गोविंदा और सुनीत आहूजा के तलाक रूमर्स पर एक्टर के मैनेजर ने तोड़ी चुप्पी, बोले- 'एक दो हफ्ते में खबर आ जाएगी'
पिछले हफ्ते गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के तलाक के रूमर्स फिर फैल गए थे. एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि एक्टर की पत्नी ने मुंबई की एक फैमिली कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी दी है. वहीं अभिनेता के मैनेजर ने अब इन रूमर्स की सच्चाई बताई है और इसे पुरानी खबर बताकर खारिज कर दिया है और कहा है कि वे अलग नहीं हो रहे हैं. गोविंदा के मैनेजर ने तलाक की खबर पर क्या कहा? गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने पीटीआई को बताया, "यह वही पुरानी खबर है जो छह-सात महीने पहले आई थी. सुनीता ने छह-सात महीने पहले तलाक की अर्जी दी थी, अब सब कुछ सुलझ रहा है. एक-दो हफ्ते में सबको खबर मिल जाएगी." उन्होंने आगे कहा, "पूरा परिवार गणेश चतुर्थी का त्योहार एक साथ मनाने वाला है, जिसकी तैयारियों में सुनीता बिजी हैं." वहीं गोविंदा के वकील ललित बिंदल ने भी इस खबर को खारिज करते हुए इसे "पुरानी खबर" बताया था. गोविंद और View this post on Instagram A post shared by Ssunita (@officialsunitaahuja) गोविंदा की शादी को लेकर अटकलेंइस साल फरवरी में तलाक की खबरें आने के बाद से ही इस जोड़े की 38 साल पुरानी शादी चर्चा में आ गई थी. उस समय भी गोविंदा के वकील ललित बिंदल ने कंफर्म किया था कि सुनीता ने "गलतफ़हमी" का हवाला देते हुए तलाक की अर्जी दी थी, जबकि अभिनेता के मैनजर ने इन अटकलों को खारिज कर दिया था और कहा था कि दोनों के बीच केवल गोविंदा के फ़िल्म प्रोजेक्ट को लेकर मतभेद थे. बता दें कि गोविंदा और सुनीता आहूजा ने 1987 से शादी की थी. इस जोड़े के दो बच्चे हैं, टीना और यशवर्धन आहूजा. 1990 के दशक के सबसे बड़े सितारों में से एक, गोविंदा आखिरी बार 2019 में रंगीला राजा में दिखाई दिए थे और 2024 में एकनाथ शिंदे की शिवसेना में शामिल होने के बाद से राजनीति में एक्टिव हैं. ये भी पढ़ें:-'वो आ रही है...', दो साल के इंतजार के बाद Naagin 7 की पहली झलक आई सामने, जानें- कब होगा एकता कपूर के शो का प्रीमियर?

पिछले हफ्ते गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के तलाक के रूमर्स फिर फैल गए थे. एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि एक्टर की पत्नी ने मुंबई की एक फैमिली कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी दी है. वहीं अभिनेता के मैनेजर ने अब इन रूमर्स की सच्चाई बताई है और इसे पुरानी खबर बताकर खारिज कर दिया है और कहा है कि वे अलग नहीं हो रहे हैं.
गोविंदा के मैनेजर ने तलाक की खबर पर क्या कहा?
- गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने पीटीआई को बताया, "यह वही पुरानी खबर है जो छह-सात महीने पहले आई थी.
- सुनीता ने छह-सात महीने पहले तलाक की अर्जी दी थी, अब सब कुछ सुलझ रहा है. एक-दो हफ्ते में सबको खबर मिल जाएगी."
- उन्होंने आगे कहा, "पूरा परिवार गणेश चतुर्थी का त्योहार एक साथ मनाने वाला है, जिसकी तैयारियों में सुनीता बिजी हैं."
- वहीं गोविंदा के वकील ललित बिंदल ने भी इस खबर को खारिज करते हुए इसे "पुरानी खबर" बताया था. गोविंद और
View this post on Instagram
गोविंदा की शादी को लेकर अटकलें
इस साल फरवरी में तलाक की खबरें आने के बाद से ही इस जोड़े की 38 साल पुरानी शादी चर्चा में आ गई थी. उस समय भी गोविंदा के वकील ललित बिंदल ने कंफर्म किया था कि सुनीता ने "गलतफ़हमी" का हवाला देते हुए तलाक की अर्जी दी थी, जबकि अभिनेता के मैनजर ने इन अटकलों को खारिज कर दिया था और कहा था कि दोनों के बीच केवल गोविंदा के फ़िल्म प्रोजेक्ट को लेकर मतभेद थे.
बता दें कि गोविंदा और सुनीता आहूजा ने 1987 से शादी की थी. इस जोड़े के दो बच्चे हैं, टीना और यशवर्धन आहूजा. 1990 के दशक के सबसे बड़े सितारों में से एक, गोविंदा आखिरी बार 2019 में रंगीला राजा में दिखाई दिए थे और 2024 में एकनाथ शिंदे की शिवसेना में शामिल होने के बाद से राजनीति में एक्टिव हैं.
ये भी पढ़ें:-'वो आ रही है...', दो साल के इंतजार के बाद Naagin 7 की पहली झलक आई सामने, जानें- कब होगा एकता कपूर के शो का प्रीमियर?
What's Your Reaction?






