जब ‘पंचायत’ के ‘बिनोद’ ने मेल कोस्टार को किया था फ्रेंच किस, किस्सा जानकर नहीं रूकेगी हंसी
वेब सीरीज इन दिनों ‘पंचायत 4’ हर किसी की फेवरेट बन चुकी हैं. यूं तो इसके हर किरदार पर फैंस ने खूब प्यार बरसाया है. लेकिन ‘बिनोद’ ने अपनी नैचुरल एक्टिंग से लोगों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी है. ये किरदार एक्टर अशोक पाठक ने निभाया है. आज हम आपको उन्हीं का एक बेहद मजेदार किस्सा बताएंगे. जिसे जानकर आप भी हंसी से लोटपोट हो जाएंगे. ‘फुकरे रिटर्न्स’ में ‘बिनोद’ ने मेल कोस्टार को किया था किस अशोक पाठक का ये किस्सा फिल्म ‘फुकरे रिटर्न्स’ का है. अब आप सोच रहे होंगे कि इस फिल्म तो पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा और अली फजल जैसे स्टार्स नजर आए थे. तो आपको बता दें कि इसमें अशोक पाठक ने भी एक छोटा सा रोल अदा किया था. उनका रोल कुछ ही मिनटों का था, लेकिन इसको लोगों ने खूब नोटिस किया था. वजह ये थी अशोक ने एक्टर वरुण शर्मा संग वो किया था. जिसका कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकता था. View this post on Instagram A post shared by Ashok Pathak (@ashokpathakt) वरुण शर्मा और अशोक पाठक ने की थी फ्रेंच किस दरअसल फिल्म के एक सीन में वरुण शर्मा पानी में गिर जाते हैं. जब उन्हें बाहर निकाला जाता है तो उनकी सांस रूक जाती है. ऐसे में अशोक एक्टर वरुण शर्मा को फ्रेंच किस करके सांसें देते हैं. जी हां इस सीन में वरुण को पानी से बाहर निकालने वाला शख्स कोई और नहीं बल्कि अशोक पाठक ही थे. फिल्म में सभी स्टार्स की मजेदार केमिस्ट्री के अलावा अशोक और वरुण के इस सीन की भी खूब चर्चा हुई थी. View this post on Instagram A post shared by Ashok Pathak (@ashokpathakt) 10 से 15 बार में शूट हुआ था ‘फुकरे’ का किस सीन वहीं जब अशोक पाठक लल्लन टॉप के एक शो में पहुंचे थे. तो उन्होंने ‘फुकरे’ फिल्म की इस किस सीन पर भी बात की. एक्टर ने बताया था कि, ,उन्हें पहले इस सीन के बारे में कुछ नहीं पता था. जब शूटिंग हो रही थी, तभी उन्हें ये पता चला. फिर वो सोचते रहे कि ये कैसे होगा, लेकिन डायरेक्टर ने कहा कि इसमें सोचना क्या है बस कर दो और मुझे संकोच बहुत हो रहा था. फिर ये भी नहीं कि एक बार में हो गया. हर तरफ से सीन शूट हुआ. एक्टर ने कहा कि ये सीन कम से कम 10 से 15 बार में शूट हुआ था. ये भी पढ़ें - ‘डायरेक्टर ने मुझे बेच दिया था’, कास्टिंग काउच पर छलका खुशी मुखर्जी का दर्द, खुद बताई चौंकाने वाली बात

वेब सीरीज इन दिनों ‘पंचायत 4’ हर किसी की फेवरेट बन चुकी हैं. यूं तो इसके हर किरदार पर फैंस ने खूब प्यार बरसाया है. लेकिन ‘बिनोद’ ने अपनी नैचुरल एक्टिंग से लोगों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी है. ये किरदार एक्टर अशोक पाठक ने निभाया है. आज हम आपको उन्हीं का एक बेहद मजेदार किस्सा बताएंगे. जिसे जानकर आप भी हंसी से लोटपोट हो जाएंगे.
‘फुकरे रिटर्न्स’ में ‘बिनोद’ ने मेल कोस्टार को किया था किस
अशोक पाठक का ये किस्सा फिल्म ‘फुकरे रिटर्न्स’ का है. अब आप सोच रहे होंगे कि इस फिल्म तो पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा और अली फजल जैसे स्टार्स नजर आए थे. तो आपको बता दें कि इसमें अशोक पाठक ने भी एक छोटा सा रोल अदा किया था. उनका रोल कुछ ही मिनटों का था, लेकिन इसको लोगों ने खूब नोटिस किया था. वजह ये थी अशोक ने एक्टर वरुण शर्मा संग वो किया था. जिसका कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकता था.
View this post on Instagram
वरुण शर्मा और अशोक पाठक ने की थी फ्रेंच किस
दरअसल फिल्म के एक सीन में वरुण शर्मा पानी में गिर जाते हैं. जब उन्हें बाहर निकाला जाता है तो उनकी सांस रूक जाती है. ऐसे में अशोक एक्टर वरुण शर्मा को फ्रेंच किस करके सांसें देते हैं. जी हां इस सीन में वरुण को पानी से बाहर निकालने वाला शख्स कोई और नहीं बल्कि अशोक पाठक ही थे. फिल्म में सभी स्टार्स की मजेदार केमिस्ट्री के अलावा अशोक और वरुण के इस सीन की भी खूब चर्चा हुई थी.
View this post on Instagram
10 से 15 बार में शूट हुआ था ‘फुकरे’ का किस सीन
वहीं जब अशोक पाठक लल्लन टॉप के एक शो में पहुंचे थे. तो उन्होंने ‘फुकरे’ फिल्म की इस किस सीन पर भी बात की. एक्टर ने बताया था कि, ,उन्हें पहले इस सीन के बारे में कुछ नहीं पता था. जब शूटिंग हो रही थी, तभी उन्हें ये पता चला. फिर वो सोचते रहे कि ये कैसे होगा, लेकिन डायरेक्टर ने कहा कि इसमें सोचना क्या है बस कर दो और मुझे संकोच बहुत हो रहा था. फिर ये भी नहीं कि एक बार में हो गया. हर तरफ से सीन शूट हुआ. एक्टर ने कहा कि ये सीन कम से कम 10 से 15 बार में शूट हुआ था.
ये भी पढ़ें -
What's Your Reaction?






