टॉम क्रूज Vs लियोनार्डो डिकैप्रियो: कौन है हॉलीवुड का 'धनकुबेर'? दोनों सुपरस्टार पर नेटवर्थ में जमीन-आसमान का फर्क

टॉम क्रूज और लियोनार्डो डिकैप्रियो, दोनों का नाम हॉलीवुड के सुपरस्टार्स की लिस्ट में शुमार किया जाता है. दोनों दिग्गजों की एक्टिंग और डैशिंग लुक के सैंकड़ों चाहने वाले हैं. लेकिन बहुत कम लोगों को टॉम क्रूज और लियोनार्डो डिकैप्रियो की बेशुमार दौलत का अंदाजा होगा. दोनों सुपरस्टार्स ने अपने सालों के फिल्मी करियर से अरबों का खजाना जमा किया है. टॉम क्रूज की नेटवर्थ कितनी है? टॉम क्रूज ने 1981 की रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'एंडलेस लव' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. हालांकि उनकी डेब्यू फिल्म में उनका छोटी सा ही रोल था. इसी साल उन्होंने फिल्म 'टैप्स' में भी काम किया   टॉम क्रूज को असल पहचान फिल्म 'रिस्की बिजनेस' से मिली. 1983 में रिलीज हुई ये फिल्म हिट रही थी.  1986 की सुपरस्टार 'टॉप गन' में भी नजर आए. ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई और टॉम छा गए. 63 साल के टॉम क्रूज के फिल्मी करियर को अब 45 साल हो चुके हैं. वो एक्टर होने के साथ-साथ एक प्रोड्यूसर भी हैं. अपनी मेहनत के दम पर सुपरस्टार ने खूब पैसा कमाया और वर्ल्ड के रईस एक्टर्स की लिस्ट में जगह बनाई. Esquire की एक रिपोर्ट के मुताबिक टॉम क्रूज वर्ल्ड के तीसरे सबसे अमीर एक्टर हैं. सुपरस्टार की टोटल  नेटवर्थ 891 मिलियन डॉलर यानी 7,395.3 करोड़ रुपए है.  लियोनार्डो डिकैप्रियो की नेटवर्थ कितनी है? लियोनार्डो डिकैप्रियो ने 1991 की हॉरर सीक्वल फिल्म 'क्रिटर्स 3' से डेब्यू किया था. इसके बाद वो 1991 में पॉपुलर सिटकॉम 'ग्रोइंग पेन्स' में नजर आए. लेकिन लियोनार्डो डिकैप्रियो को असल फेम 1993 की 'दिस बॉयज लाइफ' और 'व्हाट्स ईटिंग गिल्बर्ट ग्रेप' से मिला 35 सालों के करियर में सुपरस्टार ने शोहरत के साथ-साथ अरबों की दौलत भी कमाई. कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लियोनार्डो डिकैप्रियो की कुल नेटवर्थ 300 मिलियन डॉलर यानी 2,490 करोड़ रुपए है. कौन है हॉलीवुड का 'धनकुबेर'?इन आंकड़ों से साफ है कि रईसी के मामले में टॉम क्रूज ने लियोनार्डो डिकैप्रियो से बाजी मार ली है. इस तरह टॉम क्रूज को हॉलीवुड का 'धनकुबेर' कहा जा सकता है.

Sep 16, 2025 - 21:30
 0
टॉम क्रूज Vs लियोनार्डो डिकैप्रियो: कौन है हॉलीवुड का 'धनकुबेर'? दोनों सुपरस्टार पर नेटवर्थ में जमीन-आसमान का फर्क

टॉम क्रूज और लियोनार्डो डिकैप्रियो, दोनों का नाम हॉलीवुड के सुपरस्टार्स की लिस्ट में शुमार किया जाता है. दोनों दिग्गजों की एक्टिंग और डैशिंग लुक के सैंकड़ों चाहने वाले हैं. लेकिन बहुत कम लोगों को टॉम क्रूज और लियोनार्डो डिकैप्रियो की बेशुमार दौलत का अंदाजा होगा. दोनों सुपरस्टार्स ने अपने सालों के फिल्मी करियर से अरबों का खजाना जमा किया है.

टॉम क्रूज की नेटवर्थ कितनी है?

  • टॉम क्रूज ने 1981 की रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'एंडलेस लव' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी.
  • हालांकि उनकी डेब्यू फिल्म में उनका छोटी सा ही रोल था. इसी साल उन्होंने फिल्म 'टैप्स' में भी काम किया  
  • टॉम क्रूज को असल पहचान फिल्म 'रिस्की बिजनेस' से मिली. 1983 में रिलीज हुई ये फिल्म हिट रही थी. 
  • 1986 की सुपरस्टार 'टॉप गन' में भी नजर आए. ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई और टॉम छा गए.
  • 63 साल के टॉम क्रूज के फिल्मी करियर को अब 45 साल हो चुके हैं. वो एक्टर होने के साथ-साथ एक प्रोड्यूसर भी हैं.
  • अपनी मेहनत के दम पर सुपरस्टार ने खूब पैसा कमाया और वर्ल्ड के रईस एक्टर्स की लिस्ट में जगह बनाई.
  • Esquire की एक रिपोर्ट के मुताबिक टॉम क्रूज वर्ल्ड के तीसरे सबसे अमीर एक्टर हैं.
  • सुपरस्टार की टोटल  नेटवर्थ 891 मिलियन डॉलर यानी 7,395.3 करोड़ रुपए है. 

लियोनार्डो डिकैप्रियो की नेटवर्थ कितनी है?

  • लियोनार्डो डिकैप्रियो ने 1991 की हॉरर सीक्वल फिल्म 'क्रिटर्स 3' से डेब्यू किया था.
  • इसके बाद वो 1991 में पॉपुलर सिटकॉम 'ग्रोइंग पेन्स' में नजर आए.
  • लेकिन लियोनार्डो डिकैप्रियो को असल फेम 1993 की 'दिस बॉयज लाइफ' और 'व्हाट्स ईटिंग गिल्बर्ट ग्रेप' से मिला
  • 35 सालों के करियर में सुपरस्टार ने शोहरत के साथ-साथ अरबों की दौलत भी कमाई.
  • कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लियोनार्डो डिकैप्रियो की कुल नेटवर्थ 300 मिलियन डॉलर यानी 2,490 करोड़ रुपए है.

कौन है हॉलीवुड का 'धनकुबेर'?
इन आंकड़ों से साफ है कि रईसी के मामले में टॉम क्रूज ने लियोनार्डो डिकैप्रियो से बाजी मार ली है. इस तरह टॉम क्रूज को हॉलीवुड का 'धनकुबेर' कहा जा सकता है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow