तारक मेहता में दयाबेन को अहमदाबाद से लाने के लिए अब ये नया प्लान, खुशी से उछले जेठालाल
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नई फैमिली के आते ही खुशी और जश्न का माहौल है. इसी बीच अब सभी गणेश उत्सव की तैयारी में लगे हैं. टपु सेना ने डेकोरेशन की है. नई फैमिली ने गणपति बप्पा के लिए प्रसाद बनाया है. शो में दयाबेन की कमी अब खलने लगी है. मेकर्स भी बार-बार दयाबेन का जिक्र शो में कर रहे हैं. गणपति उत्सव के दौरान भी जेठालाल दयाबेन का जिक्र करते हैं और दयाबेन को शो में लाने की बात करते हैं. गणपति बप्पा करेंगे सबकी इच्छा पूरी शो में इन दिनों गणेश उत्सव चल रहा है. गोकुलधाम में गणपति बप्पा का स्वागत हो गया है. टपु सेना ने गणपति बप्पा के लिए इस बार बेहद खास डेकोरेशन की है. टपु ने गोकुलधाम सोसायटी को ये डेकोरेशन दिखाने से पहले कहा कि इस बार गणपति बप्पा आप सब पर प्रसन्न होंगे और आप सब की इच्छा पूरी करेंगे. ये सुनकर सभी बहुत खुश हो जाते हैं. आत्माराम भिड़े कहते हैं कि वो चाहते हैं कि अपनी सोनू के लिए अच्छा-संस्कारी लड़का और खानदान मिले. फिर पोपटलाल कहते हैं कि अगर मैं कहूंगा कि बप्पा मेरी आज के आज शादी करवा दीजिए, तो क्या ऐसा हो जाएगा. तो टपु कहता है हां करवा देंगे. दयाबेन की वापसी चाहते हैं जेठालाल फिर जेठालाल कहते हैं कि अगर मैं ये कहूंगा कि आज के आज दया को अहमदाबाद से लेकर आइए तो क्या वो लेकर आएंगे? तो टपु ने कहा हां पापा ऐसा हो सकता है. ये सुनकर सभी शॉक्ड हो जाते हैं. टपु सेना कहती है हम सच कह रहे हैं. गणपति बप्पा सभी की इच्छा पूरी करेंगे. बस इसके लिए कुछ नियमों का पालन करना पड़ेगा. इसके बाद वो गणपति बप्पा की डेकोरेशन दिखाते हैं. इस बार टपु सेना ने गणपति बप्पा की डेकोरशन में गोकुलधाम सोसायटी के सभी कैरेक्टर्स के कार्टून कटआउट लगाए हैं. सभी कटआउट के साथ एक-एक नियम लिखा है. वैसे तो सारे नियम सभी गोकुलधाम वालों के लिए हैं और ये नियम वो हैं जिंदगी को अच्छे से जीने के लिए सबसे ज्यादा काम आते हैं और सभी को पालन करना चाहिए. साथ ही कमल के फूलों की डिजाइन वाले वॉलपेपर यूज किए हैं.

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नई फैमिली के आते ही खुशी और जश्न का माहौल है. इसी बीच अब सभी गणेश उत्सव की तैयारी में लगे हैं. टपु सेना ने डेकोरेशन की है. नई फैमिली ने गणपति बप्पा के लिए प्रसाद बनाया है. शो में दयाबेन की कमी अब खलने लगी है. मेकर्स भी बार-बार दयाबेन का जिक्र शो में कर रहे हैं. गणपति उत्सव के दौरान भी जेठालाल दयाबेन का जिक्र करते हैं और दयाबेन को शो में लाने की बात करते हैं.
गणपति बप्पा करेंगे सबकी इच्छा पूरी
शो में इन दिनों गणेश उत्सव चल रहा है. गोकुलधाम में गणपति बप्पा का स्वागत हो गया है. टपु सेना ने गणपति बप्पा के लिए इस बार बेहद खास डेकोरेशन की है. टपु ने गोकुलधाम सोसायटी को ये डेकोरेशन दिखाने से पहले कहा कि इस बार गणपति बप्पा आप सब पर प्रसन्न होंगे और आप सब की इच्छा पूरी करेंगे.
ये सुनकर सभी बहुत खुश हो जाते हैं. आत्माराम भिड़े कहते हैं कि वो चाहते हैं कि अपनी सोनू के लिए अच्छा-संस्कारी लड़का और खानदान मिले. फिर पोपटलाल कहते हैं कि अगर मैं कहूंगा कि बप्पा मेरी आज के आज शादी करवा दीजिए, तो क्या ऐसा हो जाएगा. तो टपु कहता है हां करवा देंगे.
दयाबेन की वापसी चाहते हैं जेठालाल
फिर जेठालाल कहते हैं कि अगर मैं ये कहूंगा कि आज के आज दया को अहमदाबाद से लेकर आइए तो क्या वो लेकर आएंगे? तो टपु ने कहा हां पापा ऐसा हो सकता है. ये सुनकर सभी शॉक्ड हो जाते हैं. टपु सेना कहती है हम सच कह रहे हैं. गणपति बप्पा सभी की इच्छा पूरी करेंगे. बस इसके लिए कुछ नियमों का पालन करना पड़ेगा.
इसके बाद वो गणपति बप्पा की डेकोरेशन दिखाते हैं. इस बार टपु सेना ने गणपति बप्पा की डेकोरशन में गोकुलधाम सोसायटी के सभी कैरेक्टर्स के कार्टून कटआउट लगाए हैं. सभी कटआउट के साथ एक-एक नियम लिखा है. वैसे तो सारे नियम सभी गोकुलधाम वालों के लिए हैं और ये नियम वो हैं जिंदगी को अच्छे से जीने के लिए सबसे ज्यादा काम आते हैं और सभी को पालन करना चाहिए.
साथ ही कमल के फूलों की डिजाइन वाले वॉलपेपर यूज किए हैं.
What's Your Reaction?






