टीवी की नागिन ने झेली थी कभी पैसों की तंगी, आज बेशुमार दौलत की है मालकिन
तेजस्वी प्रकाश वैसे तो टीवी इंडस्ट्री में काफी लंबे वक्त से काम कर रही हैं. लेकिन, उनकी पॉपुलैरिटी में चार चांद बिग बॉस 15 से लगी. अब तो तेजस्वी लगातार सक्सेस की सीढ़ियां चढ़ रही हैं. हालांकि, इस मुकाम तक पहुंचने के लिए एक्ट्रेस ने काफी उतार-चढ़ाव झेले हैं. लेकिन तेजस्वी ने हर चुनौती का सामना मजबूती के साथ किया है. हाल ही में तेजस्वी नयनदीप रक्षित के पॉडकास्ट में पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों और आर्थिक तंगी के बारे में खुलकर बात की. पैसा है बेहद जरूरी तेजस्वी ने बताया,'एक दौर में वो अपनी लाइफ के उस पड़ाव पर थीं, जहां पैसा कमाना बेहद जरूरी थी. लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ जब उन्हें पैसा कमाने के लिए कुछ भी करना पड़ा हो. मैं किसी तरह से एक्ट्रेस बन पाई और अब मुझे मजा आता है. उसके बाद पैसों की तंगी भी दूर हो गई.' View this post on Instagram A post shared by Tejasswi Prakash (@tejasswiprakash) आर्थिक तंगी वाले दिनों को किया याद तेजस्वी ने कहा कि वो अपने इस सफर को कभी भी हल्के में नहीं लेती हैं. एक्ट्रेस ने आर्थिक तंगी वाले दिनों को याद करते हुए कहा,' मैंने फैसला कर लिया था कि जिस दिन कमाना शुरू करूंगी, उसके बाद से मेरी मां को काम करने की जरूरत नहीं होगी.' एक्ट्रेस ने कहा कि वैसे तो कोई कमी नहीं थी, लेकिन जब भी कोई चीज चाहिए होती थी तो हम देखते थे कि अगर वो चीज नहीं भी है तो मेरी मां उसे हमारे लिए लाकर देती थी. करोड़ों में है नेटवर्थ उन्होंने काफी त्याग किए हैं. यही वजह है कि हमें किसी भी चीज की कभी कोई कमी महसूस नहीं हुई. तेजस्वी बताती हैं कि वो खुद को ऐसी स्थिति में नहीं देखना चाहती थीं. बता दें कभी आर्थिक तंगी से जूझने वाली तेजस्वी की नेटवर्थ टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार 25 करोड़ रुपए है. ये भी पढ़े:-‘छोटी बहू’ या ‘अर्चना’, दोनों करती हैं फैंस के दिलों पर राज, लेकिन अमीरी में कौन हैं आगे?

तेजस्वी प्रकाश वैसे तो टीवी इंडस्ट्री में काफी लंबे वक्त से काम कर रही हैं. लेकिन, उनकी पॉपुलैरिटी में चार चांद बिग बॉस 15 से लगी. अब तो तेजस्वी लगातार सक्सेस की सीढ़ियां चढ़ रही हैं. हालांकि, इस मुकाम तक पहुंचने के लिए एक्ट्रेस ने काफी उतार-चढ़ाव झेले हैं.
लेकिन तेजस्वी ने हर चुनौती का सामना मजबूती के साथ किया है. हाल ही में तेजस्वी नयनदीप रक्षित के पॉडकास्ट में पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों और आर्थिक तंगी के बारे में खुलकर बात की.
पैसा है बेहद जरूरी
तेजस्वी ने बताया,'एक दौर में वो अपनी लाइफ के उस पड़ाव पर थीं, जहां पैसा कमाना बेहद जरूरी थी. लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ जब उन्हें पैसा कमाने के लिए कुछ भी करना पड़ा हो. मैं किसी तरह से एक्ट्रेस बन पाई और अब मुझे मजा आता है. उसके बाद पैसों की तंगी भी दूर हो गई.'
View this post on Instagram
आर्थिक तंगी वाले दिनों को किया याद
तेजस्वी ने कहा कि वो अपने इस सफर को कभी भी हल्के में नहीं लेती हैं. एक्ट्रेस ने आर्थिक तंगी वाले दिनों को याद करते हुए कहा,' मैंने फैसला कर लिया था कि जिस दिन कमाना शुरू करूंगी, उसके बाद से मेरी मां को काम करने की जरूरत नहीं होगी.'
एक्ट्रेस ने कहा कि वैसे तो कोई कमी नहीं थी, लेकिन जब भी कोई चीज चाहिए होती थी तो हम देखते थे कि अगर वो चीज नहीं भी है तो मेरी मां उसे हमारे लिए लाकर देती थी.
करोड़ों में है नेटवर्थ
उन्होंने काफी त्याग किए हैं. यही वजह है कि हमें किसी भी चीज की कभी कोई कमी महसूस नहीं हुई. तेजस्वी बताती हैं कि वो खुद को ऐसी स्थिति में नहीं देखना चाहती थीं. बता दें कभी आर्थिक तंगी से जूझने वाली तेजस्वी की नेटवर्थ टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार 25 करोड़ रुपए है.
ये भी पढ़े:-‘छोटी बहू’ या ‘अर्चना’, दोनों करती हैं फैंस के दिलों पर राज, लेकिन अमीरी में कौन हैं आगे?
What's Your Reaction?






