Box Office Collection: रक्षाबंधन पर गरजी 'महावतार नरसिम्हा', फ्लॉप होती 'सन ऑफ सरदार 2' ने 'सैयारा'-'धड़क 2' को पछाड़ा
9 अगस्त को देशभर में रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. वहीं छुट्टी वाले दिन बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्मों की लॉटरी लग गई. इस समय थिएटर्स में 'सैयारा', 'धड़क 2', 'सन ऑफ सरदार 2' से लेकर 'महावतार नरसिम्हा' तक, कई फिल्में लगी हैं. रक्षाबंधन के मौके पर इन सभी फिल्मों के कलेक्शन में जबरदस्त इजाफा हुआ है. कई फिल्मों ने तो रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है. 'महावतार नरसिम्हा' ने काबू किया बॉक्स ऑफिस! एनिमेटेड फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' ने रक्षाबंधन पर जमकर नोट कमाए हैं. वक्त के साथ-साथ फिल्म की कमाई बढ़ती जा रही है. शनिवार को तो 'महावतार नरसिम्हा' ने बॉक्स ऑफिस को पूरी तरह काबू कर लिया और बाकी सभी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 19.50 करोड़ रुपए (16वें दिन) का शानदार कलेक्शन किया. अब घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 'महावतार नरसिम्हा' का टोटल कलेक्शन 145.15 करोड़ रुपए हो गया है. View this post on Instagram A post shared by Prathyangira Cinemas (@prathyangiraus) फ्लॉप होती 'सन ऑफ सरदार 2' ने किया कमाल 'सन ऑफ सरदार 2' को दर्शकों का खास रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा था और ये पिछले कुछ दिनों से हर रोज 1 से 2 करोड़ के बीच ही कमा रही थी. रिपोर्ट्स की मानें तो खराब परफॉर्मेंस की वजह से फिल्म के शोज भी कम कर दिए गए थे. ऐसे में फिल्म पर फ्लॉप होने का टैग लगने लगा था. हालांकि रक्षाबंधन पर फिल्म की कमाई अचानक बढ़ गई और अजय देवगन स्टारर फिल्म ने 'सैयारा' तक को पीछे छोड़ दिया. 'सन ऑफ सरदार 2' ने शनिवार को (9वें दिन) 4 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. 'सैयारा' का कलेक्शन भी बढ़ा'सैयारा' रिलीज के पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. हालांकि वक्त के साथ-साथ फिल्म के दर्शक घटने लगे और पिछले कुछ दिनों से फिल्म 2 से ढाई करोड़ का कारोबार ही कर पा रही थी. लेकिन रक्षाबंधन की छुट्टी पर एक बार फिर 'सैयारा' का कलेक्शन बढ़ा और अहान पांडे की रोमांटिक फिल्म ने 3.35 करोड़ रिपए का बिजनेस किया. 'धड़क 2' का रहा ऐसा हाल 'धड़क 2' की कमाई में त्योहार के मौके पर भी कुछ खास बढ़ोतरी नहीं देखी गई. हालांकि शुक्रवार के मुकाबले फिल्म का कलेक्शन शनिवार को काफी बेहतर रहा. सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म ने रक्षाबंधन (9वें दिन) पर 1.40 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. 'किंगडम' ने किया इतना कलेक्शनविजय देवरकोंडा की फिल्म 'किंगडम' को रिलीज हुए 10 दिन हो गए हैं. हालांकि फिल्म अब तक 50 करोड़ क्लब का हिस्सा भी नहीं बन पाई है. रक्षाबंधन पर भी 'किंगडम' दर्शक जुटाने में नाकाम रही और महज 1.25 करोड़ रुपए ही कमा पाई.

9 अगस्त को देशभर में रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. वहीं छुट्टी वाले दिन बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्मों की लॉटरी लग गई. इस समय थिएटर्स में 'सैयारा', 'धड़क 2', 'सन ऑफ सरदार 2' से लेकर 'महावतार नरसिम्हा' तक, कई फिल्में लगी हैं. रक्षाबंधन के मौके पर इन सभी फिल्मों के कलेक्शन में जबरदस्त इजाफा हुआ है. कई फिल्मों ने तो रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है.
'महावतार नरसिम्हा' ने काबू किया बॉक्स ऑफिस!
- एनिमेटेड फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' ने रक्षाबंधन पर जमकर नोट कमाए हैं. वक्त के साथ-साथ फिल्म की कमाई बढ़ती जा रही है.
- शनिवार को तो 'महावतार नरसिम्हा' ने बॉक्स ऑफिस को पूरी तरह काबू कर लिया और बाकी सभी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया.
- फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 19.50 करोड़ रुपए (16वें दिन) का शानदार कलेक्शन किया.
- अब घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 'महावतार नरसिम्हा' का टोटल कलेक्शन 145.15 करोड़ रुपए हो गया है.
View this post on Instagram
फ्लॉप होती 'सन ऑफ सरदार 2' ने किया कमाल
- 'सन ऑफ सरदार 2' को दर्शकों का खास रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा था और ये पिछले कुछ दिनों से हर रोज 1 से 2 करोड़ के बीच ही कमा रही थी.
- रिपोर्ट्स की मानें तो खराब परफॉर्मेंस की वजह से फिल्म के शोज भी कम कर दिए गए थे. ऐसे में फिल्म पर फ्लॉप होने का टैग लगने लगा था.
- हालांकि रक्षाबंधन पर फिल्म की कमाई अचानक बढ़ गई और अजय देवगन स्टारर फिल्म ने 'सैयारा' तक को पीछे छोड़ दिया.
- 'सन ऑफ सरदार 2' ने शनिवार को (9वें दिन) 4 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है.
'सैयारा' का कलेक्शन भी बढ़ा
'सैयारा' रिलीज के पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. हालांकि वक्त के साथ-साथ फिल्म के दर्शक घटने लगे और पिछले कुछ दिनों से फिल्म 2 से ढाई करोड़ का कारोबार ही कर पा रही थी. लेकिन रक्षाबंधन की छुट्टी पर एक बार फिर 'सैयारा' का कलेक्शन बढ़ा और अहान पांडे की रोमांटिक फिल्म ने 3.35 करोड़ रिपए का बिजनेस किया.
'धड़क 2' का रहा ऐसा हाल
- 'धड़क 2' की कमाई में त्योहार के मौके पर भी कुछ खास बढ़ोतरी नहीं देखी गई.
- हालांकि शुक्रवार के मुकाबले फिल्म का कलेक्शन शनिवार को काफी बेहतर रहा.
- सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म ने रक्षाबंधन (9वें दिन) पर 1.40 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया.
'किंगडम' ने किया इतना कलेक्शन
विजय देवरकोंडा की फिल्म 'किंगडम' को रिलीज हुए 10 दिन हो गए हैं. हालांकि फिल्म अब तक 50 करोड़ क्लब का हिस्सा भी नहीं बन पाई है. रक्षाबंधन पर भी 'किंगडम' दर्शक जुटाने में नाकाम रही और महज 1.25 करोड़ रुपए ही कमा पाई.
What's Your Reaction?






