जीनत अमान को कैसे मिला था 'हरे रामा हरे कृष्णा' में रोल, एक्ट्रेस ने इस सुपरस्टार को दिया था क्रेडिट

बॉलीवुड की दिग्गज स्टार जीनत अमान आज भी फैंस के दिलों पर राज करती हैं.जब से जीनत अमान ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया है उसके बाद से वो खूब एक्टिव रहती हैं और आए दिन कुछ न कुछ शेयर करती रहती हैं. एक बार उन्होंने अपने पोस्ट में बताया था कि उन्हें हरे रामा हरे कृष्णा में ब्रेक कैसे मिला था.  साथ ही इस बात का खुलासा किया था कि वो देव आनंद ही थे जिन्होंने उन्हें ये रोल ऑफर किया था. जीनत अमान ने अपने पोस्ट में लिखा था कि वो और उनकी फैमिली इंडिया छोड़कर जाने की तैयारी कर रहे थे तब देव आनंद ने ही उनकी मां को समझाया था और प्लान को कुछ महीने डिले करने के लिए कहा था.  ऐसे मिला था रोलजीनत अमान ने लिख था- '1970 का समय था और ओपी रल्हान मेरे लिए बहुत दुखी फील कर रहे थे. उन्होंने मुझे हलचल में एक छोटा सा पार्ट दिया था. जिसका थोड़ा सा असर पड़ा था. मैं अपने बैग पैक कर चुकी थी अपनी मां और सौतेले पिता के साथ माल्टा में शिफ्ट होने के लिए.'  उसके बाद जीनत ने उस दिन को याद किया जब वो देव आनंद और नवकेतन की टीम से मिलीं जो हरे रामा हरे कृष्णा की कास्टिंग कर रहे थे. ओपी रल्हान ने ही उनका नाम सजेस्ट किया था. मीटिंग के दौरान वो सब ऑब्जर्व कर रही थीं. कुछ समय बाद उन्हें स्क्रीन टेस्ट के लिए बुलाया गया जिसके बाद उन्होनें फिल्म में जसबीर या जैनिस के लिए कास्ट किया गया. लंबे समय तक चलती थी शूटिंगजीनत अमान ने आगे लिखा- 'उस समय में फिल्म शुरू होने और खत्म होने में लंबा समय लगता था. करीब 2-3 साल. मेरी मां और मैंने एक बार फिर मुंबई छोड़कर जाने की तैयारी कर ली थी मगर फिर देव साहब ने हमे रोक लिया. उन्होंने प्रॉमिस किया कि वो फिल्म को जल्द एडिट करेंगे और रिलीज करेंगे. जब फिल्म रिलीज हुई और बहुत बड़ी हिट बन गई और मैं एक स्टार बन गई.' ये भी पढ़ें: आलीशान घर, महंगी गाड़ियां और लाखों की घड़ियां... साइड रोल करके भी लग्जीरियस लाइफ जीते हैं सुनील शेट्टी

Aug 28, 2025 - 17:30
 0
जीनत अमान को कैसे मिला था 'हरे रामा हरे कृष्णा' में रोल, एक्ट्रेस ने इस सुपरस्टार को दिया था क्रेडिट

बॉलीवुड की दिग्गज स्टार जीनत अमान आज भी फैंस के दिलों पर राज करती हैं.जब से जीनत अमान ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया है उसके बाद से वो खूब एक्टिव रहती हैं और आए दिन कुछ न कुछ शेयर करती रहती हैं. एक बार उन्होंने अपने पोस्ट में बताया था कि उन्हें हरे रामा हरे कृष्णा में ब्रेक कैसे मिला था.  साथ ही इस बात का खुलासा किया था कि वो देव आनंद ही थे जिन्होंने उन्हें ये रोल ऑफर किया था.

जीनत अमान ने अपने पोस्ट में लिखा था कि वो और उनकी फैमिली इंडिया छोड़कर जाने की तैयारी कर रहे थे तब देव आनंद ने ही उनकी मां को समझाया था और प्लान को कुछ महीने डिले करने के लिए कहा था. 

ऐसे मिला था रोल
जीनत अमान ने लिख था- '1970 का समय था और ओपी रल्हान मेरे लिए बहुत दुखी फील कर रहे थे. उन्होंने मुझे हलचल में एक छोटा सा पार्ट दिया था. जिसका थोड़ा सा असर पड़ा था. मैं अपने बैग पैक कर चुकी थी अपनी मां और सौतेले पिता के साथ माल्टा में शिफ्ट होने के लिए.'  उसके बाद जीनत ने उस दिन को याद किया जब वो देव आनंद और नवकेतन की टीम से मिलीं जो हरे रामा हरे कृष्णा की कास्टिंग कर रहे थे. ओपी रल्हान ने ही उनका नाम सजेस्ट किया था. मीटिंग के दौरान वो सब ऑब्जर्व कर रही थीं. कुछ समय बाद उन्हें स्क्रीन टेस्ट के लिए बुलाया गया जिसके बाद उन्होनें फिल्म में जसबीर या जैनिस के लिए कास्ट किया गया.

लंबे समय तक चलती थी शूटिंग
जीनत अमान ने आगे लिखा- 'उस समय में फिल्म शुरू होने और खत्म होने में लंबा समय लगता था. करीब 2-3 साल. मेरी मां और मैंने एक बार फिर मुंबई छोड़कर जाने की तैयारी कर ली थी मगर फिर देव साहब ने हमे रोक लिया. उन्होंने प्रॉमिस किया कि वो फिल्म को जल्द एडिट करेंगे और रिलीज करेंगे. जब फिल्म रिलीज हुई और बहुत बड़ी हिट बन गई और मैं एक स्टार बन गई.'

ये भी पढ़ें: आलीशान घर, महंगी गाड़ियां और लाखों की घड़ियां... साइड रोल करके भी लग्जीरियस लाइफ जीते हैं सुनील शेट्टी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow