जानलेवा एक्शन करने वाले विद्युत जामवाल दिखेंगे इन 2 फिल्मों में, एक साउथ की तो दूसरी हॉलीवुड की
एक्शन हीरो विद्युत जामवाल अक्सर ही अपनी फिल्मों को लेकर सुर्खियां बटोरते रहे हैं. अब जल्द ही उनकी एक्शन से भरपूर फिल्में पर्दे पर रिलीज होने वाली हैं. फिल्मों के अलावा वो अपने दमदार फिजिक और मार्शल आर्ट्स के लिए भी जाने जाते हैं. हिंदी फिल्मों के साथ उन्होंने कई तेलुगु और तमिल फिल्मों में भी काम किया है. अभिनेता ने 2011 में जॉन अब्राहम की फिल्म फाॅर्स से की लेकिन फिल्म कमांडो ने उन्हें एक सक्सेसफुल एक्टर के रूप में पहचान दिया. यहां जानिए उनके अपकमिंग फिल्मों के बारे में. हॉलीवुड में एंट्री करने वाले हैं विद्युत जामवाल हिंदुस्तान टाइम्स के रिपोर्ट के मुताबिक विद्युत जामवाल लाइव एक्शन फिल्म स्ट्रीट फाइटर के जरिए हॉलीवुड में एंट्री करने वाले हैं. इस फिल्म में एक्टर धलसिम की भूमिका में नजर आएंगे. रियल लाइफ की तरह फिल्म में भी उनका किरदार मार्शल आर्ट्स में माहिर होगा. अब अभिनेता के हॉलीवुड डेब्यू को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. स्ट्रीट फाइटर’ का निर्देशन किताओ सकुराई ने किया है, जिन्हें ‘बैड ट्रिप’ और ‘आर्डवार्क’ के लिए जाना जाता है. इसमें डेविड डस्टमालचियन,एंड्रयू कोजी, नोआ सेंटीनो, जेसन मोमोआ, रोमन रेंस, ऑरविल पेक और एंड्रयू शुल्ज भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. विद्युत जामवाल की ये हॉलीवुड डेब्यू फिल्म 2026 में रिलीज होगी. View this post on Instagram A post shared by Vidyut Jammwal (@mevidyutjammwal) दिल मद्रासी में खूंखार स्टंट करेंगे विद्युत जामवाल डायरेक्टर एआर मुरुगदॉस की नई फिल्म दिल मद्रासी का ट्रेलर दर्शकों के सामने आ गया है. इसमें शिवकार्तिकेयन और विद्युत जामवाल के बीच जबरदस्त मुकाबला देखा. ट्रेलर रिलीज के बाद से ही फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बनता दिख रहा है. ट्रेलर में एक्शन और इमोशन का भंडार देखने को मिला. फिल्म के ट्रेलर ने दर्शकों का जोश बढ़ा दिया है. आपको बता दें, विद्युत जामवाल की ये फिल्म 5 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है.

एक्शन हीरो विद्युत जामवाल अक्सर ही अपनी फिल्मों को लेकर सुर्खियां बटोरते रहे हैं. अब जल्द ही उनकी एक्शन से भरपूर फिल्में पर्दे पर रिलीज होने वाली हैं. फिल्मों के अलावा वो अपने दमदार फिजिक और मार्शल आर्ट्स के लिए भी जाने जाते हैं.
हिंदी फिल्मों के साथ उन्होंने कई तेलुगु और तमिल फिल्मों में भी काम किया है. अभिनेता ने 2011 में जॉन अब्राहम की फिल्म फाॅर्स से की लेकिन फिल्म कमांडो ने उन्हें एक सक्सेसफुल एक्टर के रूप में पहचान दिया. यहां जानिए उनके अपकमिंग फिल्मों के बारे में.
हॉलीवुड में एंट्री करने वाले हैं विद्युत जामवाल
हिंदुस्तान टाइम्स के रिपोर्ट के मुताबिक विद्युत जामवाल लाइव एक्शन फिल्म स्ट्रीट फाइटर के जरिए हॉलीवुड में एंट्री करने वाले हैं. इस फिल्म में एक्टर धलसिम की भूमिका में नजर आएंगे. रियल लाइफ की तरह फिल्म में भी उनका किरदार मार्शल आर्ट्स में माहिर होगा.
अब अभिनेता के हॉलीवुड डेब्यू को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. स्ट्रीट फाइटर’ का निर्देशन किताओ सकुराई ने किया है, जिन्हें ‘बैड ट्रिप’ और ‘आर्डवार्क’ के लिए जाना जाता है. इसमें डेविड डस्टमालचियन,एंड्रयू कोजी, नोआ सेंटीनो, जेसन मोमोआ, रोमन रेंस, ऑरविल पेक और एंड्रयू शुल्ज भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. विद्युत जामवाल की ये हॉलीवुड डेब्यू फिल्म 2026 में रिलीज होगी.
View this post on Instagram
दिल मद्रासी में खूंखार स्टंट करेंगे विद्युत जामवाल
डायरेक्टर एआर मुरुगदॉस की नई फिल्म दिल मद्रासी का ट्रेलर दर्शकों के सामने आ गया है. इसमें शिवकार्तिकेयन और विद्युत जामवाल के बीच जबरदस्त मुकाबला देखा. ट्रेलर रिलीज के बाद से ही फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बनता दिख रहा है.
ट्रेलर में एक्शन और इमोशन का भंडार देखने को मिला. फिल्म के ट्रेलर ने दर्शकों का जोश बढ़ा दिया है. आपको बता दें, विद्युत जामवाल की ये फिल्म 5 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है.
What's Your Reaction?






