जन्नत के एक्स बॉयफ्रेंड मिस्टर फैजू या एल्विश यादव, जानिए कौन हैं ज्यादा अमीर

बॉलीवुड और टीवी में नाम कमाने के लिए एक्टर्स को दिन-रात कड़ी मेहनत करनी पड़ती है, लेकिन आज हम आपको जिनसे मिलवा रहे हैं. वो सोशल मीडिया के जरिए ग्लैमर वर्ल्ड में आए हैं और अपने डैशिंग लुक से सबका दिल जीत लिया. बात कर रहे हैं एल्विश यादव और मिस्टर की. इनमें से एक कभी टिकटॉक पर तो दूसरा यूट्यूब पर वीडियो बनाता था, लेकिन आज दोनों टीवी की दुनिया के फेमस चेहरे हैं. चलिए जानते हैं कि दोनों में से अमीरी में कौन आगे हैं... कितनी है एल्विश यादव की नेटवर्थ? एल्विश यादव आज सिर्फ यूट्यूब ही नहीं टीवी पर भी अपनी तगड़ी पहचान बना चुके हैं. एल्विश को रिएलिटी शोज का किंग भी कहा जाता है. जो ‘बिग बॉस ओटीटी’ और ‘रोडीज’ जैसे कई शो की ट्रॉफी अपने नाम कर चुके हैं. इसके अलावा एल्विश कई म्यूजिक वीडियो में अपनी एक्टिंग का हुनर भी दिखा चुके हैं. हाल ही में वो टीवी शो ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ में नजर आए थे. इसके लिए उन्होंने तगड़ी फीस वसूल की थी.           View this post on Instagram                       A post shared by Elvish Raosahab (@elvish_yadav) एल्विश यादव की लग्जरी लाइफ की बात करें तो उनके पास गुरुग्राम में एक आलीशान घर है. ये एक 16-बीएचके बंगला है. जिसकी कीमत 10 करोड़ बताई जाती है. इसके अलावा एल्विश का एक दुबई में भी घर है. एल्विश के पास कई लग्जरी गाड़ियों का भी कलेक्शन है. इसमें Porsche 718 Boxster, Mercedes-Benz G-Wagon, Audi A6, Toyota Fortuner, और Hyundai Verna शामिल है. नेटवर्थ की बात करें तो financial express की एक रिपोर्ट के अनुसार एल्विश यादव आज अपने दम पर 50 करोड़ की संपत्ति जमा कर चुके हैं. मिस्टर फैजू की नेटवर्थ कितनी है? मिस्टर फैजू यानि फैजल शेख एक फेमस एक्टर, मॉडल और इन्फ्लुएंसर हैं. उनका करियर टिकटॉक से शुरू हुआ था. जहां वो कुछ सेकेंड्स की वीडियो बनाते थे. फिर उनकी एक वीडियो वायरल हुई और उन्हें ग्लैमर वर्ल्ड में एंट्री मिल गई. टीवी पर कदम रखने के बाद फैजू "खतरों के खिलाड़ी" और "सेलिब्रिटी मास्टरशेफ इंडिया" जैसे रियलिटी शो में नजर आए.  अब वो ओटीटी पर भी कदम रख चुके हैं. उन्होंने "बैंग बैंग" सीरीज़ बनाई है.           View this post on Instagram                       A post shared by FAISAL SHAIKH (@mr_faisu_07) मिस्टर फैजू टीवी पर काम करने के लिए लाखों की फीस वसूलते हैं. उन्होंने "सेलिब्रिटी मास्टरशेफ इंडिया" के लिए वीकली 2 लाख रुपए चार्ज किए थे. कभी चॉल में रहने वाले फैजू का आज मुंबई में एक आलीशान घर है. उनके कार कलेक्शन में बीएमडब्लू, एक जगुआर और एक रेंज रोवर जैसी गाड़ियां शामिल है. कोईमोई एक रिपोर्ट के अनुसार फैजू की नेटवर्थ करीब 25 करोड़ रुपए है. ये भी पढ़ें - ‘रामायण’ की ‘शूर्पणखा’ की 10 तस्वीरें: स्टाइल और खूबसूरती देखकर आप भी खो बैठेंगे होश    

Sep 13, 2025 - 16:30
 0
जन्नत के एक्स बॉयफ्रेंड मिस्टर फैजू या एल्विश यादव, जानिए कौन हैं ज्यादा अमीर

बॉलीवुड और टीवी में नाम कमाने के लिए एक्टर्स को दिन-रात कड़ी मेहनत करनी पड़ती है, लेकिन आज हम आपको जिनसे मिलवा रहे हैं. वो सोशल मीडिया के जरिए ग्लैमर वर्ल्ड में आए हैं और अपने डैशिंग लुक से सबका दिल जीत लिया. बात कर रहे हैं एल्विश यादव और मिस्टर की. इनमें से एक कभी टिकटॉक पर तो दूसरा यूट्यूब पर वीडियो बनाता था, लेकिन आज दोनों टीवी की दुनिया के फेमस चेहरे हैं. चलिए जानते हैं कि दोनों में से अमीरी में कौन आगे हैं...

कितनी है एल्विश यादव की नेटवर्थ?

एल्विश यादव आज सिर्फ यूट्यूब ही नहीं टीवी पर भी अपनी तगड़ी पहचान बना चुके हैं. एल्विश को रिएलिटी शोज का किंग भी कहा जाता है. जो ‘बिग बॉस ओटीटी’ और ‘रोडीज’ जैसे कई शो की ट्रॉफी अपने नाम कर चुके हैं. इसके अलावा एल्विश कई म्यूजिक वीडियो में अपनी एक्टिंग का हुनर भी दिखा चुके हैं. हाल ही में वो टीवी शो ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ में नजर आए थे. इसके लिए उन्होंने तगड़ी फीस वसूल की थी.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Elvish Raosahab (@elvish_yadav)

  • एल्विश यादव की लग्जरी लाइफ की बात करें तो उनके पास गुरुग्राम में एक आलीशान घर है. ये एक 16-बीएचके बंगला है. जिसकी कीमत 10 करोड़ बताई जाती है. इसके अलावा एल्विश का एक दुबई में भी घर है.
  • एल्विश के पास कई लग्जरी गाड़ियों का भी कलेक्शन है. इसमें Porsche 718 Boxster, Mercedes-Benz G-Wagon, Audi A6, Toyota Fortuner, और Hyundai Verna शामिल है.
  • नेटवर्थ की बात करें तो financial express की एक रिपोर्ट के अनुसार एल्विश यादव आज अपने दम पर 50 करोड़ की संपत्ति जमा कर चुके हैं.

मिस्टर फैजू की नेटवर्थ कितनी है?

मिस्टर फैजू यानि फैजल शेख एक फेमस एक्टर, मॉडल और इन्फ्लुएंसर हैं. उनका करियर टिकटॉक से शुरू हुआ था. जहां वो कुछ सेकेंड्स की वीडियो बनाते थे. फिर उनकी एक वीडियो वायरल हुई और उन्हें ग्लैमर वर्ल्ड में एंट्री मिल गई. टीवी पर कदम रखने के बाद फैजू "खतरों के खिलाड़ी" और "सेलिब्रिटी मास्टरशेफ इंडिया" जैसे रियलिटी शो में नजर आए.  अब वो ओटीटी पर भी कदम रख चुके हैं. उन्होंने "बैंग बैंग" सीरीज़ बनाई है.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by FAISAL SHAIKH (@mr_faisu_07)

  • मिस्टर फैजू टीवी पर काम करने के लिए लाखों की फीस वसूलते हैं. उन्होंने "सेलिब्रिटी मास्टरशेफ इंडिया" के लिए वीकली 2 लाख रुपए चार्ज किए थे.
  • कभी चॉल में रहने वाले फैजू का आज मुंबई में एक आलीशान घर है. उनके कार कलेक्शन में बीएमडब्लू, एक जगुआर और एक रेंज रोवर जैसी गाड़ियां शामिल है.
  • कोईमोई एक रिपोर्ट के अनुसार फैजू की नेटवर्थ करीब 25 करोड़ रुपए है.

ये भी पढ़ें -

‘रामायण’ की ‘शूर्पणखा’ की 10 तस्वीरें: स्टाइल और खूबसूरती देखकर आप भी खो बैठेंगे होश

 

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow