कैंसर ट्रीटमेंट के बाद क्या टीवी पर कमबैक करने वाली हैं दीपिका कक्कड़? एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब
Dipika Kakar Comeback On TV: दीपिका कक्कड़ टीवी की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. हाल ही में अभिनेत्री की लिवर कैंसर की सर्जरी हुई है. फिलहाल दीपिका घर लौट आई हैं और रिकवर कर रही हैं और उनका आगे का ट्रीटमेंट भी जारी है. वे अपने डॉक्टरों से रेग्यूलरली अपनी हेल्थ को लेकर फॉलोअप ले रही हैं.इन सबके बीच एक्ट्रेस ने बीती शाम अपने यूट्यूब पर लाइव आकर फैंस से चिट चैट की और उनके कई सवालों के भी जवाब दिए. क्या टीवी पर कमबैक की तैयारी कर रही हैं दीपिका कक्कड़? वहीं लाइव के दौरान एक फैन ने दीपिका कक्कड़ से पूछा, "क्या आप टीवी पर कमबैक करने का प्लान कर रही हैं?" इस पर एक्ट्रेस ने जवाब दिया, "मुझे अच्छा लगेगा! क्योंकि मैंने अपने डॉक्टरों से भी पूछा है कि मैं कब काम कर सकती हूं. क्योंकि मेरा एक्चुअल प्लान यही था कि जब रुहान का फीडिंग छूट जाएगा, तब उसके बाद मैं प्लान करूंगी. फिर से फिट हो जाऊं और काम पर वापस आ जाऊ लेकिन ये सब हो गया, इस तरीके से होगा किसी ने नहीं सोचा था.” दीपिका ने आगे कहा कि ये टाइम उनकी हेल्थ के नजरिये से काफी क्रूशियल है. उन्होंने कहा, "क्योंकि मेरी बॉडी को टारगेट थेरेपी लेनी है, इसे अच्छी तरह से एक्सेप्ट करना है और एक बार वो हो जाए, तो वो मेरा नया 'नॉर्मल' होगा. तो न्यू नॉर्मल के साथ हर चीज़ मैं कर पाऊ, ऐसा होना चाहिए." शोएब इब्राहिम ने दीपिका कक्कड़ का हेल्थ अपडेट किया था शेयरइससे पहले दीपिका के पति और एक्टर शोएब इब्राहिम ने एक्ट्रेस का हेल्थ अपडेट दिया था. अपने व्लॉग में शोएब ने बताया था कि दीपिका का लिवर ट्यूमर बहुत अग्रेसिव है और इसके दोबारा होने का खतरा ज्यादा है. उन्होंने बताया था कि दीपिका को वेट ट्रेनिंग और योगा से बचने की सलाह दी गई है, जिसमें स्ट्रेचिंग शामिल है, साथ ही उन्हें ऑइली और फैट फूड से बचने के लिए भी कहा गया है, साथ ही बाहर के खाने की बजाय घर का बना खाना खाने की सलाह दी गई है. शोएब ने कहा था, "हमें लगा कि सर्जरी के बाद इलाज हो जाएगा.लेकिन अभी लंबा रास्ता तय करना है." सौभाग्य से, मौजूदा स्कैन में दीपिका के शरीर में कैंसर सेल्स नहीं दिख रही हैं. हालांकि, बायोप्सी रिपोर्ट से पता चला है कि ट्यूमर पहले से सोचे गए से कहीं ज्यादा अग्रेसिव था. दीपिका कक्कड़ आखिरी बार मास्टरशेफ में आई थीं नजरप्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो दीपिका को आखिरी बार सेलिब्रिटी मास्टरशेफ इंडिया के पहले सीजन में देखा गया था. इस शो से उन्होंने पांच साल के गैप के बाद टीवी पर कमबैक किया था. हालांकि, उन्हें अपने हेल्थ इश्यू की वजह से शो को बीच में ही छोड़ना पड़ा था. ये भी पढ़ें:-कौन हैं बेबी डॉल अर्चिता फुकन? असम की इन्फ्लूएंसर की Viral वीडियो ने मचा दिया है बवाल

Dipika Kakar Comeback On TV: दीपिका कक्कड़ टीवी की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. हाल ही में अभिनेत्री की लिवर कैंसर की सर्जरी हुई है. फिलहाल दीपिका घर लौट आई हैं और रिकवर कर रही हैं और उनका आगे का ट्रीटमेंट भी जारी है. वे अपने डॉक्टरों से रेग्यूलरली अपनी हेल्थ को लेकर फॉलोअप ले रही हैं.इन सबके बीच एक्ट्रेस ने बीती शाम अपने यूट्यूब पर लाइव आकर फैंस से चिट चैट की और उनके कई सवालों के भी जवाब दिए.
क्या टीवी पर कमबैक की तैयारी कर रही हैं दीपिका कक्कड़?
वहीं लाइव के दौरान एक फैन ने दीपिका कक्कड़ से पूछा, "क्या आप टीवी पर कमबैक करने का प्लान कर रही हैं?" इस पर एक्ट्रेस ने जवाब दिया, "मुझे अच्छा लगेगा! क्योंकि मैंने अपने डॉक्टरों से भी पूछा है कि मैं कब काम कर सकती हूं. क्योंकि मेरा एक्चुअल प्लान यही था कि जब रुहान का फीडिंग छूट जाएगा, तब उसके बाद मैं प्लान करूंगी. फिर से फिट हो जाऊं और काम पर वापस आ जाऊ लेकिन ये सब हो गया, इस तरीके से होगा किसी ने नहीं सोचा था.”
दीपिका ने आगे कहा कि ये टाइम उनकी हेल्थ के नजरिये से काफी क्रूशियल है. उन्होंने कहा, "क्योंकि मेरी बॉडी को टारगेट थेरेपी लेनी है, इसे अच्छी तरह से एक्सेप्ट करना है और एक बार वो हो जाए, तो वो मेरा नया 'नॉर्मल' होगा. तो न्यू नॉर्मल के साथ हर चीज़ मैं कर पाऊ, ऐसा होना चाहिए."
शोएब इब्राहिम ने दीपिका कक्कड़ का हेल्थ अपडेट किया था शेयर
इससे पहले दीपिका के पति और एक्टर शोएब इब्राहिम ने एक्ट्रेस का हेल्थ अपडेट दिया था. अपने व्लॉग में शोएब ने बताया था कि दीपिका का लिवर ट्यूमर बहुत अग्रेसिव है और इसके दोबारा होने का खतरा ज्यादा है. उन्होंने बताया था कि दीपिका को वेट ट्रेनिंग और योगा से बचने की सलाह दी गई है, जिसमें स्ट्रेचिंग शामिल है, साथ ही उन्हें ऑइली और फैट फूड से बचने के लिए भी कहा गया है, साथ ही बाहर के खाने की बजाय घर का बना खाना खाने की सलाह दी गई है.
शोएब ने कहा था, "हमें लगा कि सर्जरी के बाद इलाज हो जाएगा.लेकिन अभी लंबा रास्ता तय करना है." सौभाग्य से, मौजूदा स्कैन में दीपिका के शरीर में कैंसर सेल्स नहीं दिख रही हैं. हालांकि, बायोप्सी रिपोर्ट से पता चला है कि ट्यूमर पहले से सोचे गए से कहीं ज्यादा अग्रेसिव था.
दीपिका कक्कड़ आखिरी बार मास्टरशेफ में आई थीं नजर
प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो दीपिका को आखिरी बार सेलिब्रिटी मास्टरशेफ इंडिया के पहले सीजन में देखा गया था. इस शो से उन्होंने पांच साल के गैप के बाद टीवी पर कमबैक किया था. हालांकि, उन्हें अपने हेल्थ इश्यू की वजह से शो को बीच में ही छोड़ना पड़ा था.
ये भी पढ़ें:-कौन हैं बेबी डॉल अर्चिता फुकन? असम की इन्फ्लूएंसर की Viral वीडियो ने मचा दिया है बवाल
What's Your Reaction?






