क्या फाइनेंशियली स्ट्रगल कर रहे अनुपमा फेम गौरव खन्ना, बिग बॉस 19 में जाने की ये ही है वजह?

एक्टर गौरव खन्ना को शो अनुपमा के लिए जाना जाता है. इस शो में उन्होंने अनुज का रोल प्ले किया था. अनुज के रोल में गौरव खन्ना को बहुत ही पसंद किया गया. इसके बाद गौरव को सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में देखा गया और वो शो के विनर बने. अब गौरव खन्ना बिग बॉस 19 में नजर आएंगे. इस शो में उन्होंने एंट्री ले ली है. गौरव ने बताया कि आखिर उन्होंने ये शो क्यों किया है. बिग बॉस को लेकर क्या बोले गौरव खन्ना गौरव खन्ना ने कहा, 'मैं फाइनेंशियल स्टेबिलिटी के लिए ये शो नहीं कर रहा हूं. मैं ये जानने के लिए शो कर रहा हूं कि आखिर मैं किस तरह का इंसान हूं. एक्टर के तौर पर मुझे अपने अलग-अलग एक्सपीरियंस पसंद हैं. मैं बिग बॉस के अंदर कई तरह के कैरेक्टर्स से मिलूंगा. एक्टर के तौर पर मैं कितना कुछ सीख पाऊंगा. मैं अपनी जिंदगी में भी कई तरह के कैरेक्टर प्ले कर पाऊंगा. मेरे लिए ये उस तरह से अच्छी बात है.'           View this post on Instagram                       A post shared by Gaurav Khanna (@gauravkhannaofficial) आगे उन्होंने कहा, 'मैं फिनाले के बारे में नहीं सोच रहा हूं. मैं हर हफ्ते के बारे में सोच रहा हूं. क्योंकि हर हफ्ते शो बदल जाता है. हर वीकेंड शो में नई वॉर लेकर आता है. मुझे छोटे टारगेट अचीव करना पसंद हैं. फिनाले हर किसी कंटेस्टेंट्स का सपना होता है जो बिग बॉस आता है. मैं इससे इंकार नहीं कर रहा हूं.' बता दें कि बिग बॉस 24 अगस्त से प्रीमियर हो गया है. शो को सलमान खान होस्ट कर रहे हैं. शो में अशनूर कौर, अभिषेक बजाज, नतालिया, अमाल मलिक, कुनिका सदानंद, नेहल चुडासमा, जीशान कादरी, अवेज दरबार, नगमा, मिदुल तिवारी और बसीर अली जैसे स्टार्स नजर आ रहे हैं. ये भी पढ़ें- 'वो आ रही है...', दो साल के इंतजार के बाद Naagin 7 की पहली झलक आई सामने, जानें- कब होगा एकता कपूर के शो का प्रीमियर?

Aug 25, 2025 - 08:30
 0
क्या फाइनेंशियली स्ट्रगल कर रहे अनुपमा फेम गौरव खन्ना, बिग बॉस 19 में जाने की ये ही है वजह?

एक्टर गौरव खन्ना को शो अनुपमा के लिए जाना जाता है. इस शो में उन्होंने अनुज का रोल प्ले किया था. अनुज के रोल में गौरव खन्ना को बहुत ही पसंद किया गया. इसके बाद गौरव को सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में देखा गया और वो शो के विनर बने. अब गौरव खन्ना बिग बॉस 19 में नजर आएंगे. इस शो में उन्होंने एंट्री ले ली है. गौरव ने बताया कि आखिर उन्होंने ये शो क्यों किया है.

बिग बॉस को लेकर क्या बोले गौरव खन्ना

गौरव खन्ना ने कहा, 'मैं फाइनेंशियल स्टेबिलिटी के लिए ये शो नहीं कर रहा हूं. मैं ये जानने के लिए शो कर रहा हूं कि आखिर मैं किस तरह का इंसान हूं. एक्टर के तौर पर मुझे अपने अलग-अलग एक्सपीरियंस पसंद हैं. मैं बिग बॉस के अंदर कई तरह के कैरेक्टर्स से मिलूंगा. एक्टर के तौर पर मैं कितना कुछ सीख पाऊंगा. मैं अपनी जिंदगी में भी कई तरह के कैरेक्टर प्ले कर पाऊंगा. मेरे लिए ये उस तरह से अच्छी बात है.'

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Gaurav Khanna (@gauravkhannaofficial)

आगे उन्होंने कहा, 'मैं फिनाले के बारे में नहीं सोच रहा हूं. मैं हर हफ्ते के बारे में सोच रहा हूं. क्योंकि हर हफ्ते शो बदल जाता है. हर वीकेंड शो में नई वॉर लेकर आता है. मुझे छोटे टारगेट अचीव करना पसंद हैं. फिनाले हर किसी कंटेस्टेंट्स का सपना होता है जो बिग बॉस आता है. मैं इससे इंकार नहीं कर रहा हूं.'

बता दें कि बिग बॉस 24 अगस्त से प्रीमियर हो गया है. शो को सलमान खान होस्ट कर रहे हैं. शो में अशनूर कौर, अभिषेक बजाज, नतालिया, अमाल मलिक, कुनिका सदानंद, नेहल चुडासमा, जीशान कादरी, अवेज दरबार, नगमा, मिदुल तिवारी और बसीर अली जैसे स्टार्स नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- 'वो आ रही है...', दो साल के इंतजार के बाद Naagin 7 की पहली झलक आई सामने, जानें- कब होगा एकता कपूर के शो का प्रीमियर?

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow