Anupama Spoiler: राही को अब तक का सबसे बड़ा धोखा देगी माही, अनुपमा की होगी सरेआम बेइज्जती
स्टार प्लस के शो 'अनुपमा' में खूब लड़ाई और झगड़े देखने को मिल रहा है. कोठारी और शाह परिवार के लोगों में खूब लड़ाई हो रही है. शो में अभी तक देखने को मिला की राही ने अनुपमा को फिनाले में एक और मौका दे दिया. उधर, ख्याति और वसुंधरा को हार का डर सताने लगा है. शो में जल्द ही बहुत ही बड़ा बवाल मचने वाला है. फिनाले में अनुपमा और राही एक दूसरे को आंखें दिखाती नजर आने वाली हैं. इसी बीच डांस कॉम्पिटिशन के मेकर्स अनुपमा और राही की एक वीडियो को वायरल कर देंगे. वीडियो वायरल होते ही राही और अनुपमा की खूब बदनामी होगी. फिनाले से बाहर होगी राही इसी बीच माही नई चाल चलने वाली है और राही को सबक सीखाने की सोच रही हैं. डांस करे दौरान राही को माही जमीन पर गिराने वाली है. राही को गिरते देख अनुपमा घबरा जाएगी और उसकी टीम के नंबर कट जाएंगे.राही फिनाले से बाहर हो जाएगी ऐसे में माही का प्लान सक्सेसफुल हो जाएगा. राही का जीना हराम करेगी ख्याति उसके बाद राही और माही पर वसुंधरा भड़कने वाली है. वसुंधरा कहेगी कि राही ने अपने ससुरालवालों को धोखा दिया है. उधर, प्रेम बुरे वक्त में राही को सपोर्ट करेगा. हारने के बाद राही बहुत रोएगी. राही को सबक दिखाने के बाद माही सुकून की सांस लेगी. वहीं, ख्याति भी राही का जीना हराम करने वाली है. View this post on Instagram A post shared by Saas Bahu Aur Saazish (@sbsabpnews) अनुपमा लेगी शाह हाउस छोड़ने का फैसला इसी बीच अनुपमा को पता चलेगा कि देविका को गंभीर बीमारी है और वो जल्द मर जाएगी. अनुपमा परेशान हो जाएगी और अपनी फ्रेंड को बचाने की पूरी कोशिश करेगी. अनुपमा जल्द ही शाह हाउस छोड़ने का फैसला लेगी. अनुपमा अब अमेरिका जाने की तैयारी करेगी. वहां, जाकर अनुपमा डांस कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेगी. ये भी पढ़ें:-Sunday Box Office Collection: संडे को थिएटर में 6 फिल्मों में थी तगड़ी जंग, जानें-किसने बॉक्स ऑफिस पर मारी बाजी, कौन रह गई पीछे
स्टार प्लस के शो 'अनुपमा' में खूब लड़ाई और झगड़े देखने को मिल रहा है. कोठारी और शाह परिवार के लोगों में खूब लड़ाई हो रही है. शो में अभी तक देखने को मिला की राही ने अनुपमा को फिनाले में एक और मौका दे दिया. उधर, ख्याति और वसुंधरा को हार का डर सताने लगा है.
शो में जल्द ही बहुत ही बड़ा बवाल मचने वाला है. फिनाले में अनुपमा और राही एक दूसरे को आंखें दिखाती नजर आने वाली हैं. इसी बीच डांस कॉम्पिटिशन के मेकर्स अनुपमा और राही की एक वीडियो को वायरल कर देंगे. वीडियो वायरल होते ही राही और अनुपमा की खूब बदनामी होगी.
फिनाले से बाहर होगी राही
इसी बीच माही नई चाल चलने वाली है और राही को सबक सीखाने की सोच रही हैं. डांस करे दौरान राही को माही जमीन पर गिराने वाली है. राही को गिरते देख अनुपमा घबरा जाएगी और उसकी टीम के नंबर कट जाएंगे.राही फिनाले से बाहर हो जाएगी ऐसे में माही का प्लान सक्सेसफुल हो जाएगा.
राही का जीना हराम करेगी ख्याति
उसके बाद राही और माही पर वसुंधरा भड़कने वाली है. वसुंधरा कहेगी कि राही ने अपने ससुरालवालों को धोखा दिया है. उधर, प्रेम बुरे वक्त में राही को सपोर्ट करेगा. हारने के बाद राही बहुत रोएगी. राही को सबक दिखाने के बाद माही सुकून की सांस लेगी. वहीं, ख्याति भी राही का जीना हराम करने वाली है.
View this post on Instagram
अनुपमा लेगी शाह हाउस छोड़ने का फैसला
इसी बीच अनुपमा को पता चलेगा कि देविका को गंभीर बीमारी है और वो जल्द मर जाएगी. अनुपमा परेशान हो जाएगी और अपनी फ्रेंड को बचाने की पूरी कोशिश करेगी. अनुपमा जल्द ही शाह हाउस छोड़ने का फैसला लेगी. अनुपमा अब अमेरिका जाने की तैयारी करेगी. वहां, जाकर अनुपमा डांस कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेगी.
What's Your Reaction?