तारक मेहता के मेकर्स ने फैंस के साथ एक बार नहीं कई बार की 'धोखेबाजी', यकीन नहीं हो रहा तो यहां पढ़ लीजिए

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में हर एक कैरेक्टर फैंस का फेवरेट है. दया भाभी से लेकर जेठालाल तक सबकी अपनी फैन फॉलोइंग हैं. शो के हर कैरेक्टर की अपनी एक यूनिकनेस है. लेकिन शो के मेकर्स फैंस को कई बार बेवकूफ भी बना चुके हैं. दरअसल, शो के मेकर्स कई एक्टर्स को शो में अलग-अलग रोल में दिखा चुके हैं. अगर आप तारक मेहता के फैन हैं तो आपने ये जरुर नोटिस किया होगा. एक एक्टर ने तो शो में 20 से ज्यादा रोल निभाए हैं. आइए जानते हैं उनके बारे में. तन्मय वेकारिया तन्मय शो में बाघा के रोल में हैं. वो शो में जेठालाल की दुकान में काम करते हैं. बाघा के रोल में वो छा गए हैं. उनकी एक्टिंग, हाव-भाव, जैस्चर, डायलॉग डिलीवरी सबकुछ काफी पसंद की जाती है. हालांकि, बाघा के रोल से पहले वो शो में कई छोटे- मोटे रोल्स में नजर आ चुके हैं. वो ऑटो ड्राइवर, टीजर, हाउसहेल्प के पति का रोल प्ले कर चुके हैं. निलेश भट्ट 'मेरा नाम है बाबू चिपके, काम करता हूं सबसे हटके' तारक मेहता के फैंस के लिए ये डायलॉग फेवरेट्स में से एक है. शो में निलेश भट्ट ने बाबू चिपके का रोल निभाया था. वो कार्पेंट बने थे. शो में उनका ये रोल बहुत ज्यादा हिट हो गया था. लेकिन क्या आपको पता है कि निलेश शो में 20 से ज्यादा रोल प्ले कर चुके हैं. उन्होंने सुंदर का दोस्त, हरियाली होटल के मैनेजर, टैम्पो ड्राइवर, किशोर भाई, चोर, गुंडा, शराबी जैसे 20 से ज्यादा कैरेक्टर किए हैं. बलविंदर सिंह सूरी बलविंदर सिंह सूरी शो में रोशन सिंह सोढ़ी के रोल में हैं. इससे पहले गुरुचरण सिंह शो में रोशन सिंह सोढ़ी थे. शो में जब गुरुचरण सिंह सोढ़ी के रोल में थे, तब बलविंदर सिंह सूरी को उनके दोस्त के रोल में देखा गया था.            View this post on Instagram                       A post shared by Tanmay Vekaria official (@tanmayvekariaofficial) [yt]https://youtube.com/shorts/PwG7NPvh2No?si=b8p8WST3Jyx3rBW2[/yt] निर्मल सोनी निर्मल सोनी अब शो में डॉक्टर हाथी का रोल प्ले कर रहे हैं. इससे पहले कवि कुमार आजाद शो में डॉक्टर हाथी का रोल निभाते थे. बहुत कम लोग जानते हैं कि कवि कुमार आजाद से पहले भी निर्मल सोनी शो में डॉक्टर हाथी रह चुके हैं. वो शो की शुरुआत में डॉक्टर हाथी थे. फिर कवि कुमार आजाद ने उन्हें रिप्लेस किया. इसके बाद जब कवि कुमार आजाद का निधन हुआ तो मेकर्स 2018 में फिर से निर्मल सोनी को शो में ले आए.  इस सबके अलावा शो में निर्मल सोनी को एक बार और देखा गया था. वो शो में डॉक्टर हाथी के भाई के रोल में भी दिखे थे. ये भी पढ़ें- धनश्री वर्मा और 5 शॉकिंग खुलासे: डर-रोना और चीखना, युजवेंद्र चहल को लेकर ये कौनसा सच बता दिया

Aug 20, 2025 - 16:30
 0
तारक मेहता के मेकर्स ने फैंस के साथ एक बार नहीं कई बार की 'धोखेबाजी', यकीन नहीं हो रहा तो यहां पढ़ लीजिए

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में हर एक कैरेक्टर फैंस का फेवरेट है. दया भाभी से लेकर जेठालाल तक सबकी अपनी फैन फॉलोइंग हैं. शो के हर कैरेक्टर की अपनी एक यूनिकनेस है. लेकिन शो के मेकर्स फैंस को कई बार बेवकूफ भी बना चुके हैं. दरअसल, शो के मेकर्स कई एक्टर्स को शो में अलग-अलग रोल में दिखा चुके हैं. अगर आप तारक मेहता के फैन हैं तो आपने ये जरुर नोटिस किया होगा. एक एक्टर ने तो शो में 20 से ज्यादा रोल निभाए हैं. आइए जानते हैं उनके बारे में.

तन्मय वेकारिया

तन्मय शो में बाघा के रोल में हैं. वो शो में जेठालाल की दुकान में काम करते हैं. बाघा के रोल में वो छा गए हैं. उनकी एक्टिंग, हाव-भाव, जैस्चर, डायलॉग डिलीवरी सबकुछ काफी पसंद की जाती है. हालांकि, बाघा के रोल से पहले वो शो में कई छोटे- मोटे रोल्स में नजर आ चुके हैं. वो ऑटो ड्राइवर, टीजर, हाउसहेल्प के पति का रोल प्ले कर चुके हैं.

निलेश भट्ट

'मेरा नाम है बाबू चिपके, काम करता हूं सबसे हटके' तारक मेहता के फैंस के लिए ये डायलॉग फेवरेट्स में से एक है. शो में निलेश भट्ट ने बाबू चिपके का रोल निभाया था. वो कार्पेंट बने थे. शो में उनका ये रोल बहुत ज्यादा हिट हो गया था. लेकिन क्या आपको पता है कि निलेश शो में 20 से ज्यादा रोल प्ले कर चुके हैं. उन्होंने सुंदर का दोस्त, हरियाली होटल के मैनेजर, टैम्पो ड्राइवर, किशोर भाई, चोर, गुंडा, शराबी जैसे 20 से ज्यादा कैरेक्टर किए हैं.

बलविंदर सिंह सूरी

बलविंदर सिंह सूरी शो में रोशन सिंह सोढ़ी के रोल में हैं. इससे पहले गुरुचरण सिंह शो में रोशन सिंह सोढ़ी थे. शो में जब गुरुचरण सिंह सोढ़ी के रोल में थे, तब बलविंदर सिंह सूरी को उनके दोस्त के रोल में देखा गया था. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Tanmay Vekaria official (@tanmayvekariaofficial)

[yt]https://youtube.com/shorts/PwG7NPvh2No?si=b8p8WST3Jyx3rBW2[/yt]

निर्मल सोनी

निर्मल सोनी अब शो में डॉक्टर हाथी का रोल प्ले कर रहे हैं. इससे पहले कवि कुमार आजाद शो में डॉक्टर हाथी का रोल निभाते थे. बहुत कम लोग जानते हैं कि कवि कुमार आजाद से पहले भी निर्मल सोनी शो में डॉक्टर हाथी रह चुके हैं. वो शो की शुरुआत में डॉक्टर हाथी थे. फिर कवि कुमार आजाद ने उन्हें रिप्लेस किया. इसके बाद जब कवि कुमार आजाद का निधन हुआ तो मेकर्स 2018 में फिर से निर्मल सोनी को शो में ले आए. 

इस सबके अलावा शो में निर्मल सोनी को एक बार और देखा गया था. वो शो में डॉक्टर हाथी के भाई के रोल में भी दिखे थे.

ये भी पढ़ें- धनश्री वर्मा और 5 शॉकिंग खुलासे: डर-रोना और चीखना, युजवेंद्र चहल को लेकर ये कौनसा सच बता दिया

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow