दिनेशलाल यादव निरहुआ की अपकमिंग फिल्म 'बलमा बड़ा नादान 2' का फर्स्ट लुक हुआ वायरल
भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ एक बार फिर अपने दर्शकों के दिलों पर छाने के लिए तैयार हैं. उनकी मच अवेटेड फिल्म ‘बलमा बड़ा नादान 2’ का धांसू फर्स्ट लुक रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. इस पोस्टर में निरहुआ सेहरे में सजे नजर आ रहे हैं, जो फिल्म की कहानी में शादी और रिश्तों से जुड़े रोचक मोड़ की ओर इशारा करता है. पोस्टर में उनका गंभीर और प्रभावशाली अंदाज दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ा रहा है. फिल्म का यह फर्स्ट लुक मैडज़ मूवीज और आलम ब्रदर्स प्रोडक्शन के बैनर तले पेश किया गया है, जिसे ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन और राजकुमार सिंह प्रस्तुत कर रहे हैं. इस फिल्म मे मनोरंजन के अलावा बहुत कुछ मिलेगा फिल्म को लेकर निरहुआ ने कहा कि यह सिर्फ एक मनोरंजक कहानी नहीं है, बल्कि इसमें भावनाओं, रिश्तों और समाज के बदलते नजरिए को भी दिखाया गया है. उन्होंने बताया कि पहले भाग को दर्शकों ने जिस तरह प्यार दिया, उसने टीम का हौसला बढ़ाया है और इस बार इसे और बड़े स्तर पर बनाया गया है. उनके अनुसार, फिल्म में दर्शकों को दमदार एक्शन, दिल को छू लेने वाले गाने और पारिवारिक ड्रामा का ऐसा मेल मिलेगा, जो उन्हें शुरू से अंत तक बांधे रखेगा. निरहुआ ने कहा कि पोस्टर में जो लुक दिख रहा है, वह फिल्म की कहानी के अहम मोड़ से जुड़ा है और दर्शक थिएटर में इसे देखकर जरूर चौंक जाएंगे. View this post on Instagram A post shared by Nirahua (@dineshlalyadav) जानिए फिल्म से जुड़े अन्य लोगो के बारे मे इस फिल्म का निर्देशन और कथा लेखन महमूद आलम ने किया है, जो भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान रखते हैं. निर्माता महमूद आलम और समीर आफताब ने इस फिल्म के निर्माण में कोई कमी नहीं छोड़ी है, जबकि सह-निर्माता मकसूद आलम, मंसूर आलम, सल्लाउद्दीन और साहेब हुसैन ने इसे मजबूती दी है. फिल्म के गीत प्यारे लाल यादव, विनय बिहारी और जाहिद अख्तर ने लिखे हैं, जबकि संगीत मधुकर आनंद का है, जिनके गीत और धुनें भोजपुरी दर्शकों के बीच पहले से ही बेहद लोकप्रिय हैं. फिल्म की स्क्रिप्ट एस. के. चौहान और महमूद आलम ने मिलकर तैयार की है, जबकि संवादों को दमदार अंदाज देने का काम संदीप कुशवाहा ने किया है. छायांकन सुनील अहेर का है, जो अपनी लाजवाब सिनेमैटोग्राफी के लिए जाने जाते हैं. एक्शन का जिम्मा दिलीप यादव के हाथों में है, वहीं संपादन गुल मोहम्मद अंसारी ने संभाला है. नृत्य डरेक्टिंग एम. के. गुप्ता (ज्वाय) ने किया है और कला निर्देशन नाजीर शेख का है, जिससे फिल्म का हर फ्रेम जीवंत नजर आता है. ट्रेलर एडिटिंग का जिम्मा विकास पवार ने संभाला है, जबकि एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर अजय सिंह मल्ल और आशीष दुबे हैं. फिल्म को मजबूत बनाने में को डायरेक्टर अमर गुप्ता, नटवर नागर, पियूष, शिवम और मोहित का भी योगदान है. पोस्ट प्रोडक्शन साहिल स्टूडियो में हुआ है और प्रचार की जिम्मेदारी रंजन सिन्हा ने संभाली है, जबकि डिजाइनर प्रशांत ने फिल्म के पोस्टर्स को आकर्षक रूप दिया है. कलाकारों की बात करें तो फिल्म में निरहुआ के साथ ऋचा दीक्षित, विजय महादेव गोस्वामी, पुष्पा वर्मा, संजय पांडेय, मनोज सिंह टाइगर, अनूप अरोड़ा, अंजली चौहान, कादिर शेख, रत्नेश वर्मावाल, नीलम पांडेय, जय प्रसाद, फारुख अंसारी, कलामुदिन, दिनेश लहरी और रवि राज जैसे दिग्गज और प्रतिभाशाली कलाकार नजर आएंगे.

भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ एक बार फिर अपने दर्शकों के दिलों पर छाने के लिए तैयार हैं. उनकी मच अवेटेड फिल्म ‘बलमा बड़ा नादान 2’ का धांसू फर्स्ट लुक रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है.
इस पोस्टर में निरहुआ सेहरे में सजे नजर आ रहे हैं, जो फिल्म की कहानी में शादी और रिश्तों से जुड़े रोचक मोड़ की ओर इशारा करता है. पोस्टर में उनका गंभीर और प्रभावशाली अंदाज दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ा रहा है. फिल्म का यह फर्स्ट लुक मैडज़ मूवीज और आलम ब्रदर्स प्रोडक्शन के बैनर तले पेश किया गया है, जिसे ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन और राजकुमार सिंह प्रस्तुत कर रहे हैं.
इस फिल्म मे मनोरंजन के अलावा बहुत कुछ मिलेगा
फिल्म को लेकर निरहुआ ने कहा कि यह सिर्फ एक मनोरंजक कहानी नहीं है, बल्कि इसमें भावनाओं, रिश्तों और समाज के बदलते नजरिए को भी दिखाया गया है. उन्होंने बताया कि पहले भाग को दर्शकों ने जिस तरह प्यार दिया, उसने टीम का हौसला बढ़ाया है और इस बार इसे और बड़े स्तर पर बनाया गया है.
उनके अनुसार, फिल्म में दर्शकों को दमदार एक्शन, दिल को छू लेने वाले गाने और पारिवारिक ड्रामा का ऐसा मेल मिलेगा, जो उन्हें शुरू से अंत तक बांधे रखेगा. निरहुआ ने कहा कि पोस्टर में जो लुक दिख रहा है, वह फिल्म की कहानी के अहम मोड़ से जुड़ा है और दर्शक थिएटर में इसे देखकर जरूर चौंक जाएंगे.
View this post on Instagram
जानिए फिल्म से जुड़े अन्य लोगो के बारे मे
इस फिल्म का निर्देशन और कथा लेखन महमूद आलम ने किया है, जो भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान रखते हैं. निर्माता महमूद आलम और समीर आफताब ने इस फिल्म के निर्माण में कोई कमी नहीं छोड़ी है, जबकि सह-निर्माता मकसूद आलम, मंसूर आलम, सल्लाउद्दीन और साहेब हुसैन ने इसे मजबूती दी है.
फिल्म के गीत प्यारे लाल यादव, विनय बिहारी और जाहिद अख्तर ने लिखे हैं, जबकि संगीत मधुकर आनंद का है, जिनके गीत और धुनें भोजपुरी दर्शकों के बीच पहले से ही बेहद लोकप्रिय हैं.
फिल्म की स्क्रिप्ट एस. के. चौहान और महमूद आलम ने मिलकर तैयार की है, जबकि संवादों को दमदार अंदाज देने का काम संदीप कुशवाहा ने किया है. छायांकन सुनील अहेर का है, जो अपनी लाजवाब सिनेमैटोग्राफी के लिए जाने जाते हैं.
एक्शन का जिम्मा दिलीप यादव के हाथों में है, वहीं संपादन गुल मोहम्मद अंसारी ने संभाला है. नृत्य डरेक्टिंग एम. के. गुप्ता (ज्वाय) ने किया है और कला निर्देशन नाजीर शेख का है, जिससे फिल्म का हर फ्रेम जीवंत नजर आता है.
ट्रेलर एडिटिंग का जिम्मा विकास पवार ने संभाला है, जबकि एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर अजय सिंह मल्ल और आशीष दुबे हैं. फिल्म को मजबूत बनाने में को डायरेक्टर अमर गुप्ता, नटवर नागर, पियूष, शिवम और मोहित का भी योगदान है.
पोस्ट प्रोडक्शन साहिल स्टूडियो में हुआ है और प्रचार की जिम्मेदारी रंजन सिन्हा ने संभाली है, जबकि डिजाइनर प्रशांत ने फिल्म के पोस्टर्स को आकर्षक रूप दिया है.
कलाकारों की बात करें तो फिल्म में निरहुआ के साथ ऋचा दीक्षित, विजय महादेव गोस्वामी, पुष्पा वर्मा, संजय पांडेय, मनोज सिंह टाइगर, अनूप अरोड़ा, अंजली चौहान, कादिर शेख, रत्नेश वर्मावाल, नीलम पांडेय, जय प्रसाद, फारुख अंसारी, कलामुदिन, दिनेश लहरी और रवि राज जैसे दिग्गज और प्रतिभाशाली कलाकार नजर आएंगे.
What's Your Reaction?






