली को दे रही हैं पूरा वक्त

उन्होंने इस कैरेक्टर को इतने अच्छे ढंग से निभाया था कि लोगों ने रियल लाइफ में भी उन्हें दयाबेन करना शुरू कर दिया था. हालांकि, 2018 में दिशा वकानी ने मैटरनिटी लीव ली और तबसे उन्होंने शो में वापसी नहीं की. फिलहाल, दिशा वकानी अपना पूरा फोकस अपनी फैमली और बच्चों पर लगा रही हैं.


वहीं, शो के मेकर्स अक्सर इस बात की पुष्टि करते नजर आए हैं कि उन्हें नई दयाबेन की तलाश है. इतना ही नहीं बल्कि कई बार कई एक्ट्रेसेस का नाम भी सामने आ चुका है, लेकिन अभी तक कोई भी एक्ट्रेस इस रोल के लिए फाइनल नहीं हो पाई है.

ये भी पढ़ें:-दिव्या अग्रवाल पति अपूर्व पडगांवकर संग ले रही हैं तलाक? पोस्ट शेयर कर खुद खोल दी रिश्ते की पोल!

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow