कोर्टरूम ड्रामा देखना है पसंद, ओटीटी पर यहां देख डालें मलयालम की ये जबरदस्त फिल्में
मलयालम इंडस्ट्री की फिल्में अपने यूनिक कॉन्सेप्ट और स्टोरी के लिए काफी फेमस है. वहीं अब एक और दमदार फिल्म 'जानकी Vs स्टेट ऑफ केरल' 17 जुलाई को रिलीज होने वाली है. इस कोर्टरूम ड्रामा फिल्म को लेकर काफी कॉन्ट्रोवर्सी हुई पर अब जाकर ये ऑडियन्स के सामने आने वाली है. इस फिल्म को देखने से पहले आपको मलयालम में बनी इन कोर्टरूम लीगल फिल्मों को भी एक बार जरूर देखना चाहिए. निर्णयकम् (Nirnnayakam) फिल्म निर्णयकम् एक सीरियस और सेंसेटिव कोर्टरूम ड्रामा है. इस फिल्म में काफी हाई प्रोफाइल एंगल को दिखाया गया है, जिसमें एक लड़की की प्रोटेस्ट के चलते मौत हो जाती है. फिल्म का बेस ह्यूमन राइट्स को लेकर बनाया गया है. इस फिल्म को जल्द किसी ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा. नेरू (Neru) मलयालम में बनी कोर्टरूम फिल्म नेरू की स्टोरी में मूर्ति बनाने वाली एक ब्लाइंड लड़की सारा की है जो एक एक्सिडेंट में सेक्शुअल हैरेसमेंट होने के बाद जस्टिस पाने की गुहार लगाती है. इस फिल्म में एक्टर मोहनलाल ने एक वकील का रोल प्ले किए हैं जो 13 साल के बाद इस तरह के एक सीरियस कैरेक्टर के साथ वापसी किए हैं. इस फिल्म को आप जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं. महावीरयार (Mahaveeryar) फिल्म महावीरयार एक कोर्टरूम ड्रामा होने के साथ साइंस फिक्शनल वाली स्टोरी भी है. कहानी के लीड में एक रहस्यमयी साधु है जो टाइम ट्रैवल करता है. स्टोरी 18वीं सेंचुरी की एक औरत पर बेस्ड है जो जस्टिस की तलाश में आज की अदालत में पहुंच जाती है. ये फिल्म ओटीटी Sun NXT पर अवेलेबल है काक्षी: अम्मिनिपिल्ला (Kakshi: Amminippilla) काक्षी: अम्मिनिपिल्ला फिल्म एक हल्के फुल्के अंदाज में प्रेजेंट करने वाला एक फैमिली कोर्टरूम ड्रामा है, जिसमें तलाक और शादी से बचने वाली कोशिशों को दिखाया गया है. इस धमाकेदार फिल्म को आप Sun NXT के साथ MX प्लेयर, और वॉचो जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं. ना थान केस कोडु (Nna Thaan Case Kodu) फिल्म ना थान केस कोडु एक मजेदार पर गहरा मैसेज देने वाला एक कोर्टरूम ड्रामा है. कुंचाको बोबन की लीड रोल वाली ये फिल्म एक ऐसे आम आदमी की है जो ज्यूडिशियल सिस्टम में फैले भेदभाव और इनजस्टिस को चुनौती देता है. फिल्म को जियो हॉटस्टार पर वॉचआउट कर सकते हैं. अगर आप धमाकेदार फिल्म 'जानकी Vs स्टेट ऑफ केरल' को देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं, तो सच मानिए ये दमदार फिल्में आपके इस एक्साइमेंट के लेवल को और भी ज्यादा बढ़ा देंगी.

मलयालम इंडस्ट्री की फिल्में अपने यूनिक कॉन्सेप्ट और स्टोरी के लिए काफी फेमस है. वहीं अब एक और दमदार फिल्म 'जानकी Vs स्टेट ऑफ केरल' 17 जुलाई को रिलीज होने वाली है. इस कोर्टरूम ड्रामा फिल्म को लेकर काफी कॉन्ट्रोवर्सी हुई पर अब जाकर ये ऑडियन्स के सामने आने वाली है.
इस फिल्म को देखने से पहले आपको मलयालम में बनी इन कोर्टरूम लीगल फिल्मों को भी एक बार जरूर देखना चाहिए.
निर्णयकम् (Nirnnayakam)
फिल्म निर्णयकम् एक सीरियस और सेंसेटिव कोर्टरूम ड्रामा है. इस फिल्म में काफी हाई प्रोफाइल एंगल को दिखाया गया है, जिसमें एक लड़की की प्रोटेस्ट के चलते मौत हो जाती है. फिल्म का बेस ह्यूमन राइट्स को लेकर बनाया गया है. इस फिल्म को जल्द किसी ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा.
नेरू (Neru)
मलयालम में बनी कोर्टरूम फिल्म नेरू की स्टोरी में मूर्ति बनाने वाली एक ब्लाइंड लड़की सारा की है जो एक एक्सिडेंट में सेक्शुअल हैरेसमेंट होने के बाद जस्टिस पाने की गुहार लगाती है. इस फिल्म में एक्टर मोहनलाल ने एक वकील का रोल प्ले किए हैं जो 13 साल के बाद इस तरह के एक सीरियस कैरेक्टर के साथ वापसी किए हैं. इस फिल्म को आप जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
महावीरयार (Mahaveeryar)
फिल्म महावीरयार एक कोर्टरूम ड्रामा होने के साथ साइंस फिक्शनल वाली स्टोरी भी है. कहानी के लीड में एक रहस्यमयी साधु है जो टाइम ट्रैवल करता है. स्टोरी 18वीं सेंचुरी की एक औरत पर बेस्ड है जो जस्टिस की तलाश में आज की अदालत में पहुंच जाती है. ये फिल्म ओटीटी Sun NXT पर अवेलेबल है
काक्षी: अम्मिनिपिल्ला (Kakshi: Amminippilla)
काक्षी: अम्मिनिपिल्ला फिल्म एक हल्के फुल्के अंदाज में प्रेजेंट करने वाला एक फैमिली कोर्टरूम ड्रामा है, जिसमें तलाक और शादी से बचने वाली कोशिशों को दिखाया गया है. इस धमाकेदार फिल्म को आप Sun NXT के साथ MX प्लेयर, और वॉचो जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं.
ना थान केस कोडु (Nna Thaan Case Kodu)
फिल्म ना थान केस कोडु एक मजेदार पर गहरा मैसेज देने वाला एक कोर्टरूम ड्रामा है. कुंचाको बोबन की लीड रोल वाली ये फिल्म एक ऐसे आम आदमी की है जो ज्यूडिशियल सिस्टम में फैले भेदभाव और इनजस्टिस को चुनौती देता है. फिल्म को जियो हॉटस्टार पर वॉचआउट कर सकते हैं.
अगर आप धमाकेदार फिल्म 'जानकी Vs स्टेट ऑफ केरल' को देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं, तो सच मानिए ये दमदार फिल्में आपके इस एक्साइमेंट के लेवल को और भी ज्यादा बढ़ा देंगी.
What's Your Reaction?






