घरवालों के पास नहीं थे स्कूल की फीस भरने के पैसे, अनपढ़ रह गया ये कॉमेडियन, छलका दर्द

सुदेश लहरी इंडस्ट्री के बड़े कॉमेडियन हैं. वो अपनी पंच लाइन्स से लोगों को खूब हंसाते हैं. सुदेश लहरी को लाफ्टर शेफ्स 2 में देखा गया. इस शो में उन्हें बहुत पसंद किया गया. उनकी जोड़ी निया शर्मा के साथ थी. अब वो अपनी पत्नी संग शो पति पत्नी और पंगा में नजर आने वाले हैं. सुदेश लहरी आज करोड़ों के मालिक हैं लेकिन एक समय में उनके पास स्कूल फीस तक के पैसे नहीं थे. सुदेश लहरी ने झेला स्ट्रगलAman Aujla के पॉडकास्ट में सुदेश लहरी ने अपने स्ट्रगल के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि एक समय ऐसा भी था जब उनके परिवार के पास दीवाली सेलिब्रेट करने के लिए सिर्फ 100 रुपये थे.            View this post on Instagram                       A post shared by Sudesh Lehri (@realsudeshlehri) सुदेश लहरी ने नहीं देखा कभी स्कूल, रह गए अनपढ़ सुदेश ने कहा, 'जब मेरी शादी हुई तब में 17 साल का था. मेरी पत्नी 15 साल की थी. हमें नहीं पता था कि हम क्या कर रहे हैं. जब हमारे बच्चे हुए तब भी हमें नहीं पता था कि क्या करें. हमारे पा पैसा नहीं था. हम हॉस्पिटल तक के पैसे अफॉर्ड नहीं कर सकते थे. मैं पढ़ा-लिखा नहीं हूं, मैं अनपढ़ हूं. मैं कभी स्कूल ही नहीं गया. नर्सरी भी नहीं. मैं कभी स्कूल के अंदर ही नहीं गया. हमारे पास पैसे नहीं थे. मैं दुकानों पर काम करता था. मैंने मैकनिक के तौर पर काम किया. मैं साइनबोर्ड भी नहीं पढ़ सकता. लेकिन मुझे पता था कि मुझे एक्टर बनना है. मैं पढ़ नहीं सकता लेकिन याद तो कर सकता हूं.'  इसके अलावा सुदेश लहरी ने कहा, 'मैं पैसे खर्च करने में विश्वास रखता हूं. एक समय था जब मेरे पास 5 घर थे मुंबई में.' बता दें कि रिपोर्ट्स हैं कि सुदेश लहरी 15 से 20 करोड़ की सम्पत्ति के मालिक हैं. ये भी पढ़ें- 'सैयारा' से लगा अजय देवगन को डर! आधे कर दिए 'सन ऑफ सरदार 2' की टिकट के दाम

Jul 30, 2025 - 18:30
 0
घरवालों के पास नहीं थे स्कूल की फीस भरने के पैसे, अनपढ़ रह गया ये कॉमेडियन, छलका दर्द

सुदेश लहरी इंडस्ट्री के बड़े कॉमेडियन हैं. वो अपनी पंच लाइन्स से लोगों को खूब हंसाते हैं. सुदेश लहरी को लाफ्टर शेफ्स 2 में देखा गया. इस शो में उन्हें बहुत पसंद किया गया. उनकी जोड़ी निया शर्मा के साथ थी. अब वो अपनी पत्नी संग शो पति पत्नी और पंगा में नजर आने वाले हैं. सुदेश लहरी आज करोड़ों के मालिक हैं लेकिन एक समय में उनके पास स्कूल फीस तक के पैसे नहीं थे.

सुदेश लहरी ने झेला स्ट्रगल
Aman Aujla के पॉडकास्ट में सुदेश लहरी ने अपने स्ट्रगल के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि एक समय ऐसा भी था जब उनके परिवार के पास दीवाली सेलिब्रेट करने के लिए सिर्फ 100 रुपये थे. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sudesh Lehri (@realsudeshlehri)

सुदेश लहरी ने नहीं देखा कभी स्कूल, रह गए अनपढ़

सुदेश ने कहा, 'जब मेरी शादी हुई तब में 17 साल का था. मेरी पत्नी 15 साल की थी. हमें नहीं पता था कि हम क्या कर रहे हैं. जब हमारे बच्चे हुए तब भी हमें नहीं पता था कि क्या करें. हमारे पा पैसा नहीं था. हम हॉस्पिटल तक के पैसे अफॉर्ड नहीं कर सकते थे. मैं पढ़ा-लिखा नहीं हूं, मैं अनपढ़ हूं. मैं कभी स्कूल ही नहीं गया. नर्सरी भी नहीं. मैं कभी स्कूल के अंदर ही नहीं गया. हमारे पास पैसे नहीं थे. मैं दुकानों पर काम करता था. मैंने मैकनिक के तौर पर काम किया. मैं साइनबोर्ड भी नहीं पढ़ सकता. लेकिन मुझे पता था कि मुझे एक्टर बनना है. मैं पढ़ नहीं सकता लेकिन याद तो कर सकता हूं.' 

इसके अलावा सुदेश लहरी ने कहा, 'मैं पैसे खर्च करने में विश्वास रखता हूं. एक समय था जब मेरे पास 5 घर थे मुंबई में.' बता दें कि रिपोर्ट्स हैं कि सुदेश लहरी 15 से 20 करोड़ की सम्पत्ति के मालिक हैं.

ये भी पढ़ें- 'सैयारा' से लगा अजय देवगन को डर! आधे कर दिए 'सन ऑफ सरदार 2' की टिकट के दाम

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow