टपु की उड़ी शादी की खबर, तारक मेहता का उल्टा चश्मा में आते ही इस एक्टर ने खेल कर दिया
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में इ दिनों नए-नए ट्विस्ट आ रहे हैं. शो में हाल ही में एक नई फैमिली ने एंट्री ली है. शो में जो फैमिली आई है, उसमें एक कपल और दो बच्चे हैं. कपल का नाम रत्न और रूपा बिंजोला है. वहीं बच्चों का नाम वीर और बंसरी है. गोकुलधाम ने गणेश उत्सवशो में नई फैमिली क एंट्री के साथ हंगामा हो गया था. नई फैमिली का सामान से भरा ट्रक चोरी हो गया था. अब शो में बंसरी और वीर ने अंजाने में नई अफवाह उड़ा दी, जिसे सुनकर आत्माराम भिड़े की दुनिया हिल गई है. दरअसल, शो में टपु सेना गणेश उत्सव की तैयारी कर रही है. पूरी गोकुलधाम को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. गणपति बप्पा के लिए मंडप सजाया जा रहा है. ढोल वाले को बुलाया गया है. पटाखे खरीदे गए. टपु सेना ने परफॉर्मेंस भी तैयार की है. वीर-बसंरी ने उड़ाई अफवाहटपु सेना कम्पाउंड में जब सब तैयारी कर रही होती है तभी वीर और बंसरी अपनी बालकनी में आते हैं और ये सब देखते हैं. ये देखने के बाद सोचने लगते हैं कि आखिर ये सब तैयारी किसलिए हो रही है. इसके बाद टपु सेना मंडप, पटाखे, ढोल की बात करती है. आखिर में टपु सोनू से कहता है कि उन दोनों की जोड़ रंग लाएगी. ये सुनकर बंसरी को लगता है कि टपु और सोनू की शादी की तैयारी चल रही हैं. वो वीर को कहती है कि चलकर मम्मी और पापा को ये गुड न्यूज देते हैं. इसके बाद वो अपने पेरेंट्स को इसके बारे में बताता हैं. रत्न और रूपा ये सुनकर खुश हो जाते हैं. अब आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि वो दोनों मिठाई लेकर आत्माराम के घर पहुंचेंगे. वो उन्हें मीठा खिलाएंगे और टपु और सोनू की शादी की बधाई देंगे. टपु और सोनू की शादी की खबर सुनकर आत्माराम और माधवी शॉक्ड हो जाते हैं. अब आने वाले एपिसोड में देखा जाएगा कि टपु-सोनू की शादी की अफवाह क्या मोड लेती है. ये कंफ्यूजन कहां जाकर खत्म होगी. ये भी पढ़ें- The Conjuring Last Rites BO Day 3: 'बागी 4' पर भारी पड़ी ये हॉरर फिल्म, तीन दिन में ही कर डाला इतना सॉलिड कलेक्शन

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में इ दिनों नए-नए ट्विस्ट आ रहे हैं. शो में हाल ही में एक नई फैमिली ने एंट्री ली है. शो में जो फैमिली आई है, उसमें एक कपल और दो बच्चे हैं. कपल का नाम रत्न और रूपा बिंजोला है. वहीं बच्चों का नाम वीर और बंसरी है.
गोकुलधाम ने गणेश उत्सव
शो में नई फैमिली क एंट्री के साथ हंगामा हो गया था. नई फैमिली का सामान से भरा ट्रक चोरी हो गया था. अब शो में बंसरी और वीर ने अंजाने में नई अफवाह उड़ा दी, जिसे सुनकर आत्माराम भिड़े की दुनिया हिल गई है. दरअसल, शो में टपु सेना गणेश उत्सव की तैयारी कर रही है. पूरी गोकुलधाम को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. गणपति बप्पा के लिए मंडप सजाया जा रहा है. ढोल वाले को बुलाया गया है. पटाखे खरीदे गए. टपु सेना ने परफॉर्मेंस भी तैयार की है.
वीर-बसंरी ने उड़ाई अफवाह
टपु सेना कम्पाउंड में जब सब तैयारी कर रही होती है तभी वीर और बंसरी अपनी बालकनी में आते हैं और ये सब देखते हैं. ये देखने के बाद सोचने लगते हैं कि आखिर ये सब तैयारी किसलिए हो रही है. इसके बाद टपु सेना मंडप, पटाखे, ढोल की बात करती है. आखिर में टपु सोनू से कहता है कि उन दोनों की जोड़ रंग लाएगी. ये सुनकर बंसरी को लगता है कि टपु और सोनू की शादी की तैयारी चल रही हैं. वो वीर को कहती है कि चलकर मम्मी और पापा को ये गुड न्यूज देते हैं.
इसके बाद वो अपने पेरेंट्स को इसके बारे में बताता हैं. रत्न और रूपा ये सुनकर खुश हो जाते हैं. अब आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि वो दोनों मिठाई लेकर आत्माराम के घर पहुंचेंगे. वो उन्हें मीठा खिलाएंगे और टपु और सोनू की शादी की बधाई देंगे. टपु और सोनू की शादी की खबर सुनकर आत्माराम और माधवी शॉक्ड हो जाते हैं. अब आने वाले एपिसोड में देखा जाएगा कि टपु-सोनू की शादी की अफवाह क्या मोड लेती है. ये कंफ्यूजन कहां जाकर खत्म होगी.
ये भी पढ़ें- The Conjuring Last Rites BO Day 3: 'बागी 4' पर भारी पड़ी ये हॉरर फिल्म, तीन दिन में ही कर डाला इतना सॉलिड कलेक्शन
What's Your Reaction?






